Shuru
Apke Nagar Ki App…
Salim Khan
More news from Gumla and nearby areas
- सिसई : *सिसई प्रखण्ड के पोटरो गांव में योग शिविर के पांचवे और अंतिम दिन; ध्यान व योग साधना के साथ हुआ समापन, साधकों के बीच कई प्रकार के औषधीय पौधों का किया गया वितरण* सिसई (गुमला)। भदौली पंचायत अंतर्गत पोटरो भंडार टोली में पांच दिनी योग शिविर के अंतिम दिन विभिन्न आसनों द्वारा कराया गया योगाभ्यास। पतंजलि योग समिति के प्रखण्ड योग प्रचारक सह योग गुरु गजराज महतो के सानिध्य में सभी ग्रामीणों ने योग किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर सपरिवार योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास करने की बातें कही। शिविर के अंतिम सत्र में प्रतिदिन की तरह ध्यान मुद्रा में बैठने की विधि बताई गई और कहा गया कि सुबह दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर इस मुद्रा में बैठने से मन संयमित व एकाग्रचित होता है ध्यान शक्ति का विकास होता है। नकारात्मक विचार दूर होते हैं और स्मरण शक्ति का विकास होता है। योग गुरु जी ने पुनः सभी जीवनदायिनी प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए सभी योग साधकों से कहा कि आपके अंदर के प्राण शक्ति को विकसित करने का उत्तम व सरल माध्यम है, ये प्राणायाम इनके निरंतर अभ्यास से तन मन की शुद्धि होती है तन के सभी नस- नाड़ियां सक्रिय रहती हैं जिससे कभी भी ब्रेन स्ट्रोक, पैरालाइसिस (लकवा) जैसे असाध्य रोग नहीं होते हैं साथ ही शरीर से वात, पित्त, कफ का नाश होता है जिसके कारण हमें कोई भी रोग जल्दी नहीं होते हैं हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है आगे बैठकर करने वाले आसनों में मुख्यतः वज्रासन, मंडुकासन,शशकासन, वक्रासन, अर्द्धमक्षिंद्रासन का अभ्यास कराया गया जिससे सुगर, बीपी जैसी असाध्य बीमारी से निजात मिलता है। मन की शुद्धि एवं प्रभु शरणागति के लिए योग भजन कराया गया और फिर पीठ के बल लेटकर श्वासन का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि इस आसान को हमें सप्ताह या फिर 15 दिनों के अंतराल में अवश्य करना चाहिए ताकि इस अभ्यास से शरीर के सभी अंगों में सक्रियता बनी रहे। संयमित मन के साथ गहरी नींद भी आती है और अपने आप से साक्षात्कार हो जाती है। शिविर के समापन पर सभी योग साधकों के बीच औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वितरण किया गया। साथ ही इनके सेवन विधि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इनमें गिलोय, जिसे गुडुची व अमृता के नाम से भी जाना जाता है,पुनर्नवा जिसे स्थानीय भाषा में (खपड़ा साग) कहा जाता है, तुलसी एवं पत्थर चटा पौधा शामिल हैं तुलसी पौधा का वितरण करते हुए पूजनीय एवं इसके औषधीय गुणों को बताया और सभी साधकों से कहा कि तुलसी के पवित्र पौधे को अपने अपने आंगन में जरूर लगाएं। योग शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों ने योग को अपनाकर निरोगी व आनंदमय जीवन जीने का संकल्प को दोहराया। शिविर में कृष्णा कुमार साहु, ओमप्रकाश साहु, शिवपूजन साहु, संदीप साहु, सत्यम साहु कमलेश साहु, अर्जुन उरांव, रीता देवी, दीपा अनुराधा कुमारी, मालती कुमारी, छोटी कुमारी, लालधर साहु, महावीर साहु, रामेश्वर साहु, राजू साहु सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।4
- Post by Seema Kumari1
- ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की अहम बैठक संपन्न ___ गरीब, शोषित और असहाय वर्ग की निःस्वार्थ सेवा के लिए संकल्प दोहराया ____ हजारीबाग। ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हजारीबाग शहर स्थित पूजा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के उद्देश्यों, कार्यों और भावी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राजा मोहम्मद ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन गरीब, शोषित, पीड़ित एवं असहाय वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक संस्था से लगभग 400 लोग जुड़ चुके हैं। संस्था का केंद्रीय कार्यालय हजारीबाग शहर के नवाबगंज, लक्ष्मी पेट्रोल पंप के सामने स्थित झील टावर के पांचवीं मंजिल पर है, जहां आम लोग आकर संस्था की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ सकते हैं। संस्था के सचिव आशीष चंदन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, मजदूरों के पलायन को रोकना, बेरोजगार युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना संस्था का अहम मकसद है। वहीं उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना ही संस्था का मूल लक्ष्य है। कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण करना भी ऑलवेज ग्रुप फाउंडेशन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने को संस्था की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं वस्त्र उपलब्ध कराना तथा सस्ते दर पर खाद्यान्न मुहैया कराना संस्था के प्रमुख कार्यों में शामिल है। संस्था से जुड़े सदस्य सह जन कल्याण हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार मेहता ने बताया कि जो लोग ऑलवेज फाउंडेशन संस्था से जुड़े हैं उन लोगों को हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा और पैथोलॉजी जांच जो लाइफ केयर पैथोलॉजी में किया जाएगा सभी पर 25% की डिस्काउंट की सुविधा दी जाएगी ताकि उन लोगों की इलाज में सहायता मुहैया कराया जाए। इस मौके पर अजय कुमार सिन्हा, नईम राही, इम्तियाज हसन विक्की, निसार अहमद, खलील अंसारी जमाल अहमद हीरो, सरफराज अहमद, मोहम्मद मुर्तजा, कमरूजमां, मोकीम खान, शमीम खान, मोहम्मद फैज, श्वेता दुबे, निक्की सिन्हा, राखी, शबनम, परवीन, शमा सितारा, फरजाना खुशबू, रेहाना, मंजू सहित अन्य शामिल थे। 👇 https://youtu.be/AKcu_DxE7E4?si=Ha_WAHTAlEj5IQwb1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- खमरिया गांव में सफेद उल्लू को गरुड़ मान लोगों ने किया भजन-कीर्तन @coalcitynewz #coalcitynewz #वायरल #ViralNews #Trending #BreakingNews #SocialMedia #ViralVideo #ViralPost #TodayTrending #IndiaViral #NewsUpdate1
- गुमला। जय श्रीराम के जयकारे से गूंजता रहा शहर, विहिप और बजरंग दल के द्वारा निकाली गई भव्य शौर्य यात्रा2
- बेड़े थाना क्षेत्र के कैसा गांव निवासी सादिक राय का एक्सीडेंट हो गया है जो कुकर ताला चाबी बनाने वाला मिस्त्री है जिसका लमकाना मोड़ के पास एकलव्य विद्यालय के पास घटना घटी है ट्रक के चपेट में आने से स्पॉट डेथ हो गया है ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है यह घटना रांची गुमला हाईवे पर एकलव्य विद्यालय हाठु के पास में हुआ है1
- Post by Seema Kumari1
- कार्मेल विद्यालय में 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारीबाग। कार्मेल विद्यालय परिसर में शनिवार को 65वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कार्मेल बैंड की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि तन्वी (विशेष न्यायाधीश, हजारीबाग), विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रंजन (प्राथमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड) तथा आकाश कुमार (जिला शिक्षा अधीक्षक, हजारीबाग) का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तन्वी द्वारा ध्वजारोहन एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन और एकता का संदेश दिया। विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्राइमरी एवं हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं खेल प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सि. सविथा मेरी ए.सी. ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर सि. एम. वल्सा ए.सी., उप प्रधानाचार्या सि. सोफिया मेरी ए.सी., सि. अल्बेला, सि. रेणु, सि. हर्षित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में झारखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार रंजन एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार ने उपस्थित होकर समारोह का विधिवत समापन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा तथा कार्मेल विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 👇👇 https://youtu.be/1TQdKcib8cI?si=yPOo3-hpJHkCE9JV1