मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट जब महाकाली के मंदिर की पहाड़ी से निकल पड़ी ज्वाला आश्चर्य में ग्रामीण बैतूल मध्यप्रदेश जिला मुख्यालय से 14किलोमीटर दूर खेड़ी परतवाड़ा मार्ग पर खेड़ी से तीन किलोमीटर दूर मां काली के प्राचीन मंदिर के पीछे आज दोपहर अचानक ताप्ती नदी से जल भरकर आ रहे कावड़ियों को ने मां काली के मंदिर के पीछे पहाड़ी की दरार से आग की लपटे निकलते देखा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा उन्होंने खेड़ी बस स्टैंड पर यह घटना के विषय में बताया तो ग्रामीणों को झूठ लगा लेकिन जब मंदिर की पीछे घटना स्थल पर जाकर देखा तो होश उड़ गए वाकई पहाड़ी की दरारों से आग की लपट निकल रही थी हमने इस विषय में सैंटिक्स माइनिंग अधिकारी को घटना के विषय में बताया तो उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जाकर ही कुछ कहा जा सकता है आग किस वजह से निकल रही है फिर।भी उन्होंने आशंका जताई कि फास्फोरस जैसा कोई पदार्थ हो सकता है।लेकिन जांच के बाद क्लियर होगा वही लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देख रहे है आखिर यह ज्वाला किस बात की है
मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट जब महाकाली के मंदिर की पहाड़ी से निकल पड़ी ज्वाला आश्चर्य में ग्रामीण बैतूल मध्यप्रदेश जिला मुख्यालय से 14किलोमीटर दूर खेड़ी परतवाड़ा मार्ग पर खेड़ी से तीन किलोमीटर दूर मां काली के प्राचीन मंदिर के पीछे आज दोपहर अचानक ताप्ती नदी से जल भरकर आ रहे कावड़ियों को ने मां काली के मंदिर के पीछे पहाड़ी की दरार से आग की लपटे निकलते देखा तो उनके आश्चर्य का ठिकाना न रहा उन्होंने खेड़ी बस स्टैंड पर यह घटना के विषय में बताया तो ग्रामीणों को झूठ लगा लेकिन जब मंदिर की पीछे घटना स्थल पर जाकर देखा तो होश उड़ गए वाकई पहाड़ी की दरारों से आग की लपट निकल रही थी हमने इस विषय में सैंटिक्स माइनिंग अधिकारी को घटना के विषय में बताया तो उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर जाकर ही कुछ कहा जा सकता है आग किस वजह से निकल रही है फिर।भी उन्होंने आशंका जताई कि फास्फोरस जैसा कोई पदार्थ हो सकता है।लेकिन जांच के बाद क्लियर होगा वही लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देख रहे है आखिर यह ज्वाला किस बात की है
- Pooja PoojaBhainsdehi, Betul👏on 7 August
- PPRATIKBetul, Madhya Pradesh🙏on 5 August
- VSVijay sahuBetul, Madhya Pradesh🙏on 1 August
- Prem NarayanKanpur, Kanpur Nagar😤on 1 August
- झारखंड कीब्रोकिंग न्यूज़ अभी अभी आम आए है कि कही मझारदानी ढेर सारी लेट है और उनका कुछ इस प्रकार से उपयोग कर है1
- जिला बैतूल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर में बीच सड़क खड़े वाहनों से आवागमन में हो रही परेशानी के चलते चालानी कार्यवाही की गई मुलताई थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार द्वारा शहर के मध्य से चलने वाले बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई l जिससे बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मच गया lथाना प्रभारी द्वारा कृषि उपयोग में आने वाले बड़े-बड़े थ्रेसरों को हार्वेस्टरों को नाका नंबर 1 से पकड़कर लाया गया एवं चालानी कार्रवाई की गई l थाना प्रभारी का कहना है की बड़े वाहनों की आवागमन पर सुबह 6:00 से रात के 9:00 तक पाबंदी लगाई गई है जिसका प्रचार प्रसार हेतु एल ई डी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलाया जा रहा है lउसके बाद भी बड़े वाहन निरंतर मध्य शहर से गुजरते रहते है l जिससे नगर के मध्य में हर दस मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है l नगर वासियों का कहना है इस तरह की बड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने से शहर के बीच आवागमन की सुविधा अच्छे से रहेगी एवं जाम की स्थिति नहीं बनेगीl आज थाना प्रभारी द्वारा की गई चालानी कार्यवाही से नगर वासी प्रसन्नचित नजर आएlइस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने आज शाम 6:00 बजे से नागपुर नाके से लेकर बस स्टैंड तक बड़े वाहनों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गईl एवम चालान काटे गए l इसी तरह अगर पुलिस द्वारा प्रतिदिन नगर के मध्य गुजरते हुए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई तो शहर के मध्य से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर अंकुश लगेगा एवं ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा l लगता है मुलताई के नगर वासियों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से जल्दी छुटकारा मिल जाएगा l पुलिस विभाग की ये कार्यवाही वाकई काबिले तारीफ है l नगर वासियों को इस कार्य के लिए हर संभव पुलिस की सहायता करनी चाहिए lताकि मुल्ताई आवागमन की सुविधा सुचारु रूप से बनी रहे l क्योंकि जब तक नगरवासी इस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग नहीं करेंगे lतब तक नगर के बीच के सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल नहीं सकती l लेकिन जब से नवागत थाना प्रभारी ने मुलताई थाने की कमान संभाली है l तब से ट्रॉफीक व्यवस्था काफी हद तक चुस्त दुरुस्त नजर आई।1
- वीर सावरकर का संघर्ष ही शिक्षा बोले शाह, राहुल बोले हमने संसद में धज्जियां उड़ा दीं वो गाली पर उतर आए, वंदे मातरम से जो लोग भागते थे आज वंदे मातरम गा रहे हैं बोले अखिलेश, ओवैसी ने की उर्दू और अरबी के लिए विश्वविद्यालय बनाने की मांग, तेज प्रताप लड़ेंगे बंगाल व, यूपी चुनाव और दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी कोर्ट में पेश... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर...1
- नर्मदा पुरम पुलिस की सबसे उत्तम पहल1
- Post by Dk Gadwal4
- पूर्व मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई बड़ी की है ।1
- Post by Thakur sab1
- उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज़ देखिए डॉक्टरों की व्यवस्त किस प्रकार मरीज की व्यवस्था होती हैं ऐम्बुलेंस के पीछे पीछे चली जा रही हैं1