प्रकृति से छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दुनिया का नष्ट होना सुनिश्चित विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन अखिल विश्व सत्य सनातन संघ ने सभी से आह्वान किया कि,प्रकृति के साथ छेड़छाड़ पहाड़ों में खनन,वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण मानव के मस्तिष्क में अपने स्वार्थ के लिए, प्रकृति से लाभ लेना आदि नकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड में अधिक मात्रा में व्याप्त हो चुकी है,परिणाम स्वरूप प्रकृति जल प्रलय,अग्नि प्रलय, वायु प्रलय समुद्र में बेहद उफान,पहाड़ों का गिरना,एवं बीमारियों का फैलना दुनिया में वर्चस्व की लड़ाई के लिए हर देश दूसरे देश से लड़ने के लिए तैयार होना,यहा सब प्रकृति की ओर से परिणाम स्वरूप किया जा रहा है,वहीं अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया ने बताया कि,चार प्रकार के लोग हैं, जैसे धर्म के ठेकेदार,सफेद पोस्, ब्यूरोक्रेट्स,तथा बड़े उद्योगपति,99 प्रतिशत नेगेटिव है, इन्हीं के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,यहा सब प्रकृति की ओर से परिणाम स्वरूप किया जा रहा है,वैज्ञानिक दृष्टि से नहीं प्रकृति के सिद्धांत वैज्ञानिक आज तक नहीं समझ पाए सिर्फ अनुमान ही लगाया है,आत्म साक्षात्कार,या परम शक्तियों से जुड़े हुए हैं, आध्यात्मिक संतों का यह अनुमान है की,बहुत शीघ्र पृथ्वी पर भूचाल आने वाला है,जिसको संभालना असंभव है,बरमूडा ट्रायंगल जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक ऐसा क्षेत्र है,जो लगभग 22 किलोमीटर का है,उसे क्षेत्र के ऊपर से कोई भी वायुयान निकलता है तो उसको वह चुंबकीय शक्ति से खींच लेता है,और उसका कुछ पता ही नहीं चलता, इसको शैतान का त्रिभुज भी कहा जाता है,इसकी चर्चा इसलिए की क्योंकि ध्यान योगियों के द्वारा देखा गया कि,दूसरे ब्रह्मांड से महान आत्माए वहां आती है,और प्रकृति का प्रत्येक प्लान वहीं पर बनाते हैं
प्रकृति से छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दुनिया का नष्ट होना सुनिश्चित विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन अखिल विश्व सत्य सनातन संघ ने सभी से आह्वान किया कि,प्रकृति के साथ छेड़छाड़ पहाड़ों में खनन,वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण मानव के मस्तिष्क में अपने स्वार्थ के लिए, प्रकृति से लाभ लेना आदि नकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड में अधिक मात्रा में व्याप्त हो चुकी है,परिणाम स्वरूप प्रकृति जल प्रलय,अग्नि प्रलय, वायु प्रलय समुद्र में बेहद उफान,पहाड़ों का गिरना,एवं बीमारियों का फैलना दुनिया में वर्चस्व की लड़ाई के लिए हर देश दूसरे देश से लड़ने के लिए तैयार होना,यहा सब प्रकृति की ओर से परिणाम स्वरूप किया जा रहा है,वहीं अखिल विश्व सत्य सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित भदोरिया ने बताया कि,चार प्रकार के लोग हैं, जैसे धर्म के ठेकेदार,सफेद पोस्, ब्यूरोक्रेट्स,तथा बड़े उद्योगपति,99 प्रतिशत नेगेटिव है, इन्हीं के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,यहा सब प्रकृति की ओर से परिणाम स्वरूप किया जा रहा है,वैज्ञानिक दृष्टि से नहीं प्रकृति के सिद्धांत वैज्ञानिक आज तक नहीं समझ पाए सिर्फ अनुमान ही लगाया है,आत्म साक्षात्कार,या परम शक्तियों से जुड़े हुए हैं, आध्यात्मिक संतों का यह अनुमान है की,बहुत शीघ्र पृथ्वी पर भूचाल आने वाला है,जिसको संभालना असंभव है,बरमूडा ट्रायंगल जो उत्तरी अटलांटिक महासागर में एक ऐसा क्षेत्र है,जो लगभग 22 किलोमीटर का है,उसे क्षेत्र के ऊपर से कोई भी वायुयान निकलता है तो उसको वह चुंबकीय शक्ति से खींच लेता है,और उसका कुछ पता ही नहीं चलता, इसको शैतान का त्रिभुज भी कहा जाता है,इसकी चर्चा इसलिए की क्योंकि ध्यान योगियों के द्वारा देखा गया कि,दूसरे ब्रह्मांड से महान आत्माए वहां आती है,और प्रकृति का प्रत्येक प्लान वहीं पर बनाते हैं
- बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- कुमेरसिंह ठाकुर मिट्ठूपूरा सरकार द्वारा श्रवण कराई जारही श्रीमद्भागवत गीता मे पूर्व विधायक रुगनाथ सिंह मालवीय ने कथा श्रवण कर अपने पैरो को थिरकने से अपने आपको रोक नही पाये।1
- गंजबासौदा नटेरन थाना अंतर्गत एक ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल की बस बंगला चौराहे के करीब नदी में जा गिरी छात्र भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे थे3
- #गौ महा कुम्भ मेला -स्वामी जी को सुनें जरा#1
- छोटे पंडित एक प्रेम कहानी फिल्म की नर्मदापुरम में चल रही शूटिंग अंतरजातीय युवक से प्रेम प्रसंग पर आधारित फिल्म नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें मुख्य रूप से महारानी (सीजन 2 और 3, और अब सीजन 4 भी) शामिल है। इसके अलावा, टॉयलेट एक प्रेम कथा राजनीति, निर्मल पाठक की घर वापसी जैसी फिल्मों की भी शूटिंग यहां हुई है। पचमढ़ी में भी प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग हो चुकी हैं। हाल ही में नर्मदापुरम में फिल्म प्रोडक्शन बढ़ रहा है। नर्मदापुरम में फिल्म छोटे पंडित की शूटिंग की जा रही है। शूटिंग निमसाड़िया सहित नर्मदा किनारे की कई लोकेशन पर हो रही हैं । फिल्म बुंदेली, भोजपुरी, हिंदी में बनाई जा रही हैं। वीओ 01महादेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश गुप्ता एवं फिल्म के डायरेक्टर अरविंद त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री संजीता वेनर्जी ने और चुलबुली पांडे ने छोटे पंडित फिल्म कि कहानी को लेकर विशेष वार्ता की। फिल्म एक महिला डीएसपी की बायोपिक है। वीओ 02 यह कहानी एक युवा युवक-युवती की प्रेम कहानी की है जो जातिगत वर्ण व्यवस्था पर आधारित है। एक गांव में छोटे पंडित नाम का एक युवक रहता है। उसे दलित युवती से प्रेम था। दोनों के प्रेम प्रसंग का गांव वालों को पता लगता है, तो वह समाज में ऐसा चलन शुरू नहीं हो इसके लिए युवती को मारकर नर्मदा में फेंक देते हैं, लेकिन युवती जीवित रहती है, नेमावर मैं युवती एक संत को मिलती है। वह संत उसे सहारा देकर पालते हैं, पढ़ाते हैं। युवती पढ़ लिखकर डिप्टी कलेक्टर बनती है। लेकिन वह डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट ज्वाइन नहीं करती और कुछ दिन बाद वह आईपीएस बन जाती है। संयोग से उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है जहां उसे मारा गया था। वीओ 03जब वह डीएसपी बनकर वहां पहुंचती है तो वर्षों पुराने उस मामले को ओपन कर जांच शुरू करती है। मुख्य रोल में अभिनेत्री संजीता वेनर्जी, जैकी भावसार हैं।अभिनेत्री संचीता बैनर्जी चुलबुली पांडे कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। वे इस फिल्म में मुख्य रोल में डीएसपी के रोल में दिखाई देंगी। उनके साथ जैकी भावसार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के फिल्मांकन में 60 प्रतिशत स्थानीय प्रतिभाओं को फिल्म में स्थान दिया गया है।1
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने देवास पुलिस की संवेदनशील पहल, दुर्घटना-संभावित एवं जानलेवा स्थानों पर चेतावनी पोस्टर लगाकर आमजन को किया जा रहा है जागरूक देवास,देवास पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर विभिन्न स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवास बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में एक संवेदनशील एवं जनहितकारी पहल की जा रही है। इस पहल के अंतर्गत जिले के उन स्थानों पर, जहाँ पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अथवा गंभीर चोट की घटनाएं घटित हुई हैं, देवास पुलिस द्वारा चेतावनी एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से आम जनता को सतर्क रहने, वाहन सावधानीपूर्वक चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 05.12.2025 एवं 06.12.2025 को ग्राम बिलावली एवं ग्राम खटाम्बा में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात मृत्यु हो गई थी। उक्त दोनों दुर्घटनास्थलों पर थाना बीएनपी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुर्घटना चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि वहां से गुजरने वाले वाहन चालक सतर्क रहें एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। देवास पुलिस — सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन1
- भोपाल वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप–2025 ब्लाइंड खिलाड़ियों से खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की भेंट1