ग्राम गिरधरपुरा के मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आने के बाद सरकार ने गिरधरपुरा के विस्थापन की प्लानिंग की हैं। लेकिन ग्रामीणों की बात जब तक सरकार द्वारा नहीं मानी जाएगी ग्रामीण विस्थापित नहीं होंगे। ग्रामीणों की प्रमुख पांच मांगे जमीन के बदले जमीन और भूमिहीन परिवार को भी एक हेक्टेयर जमीन दी जावे। पैकेज डाई गुना बढ़ाया जाए सरकार ने जो 15 लाख मुआवजे की बात कही उसको बढ़ाकर ढाई गुना यानी कि साढ़े 37 लाख रुपए पैकेज दिया जाए। घर बनाने के लिए प्लॉट और पशुपालन के लिए अलग से चारागाह भूमि दी जावे। ताकि ग्रामीणों की आय बाधित ना हो और वो जमीन और पशुपालन से अपना गुजारा कर सके। जमीन, मकान, पौधे कुवै बावड़ी का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जावे। गांव में लगभग साढ़े तीन सो परिवार कहीं वर्षों से रह रहे हैं यहां ग्रामीणों को जब बसाया गया था तब राणा प्रताप सागर बांध बना था तो इनको डूब क्षेत्र से निकालकर के गिरधरपुरा में जमीन दी थी। ग्रामीणों की स्पष्ट चेतावनी जब तक सरकार हमारी यह मांगे नहीं मानेंगे हम विस्थापित नहीं होंगे। सरकार हमारे गांव के विस्थापन को लेकर कोई ठोस कदम उठाए सरकार से न्यायपूर्ण तरीके से गांव विस्थापन को लेकर सभी मांगे मानने को लेकर के उम्मीद हैं। नंदलाल मेघवाल संयोजक मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष कोटा पूर्व सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत डोलिया, भाजपा मंडाना मंडल कोटा देहात। 9928140860,8769665187
ग्राम गिरधरपुरा के मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आने के बाद सरकार ने गिरधरपुरा के विस्थापन की प्लानिंग की हैं। लेकिन ग्रामीणों की बात जब तक सरकार द्वारा नहीं मानी जाएगी ग्रामीण विस्थापित नहीं होंगे। ग्रामीणों की प्रमुख पांच मांगे जमीन के बदले जमीन और भूमिहीन परिवार को भी एक हेक्टेयर जमीन दी जावे। पैकेज डाई गुना बढ़ाया जाए सरकार ने जो 15 लाख मुआवजे की बात कही उसको बढ़ाकर ढाई गुना यानी कि साढ़े 37 लाख रुपए पैकेज दिया जाए। घर बनाने के लिए प्लॉट और पशुपालन के लिए अलग से चारागाह भूमि दी जावे। ताकि ग्रामीणों की आय बाधित ना हो और वो जमीन और पशुपालन से अपना गुजारा कर सके। जमीन, मकान, पौधे कुवै
बावड़ी का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जावे। गांव में लगभग साढ़े तीन सो परिवार कहीं वर्षों से रह रहे हैं यहां ग्रामीणों को जब बसाया गया था तब राणा प्रताप सागर बांध बना था तो इनको डूब क्षेत्र से निकालकर के गिरधरपुरा में जमीन दी थी। ग्रामीणों की स्पष्ट चेतावनी जब तक सरकार हमारी यह मांगे नहीं मानेंगे हम विस्थापित नहीं होंगे। सरकार हमारे गांव के विस्थापन को लेकर कोई ठोस कदम उठाए सरकार से न्यायपूर्ण तरीके से गांव विस्थापन को लेकर सभी मांगे मानने को लेकर के उम्मीद हैं। नंदलाल मेघवाल संयोजक मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष कोटा पूर्व सरपंच आदर्श ग्राम पंचायत डोलिया, भाजपा मंडाना मंडल कोटा देहात। 9928140860,8769665187
- #votechori दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़महा रैली में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा...1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। कोटा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी गरीबों के रहना में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के आंसू पोंछ ने वाले। सुप्रसिद्ध उद्योगपति प्रेमजी भाटिया का आज जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ही उनके आवास पर और उनके मोबाइल पर ताता लगा हुआ है। सबसे पहले बधाई उन्हें स्पीकर ऑन बड़े गाने कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा भास्कर के पूर्व प्रवधक पत्रकार बृजेंद्र सिंह झाला ने और शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने। कांग्रेस के नेता क्रांति तिवारी शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश जैन। सिंधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद किशोर मंददानी। सैकडो लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि1
- चित्तौड़गढ़/ चंदेरिया। हिन्दुस्तान जिंक में बीएमएस ने रखी संगठन की नींव, तीन माह में होंगा कार्यकारिणी चुनाव।1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- बीएसटीसी कराने के झांसे में फंसे युवा1
- #VoteChori दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में उमड़ा जनसैलाब...1