Shuru
Apke Nagar Ki App…
बागेश्वर धाम में अचानक क्या हुआ 30/08/2025 _ Bageshawr Dham https://www.facebook.com/share/v/1BD4ouKggh/
Bageshwar kripa Darshan
बागेश्वर धाम में अचानक क्या हुआ 30/08/2025 _ Bageshawr Dham https://www.facebook.com/share/v/1BD4ouKggh/
- UUser2507Chhatarpur, Madhya Pradesh💣on 31 August
- UUser8882Chhatarpur, Madhya Pradesh🙏on 31 August
- UUser3015Lavkushnagar, Chhatarpur🙏on 31 August
- UUser3015Lavkushnagar, Chhatarpur🙏on 31 August
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा रैपुरा तहसील ज़िला पन्ना mp मासिक महा आरती क्रम संपन्न हुई माह के दूसरे रविवार को1
- घटना कल कि बताई गई गढाकोटा दमोह रोड नये पेट्रोल पम्प के आगे बाइक सवार को मारी ट्रक ने टक्कर मौके पर दो कि मौत, तहसीलदार महेश दुबे मौके पर, दोनों मृतक वकायन दमोह के बताए जा रहे हैं1
- Post by Arvind Rajputh1
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: अस्थि विसर्जन को जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर हमीरपुर। जिले में रविवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। यह हादसा हमीरपुर–बांदा सीमा पर इचौली गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 71 नंबर पिलर के समीप उस समय हुआ, जब घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने आगे चल रही बोलेरो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया और तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि सभी लोग हाल ही में दिवंगत हुई अपनी मां की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार माना जा रहा है। बस चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया है।1
- सरकारी प्रचार बैनरों से ढके ट्रैफिक पोल, नियमों पर सवाल उरई (जालौन)। शहर में इन दिनों सरकारी प्रचार बैनरों की भरमार इस कदर दिखाई दे रही है कि यातायात व्यवस्था से जुड़े ट्रैफिक पोल और संकेतक तक ढक गए हैं। कालपी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर लगे ट्रैफिक संकेत कई स्थानों पर स्पष्ट नहीं रह गए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी प्रकार कोई मीडिया हाउस या विपक्षी दल बिना अनुमति के होर्डिंग लगाए, तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी प्रचार सामग्री के मामले में नियमों की अनदेखी की जा रही है। नागरिकों का यह भी आरोप है कि एक ओर यातायात नियमों के उल्लंघन पर दोपहिया वाहनों के चालान किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर नियमों के विरुद्ध लगाए गए बैनर–पोस्टरों पर प्रशासन की नजर नहीं जाती। इससे दोहरे मापदंड का संदेश जनता के बीच जा रहा है। जनता का कहना है कि शहर की जनता सब देख रही है और यह भी समझ रही है कि केवल पोस्टर-बैनरों से जनसमर्थन नहीं मिलता। सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों को ढकना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आमजन के लिए जोखिम भी पैदा करता है।1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- सर्दियों में आंखों की बीमारी सर्दियों में आँखों में मुख्य रूप से ड्राई आई सिंड्रोम (सूखी आँखें), कंजक्टिवाइटिस (आँख आना), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन), मौसमी एलर्जी, और बर्फ के कारण होने वाली "स्नो ब्लाइंडनेस" जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो ठंडी हवा, कम नमी, हीटर के इस्तेमाल और स्क्रीन टाइम बढ़ने से होती हैं, जिससे जलन, खुजली, लालिमा और पानी आने की दिक्कत बढ़ जाती है. सर्दियों में आंखों का बचाव सर्दियों में आंखों का बचाव करने के लिए धूप का चश्मा पहनें, आंखों को नम रखने के लिए पानी पिएं और ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें, स्क्रीन से ब्रेक लें (20-20-20 नियम), और ओमेगा-3 युक्त आहार खाएं, जिससे ड्राईनेस, जलन और अन्य समस्याओं से बचाव होगा और आंखें स्वस्थ रहेंगी । त्रिनेत्र आई केयर ( आपकी नजर हमारी जिम्मेदारी ) 📞 संपर्क करें: 8085696890 📍 मेला ग्राउंड के सामने, केनरा बैंक के पास, नौगांव (छतरपुर)1
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा गोंदिया1
- 54 दिन बाद भाजपा नेता बरामद पुलिस ने किया न्यायालय में पेश हमीरपुर बीते अक्टूबर महीने में पेट्रोल पंप में हुए विवाद के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को राजधानी के दुबग्गा से बरामद कर पुलिस ने बड़ी मिस्त्री सुलझा ली और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को न्यायालय में पेश किया गया है1