Shuru
Apke Nagar Ki App…
ya aadami pikar auto chalate Waqt Pakda Gaya Logon se Bhains Baji karte hue Aise auto Walon per sakht kar Vahi honi chahie
Vikash Pandey
ya aadami pikar auto chalate Waqt Pakda Gaya Logon se Bhains Baji karte hue Aise auto Walon per sakht kar Vahi honi chahie
More news from Lucknow and nearby areas
- *जिलाधिकारी की निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सात कार्मिक, एक दिन का वेतन काटने का निर्देश, साथ ही अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण कलाम* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपराह्न लगभग 1:30 बजे गोविंद नगर स्थित नलकूप खंड प्रथम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में भुवनेंद्र कुमार, मोहम्मद मोइन, सुनीता शुक्ला, प्रियंका देवी, योगेंद्र कुमार, रेशम देवी तथा विकास साहू शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान भुवनेंद्र कुमार की ड्यूटी बीएलओ के रूप में दर्शाई गई थी, किंतु जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर यह तथ्य सामने आया कि वे अपराह्न 1:30 बजे तक घर पर ही थे और उस समय तक बीएलओ संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने कार्यालय का मूवमेंट रजिस्टर मांगा, जो मौके पर उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि मूवमेंट रजिस्टर में विधिवत अंकन किए बिना कोई भी कर्मचारी कार्यालय न छोड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नलकूप खंड-एक के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया।1
- maa anandi news updet 👍1
- प्रयागराज मे यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन का 43 वा पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर बुधवार प्रातः 11 बजे से 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित सभी पेंशनर एकता पदयात्रा इंदिरा गांधी चौराहा से चलकर तपोवन पार्क पहुंचेंगे जहां सभा होगी तत्पश्चात सहभोज होगा, सभी पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित हैं यूनाइटेड फोरम ऑफ़ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज जो 47 पेंशनर संगठनो के पेंशनर, रेलवे पेंशनर्स एवं पूर्व सैनिकों का संयुक्त संगठन है के तत्वावधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 43वां पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से सत्संग भवन लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में 17 दिसंबर 2025 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सबसे पहले प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी पेंशनर्स, रेलवे पेंशनर्स,पूर्व सैनिक सहित दयानंद मार्ग स्थित इंदिरा गांधी चौराहा पर एकत्रित होकर वहां से तपोवन पार्क तक पेंशनर एकता पदयात्रा करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहां सभा कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में आप सभी विभागों के पेंशनर्स भाई बहन तथा पूर्व सैनिक सादर आमंत्रित है कृपया समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये व इसका आनंद उठाएं कार्यक्रम में पेंशनर एकता पदयात्रा के बाद,श्रद्धेय डी एस नाकरा एवं सरदार किशन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी,मुख्य अतिथि पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, न्यायमूर्ति सभा जीत यादव, ब्रिगेडियर अमर यादव, न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह ,न्यायाधीश श्री भगवान सिंह ,डॉक्टर एसपी सिंह, नरेश पाल सिंह महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, बीके सिंह महाप्रबंधक बीएसएनल सहित कई अतिथिगण सादर आमंत्रित हैं उनके पहुंचने पर उनका स्वागत किया जाएगा तथा 80 वर्ष आयु पूरी करने वाले पेंशनर्स का मंच से विशेष सम्मान होगा संस्था के क्रियाकलापों पर चर्चाएं होगी पेंशनर्स की 31 मांगों का प्रस्ताव पारित करा कर सरकार को भेजा जाएगा, मुख्य अतिथि व अन्य सभी अतिथियों तथा यूनियन नेताओं के विचार सुनने को मिलेंगे अंत में अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह का उद्बोधन व धन्यवाद ज्ञापन होगा कार्यक्रम के उपरांत सभी का सामूहिक सहभोज की व्यवस्था है जिसका सभी लोग आनंद लेंगे उक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक संपन्न होंगे जिसकी सूचना संस्था के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने दिया है आमंत्रण पत्र की प्रति प्रस्तुत है4
- आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, जिम्मेदार मौन, घटिया सामग्री पुरानी ईंटों से हो रहा नवनिर्माण कार्य, हरदोई की ब्लाक अहिरोरी की ग्राम पंचायत करीमनगर सैदा मजरा रामनगर में आरसीसी रोड नवनिर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुषों ने ठेकेदार प्रधान और संबंधित अधिकारियों पर घटिया सामग्री के उपयोग तथा मानकों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरसीसी रोड नवनिर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है बताया बरसात के मौसम में जगह-जगह से टूट जाएगी और स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। आरसीसी रोड के किनारे बनाई गई नाली में सारी पुरानी ईट का उपयोग किया जा रहा है रोड निर्माण में कहीं पर गिट्टी की कुटाई तो कहीं पर कुटाई के नाम पर अध्धे बिछाकर रश्म अदाएगी की जा रही है जिसकी जुड़ाई मानक बिहीन सामग्री बालू,डस्ट नाम मात्र की सीमेंट से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है यहां के जिम्मेदार प्रधान, ठेकेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कामरान ने कहा में इसको अभी चेक करवाता हूं यदि ठेकेदार या कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी उज्ज्वल ने बताया है कि इसकी पहले भी एपीओ सर ने जांच की है और फिर हम लोग मौके पर जाकर जांच करेंगे अनिमितताएं पाई गई तो उसका सुधार किया जाएगा। फिलहाल वहां के जिम्मेदार प्रधान इस मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।1
- एडवोकेट असमा शैख की महिला संगठनों से अपील, " एक मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला का हिजाब सरेआम खींचना महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी इंसानियत का अपमान है , इसके लिए हिन्दू - मुस्लिम सभी धर्मों के लोगो के संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाना चाहिए क्यूंकि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है "...1
- *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन के लोगो के द्वारा जमीन पर गिरे बिजली के तार की शिकायत विभाग ने लिया संज्ञान संगठन ने जेई साहब का जताया आभार* *ट्यूटर और सोशल मीडिया पर किए थे संगठन के लोगो ने गिरे तार की शिकायत जिसका हुआ समाधान* *संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल तिवारी (इंडियन आर्मी)के मार्गदर्शन में हो रहे है लगातार जनहित के कार्य* *प्रतापगढ़*: - लगातार जनहित के मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों को जानकारी देकर,समस्या की शिकायत करके काम करा रही है क्षेत्र में *युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन संगठन* द्वारा एक और सराहनीय कार्य कराया गया जो किसी के लिए नुकसानदाईं और जानलेवा था परहत ग्राम सभा के पास राजा बाजार रोड के किनारे खंभों का तार जो जमीन पर गिरा था जिसपर किसी की आज तक नजर नहीं गई यह तार मनुष्यों के साथ साथ जानवरों के लिए भी घातक था मै उधर से गुजर रहा था तो इस पर मेरी नजर पड़ी लगभग चार दिन पहले मेरे और मेरे संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता राजीव पांडे, राकेश सिंह और अन्य लोगों द्वारा कुछ लोगों द्वारा *ट्यूटर* सोशल *मीडिया* पर भी शेयर किया गया जिस पर विभाग ने खासकर जेई साहब देवसरा ने संज्ञान में लिया और तत्काल गिरे हुए तार को चारों तरफ से उठवाकर खंभों से जोड़कर टाइट कराया इतनी बड़ी समस्या का समाधान कराया जो बधाई के पात्र है संगठन जेई साहब और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट करती है इस कार्य के लिए आशा एवं पूर्ण विश्वास है आगे भी जानकारी देने पर सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसका समाधान आप सब के द्वारा कराया जाएगा धन्यवाद.....!!4
- Post by Munna Lal Kanojia राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व रजक महासंघ1
- *नगवां के सरकारी स्कूल में कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब का डीएम ने किया शुभारंभ* रीतू रिपोर्टर संवाददाता कानपुर कानपुर नगर। विधनू ब्लॉक की नगवां ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालय में विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल आज शुरू हुई है। व्योमिका स्पेस लखनऊ और इसरो के अंतरिक्ष उपयोगिता केंद्र (सैक), अहमदाबाद के सहयोग से यहां कानपुर की पहली ग्रामीण स्पेस लैब की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने स्पेस लैब का शुभारंभ करते हुए बच्चों में वैज्ञानिक टेम्परामेंट के विकास पर जोर दिया और कहा कि इस तरह की पहल ग्रामीण छात्रों को विज्ञान और तकनीक की दुनिया से जोड़ने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थापित स्पेस लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद टेलिस्कोप, यूएवी, रोबोट, चंद्रयान, मंगलयान, पीएसएलवी, जीएसएलवी, सैटेलाइट मॉडल, हाइड्रो रॉकेट और प्रज्ञान रोवर के प्रोटोटाइप देखे। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से बच्चे केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि प्रयोग और अवलोकन के जरिए विज्ञान को समझ सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय स्तर पर ऐसी उन्नत लैब की स्थापना अपने-आप में एक बड़ी पहल है, और इस सराहनीय सोच को जनपद के अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाना चाहिए। यह स्पेस लैब व्योमिका स्पेस लखनऊ के तकनीकी एवं शैक्षिक सहयोग से तथा इसरो सैक अहमदाबाद के विलेज वैज्ञानिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है। लैब में कुल 62 बड़े और छोटे विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, रॉकेट और सैटेलाइट से जुड़े प्रयोग प्रमुख हैं। यह प्रयोगशाला नगवां के साथ-साथ पूरे विधनू ब्लॉक के विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक और परियोजना आधारित सीखने का केंद्र बनेगी। लैब की स्थापना के लिए ग्राम प्रधान आशीष वाजपेयी ने अपने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि में से सात लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। इस पहल को ग्रामीण शिक्षा के लिए एक प्रेरक उदाहरण बताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसे स्थानीय संसाधनों से संभव हुआ उल्लेखनीय शैक्षिक नवाचार बताया। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि यह स्पेस लैब ग्रामीण क्षेत्रों में अंतरिक्ष और आधुनिक विज्ञान शिक्षा को जमीन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसरो जैसे राष्ट्रीय संस्थान के सहयोग से बच्चों और शिक्षकों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और तकनीकी कौशल विकसित होगा, जिससे भविष्य में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र भी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और उन्हें जिज्ञासा, प्रयोग और निरंतर सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच जीवन के हर क्षेत्र में सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान में सहायक होती है। अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह मॉडल आने वाले समय में अन्य ग्रामीण विद्यालयों के लिए भी एक प्रभावी उदाहरण बनेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस अवसर पर सीडीपीओ रत्ना श्रीवास्तव व्योमिका फाउंडेशन के निदेशक गोविंद यादव, उप निदेशक अरविंद सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।2