Shuru
Apke Nagar Ki App…
2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सफाई अभियान गुना। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति के सदगुरु देव सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से व गुना आश्रम के प्रभारी महात्मा गिरधारी नंद जी एवं रघुवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता पार्क में सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया । आयोजन के दौरान समिति के सदस्यों ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया। समिति के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं अपनी एवं अपने घरों की सफाई अवश्य करें ।
रणधीर चदेल
2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सफाई अभियान गुना। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति के सदगुरु देव सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से व गुना आश्रम के प्रभारी महात्मा गिरधारी नंद जी एवं रघुवीर सिंह यादव के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता पार्क में सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया । आयोजन के दौरान समिति के सदस्यों ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया। समिति के सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं अपनी एवं अपने घरों की सफाई अवश्य करें ।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- संवाददाता उसमान खान चांचौड़ा विधायक की सूचना पर 27 जुआरी गिरफ्तारः पुलिस ने 26 मोबाइल, 3.28 लाख नकद और 4 कारें बरामद की गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारकर 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची की सूचना पर की गई। पुलिस ने मौके से 3.28 लाख रुपए नकद, 26 मोबाइल और 4 कारें जब्त कीं। जुआरियों से बरामद सामान की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम विधायक प्रियंका पेंची को ग्राम पैंची के एक निर्माणाधीन मकान में जुए के बड़े अड्डे की सूचना मिली। विधायक ने चांचौड़ा थाना प्रभारी TI मचल सिंह मंडेलिया और बीनागंज चौकी प्रभारी SI अजय प्रताप सिंह को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देख जुआरियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मशक्कत के बाद 27 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सामान बरामद हुआ? • 3.28 लाख रुपए नकद • 26 मोबाइल फोन • 4 चारपहिया वाहन ताश की गड्डी और अन्य सामान विधायक बोलीं- मेरी प्राथमिकता भयमुक्त वातावरण बनाना विधायक प्रियंका पेंची ने कहा, "मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति और भयमुक्त वातावरण बनाना है। इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोबारा इस तरह का मामला सामने आता है तो और भी सख्त कार्रवाई होगी।" राजस्थान से भी आए थे जुआरी गिरफ्तार किए गए 27 जुआरियों में से कुछ आरोपी राजस्थान से आए थे, जबकि अन्य मृगवास, कुंभराज, चांचौड़ा, काला पहाड़ और बीनागंज से थे। इनकी उम्र 22 से 51 वर्ष के बीच है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुए के विरुद्ध इस कार्रवाई को अंजाम देने में चांचौडा थाना प्रभारी TI मचल सिंह मंडेलिया, बीनागंज चौकी प्रभारी SI अजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील रघुवंशी, चंचल पंवार, आरक्षक संजय सोलंकी, शुभम मिश्रा, सचिन भिलाला, अजय समाधिया, विकास राजावत, राजकुमार रघुवंशी, सौरभ यादव, नरेन्द्र ओझा एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।1
- Post by Subhash Gandhi2
- गुना। ट्रांसपोर्ट नगर पितृ स्मृति वन में महिलाओं ने किया पौधरोपण1
- Ashok nagar to guna treval |1
- गुना मध्य प्रदेश से आई महिला को दिया आशीर्वाद1
- ओशों मेडिटेशन,योग शिविर,मधुवन,चांपा। छबडा:ओशों मेडिटेशन,योग शिविर,मधुवन,चांपा के लिए ओशो सन्यासी,स्वामी ध्यान साक्षी ओर स्वामी ध्यान गगन छबडा से 11 मार्च को रवाना होकर उसलापुर(छतीसगढ़)पहुंचेगें।नजदीक ही चांपा में स्वामी एकांत आनन्द द्वारा आयोजित ओशो,ध्यान,मेडिटेशन शिविर में 17 मार्च तक भाग लेंकर 18 को वापस छबडा लौटेगें।शिविर में ओशो द्वारा बताई अनेक विधियों का अभ्यास कराया जायेगा,ओशों ही दुःखों के तारण हार है आज उनकी माला दीक्षा के बाद जब गले मे धारण होती है तो उसके काम,क्रोध,लोभ,मोह,मद स्वतः नियंत्रित हो जाते है,निर्णय क्षमता विकसित होकर वो असली तत्व को समझ संसार मे गृहस्त सन्यासी का जीवन जीकर ओशों की ज्ञान कृपा का पात्र बन संसार सागर से पार हो मुक्ति को प्राप्त हो जाता है।आओ समय कम है ओशों के तार्किक ज्ञान को समझे और अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।-स्वामी ध्यान गगन🌹🙏👀सुप्रभात✍️4
- *क़स्बे से निकल रहे भारी वाहन से उड़ रही धूल से राहगीर ओर दुकानदार परेशान।* छबड़ा:(शंकर लाल नागर),छबड़ा क़स्बे के बीच से निकल रहे भारी वाहन से कस्बे की सड़कों का बुरा हाल हो गया है। उड़ रही दिन-रात की धूल से राहगीर ओर दुकानदार परेशान है,धूल के कारण सर्दी,जुकाम ओर खांसी के मरीज तो बढ़ ही रहे, लेकिन बीच सड़क के दोनों ओर बैठे दुकानदारों में जिनके इम्युनिटी कमजोर है वो धमे के शिकार हो रहे है।आमजन परेशान है लेकिन समस्या बताने में कम ही लोग आगे आते है।ऐसे में कस्बे के नागरिक कोंग्रेस राज से लेकर भाजपा के राज में भी लगता है शायद लम्बे समय से की जा रही बाईपास की मांग शायद ही पूरी हो सकेगी। छबड़ा में बाईपास तो नही बन रहा लेकिन प्रदूषण से परेशान लोग बीमार होकर वाईपास सर्जरी की ओर जरूर पहुंच जावेगे।4