चित्तौड़गढ़*मादक पदार्थों की तस्करी में छः साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 10 जनवरी। छः साल पुराने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश राम सिंह को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 09 अप्रैल 2018 को थाना कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई वर्ना कार की तलाशी में 86 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर मौके से हरियाणा के एक आरोपी को गिरफतार किया था। मामले मे अनुसंधान से आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी निवासी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत वांछित होकर फरार चल रहा था। एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश व विजय द्वारा आसूचना संकलन मध्यप्रदेश के नीमच गुलाब खेडी पहुच प्रकरण मे वांछित आरोपी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत निवासी गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश को गुलाब खेडी से डिटेन कर थाने पर लाये। आरोपी राम सिंह से मामले में पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी है। अभियूक्त की गिरफतारी मे साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कार्यालय के राकेश का योगदान रहा। आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये कई बार अपने मोबाईल व सीमकार्ड को बदलकर नया मोबाईल व नई सीमकार्ड का प्रयोग कर बार बार अपना आईपी एड्रेस चेंज करता रहता था।
चित्तौड़गढ़*मादक पदार्थों की तस्करी में छः साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 10 जनवरी। छः साल पुराने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश राम सिंह को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 09 अप्रैल 2018 को थाना कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई वर्ना कार की तलाशी में 86 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर मौके से हरियाणा के एक आरोपी को गिरफतार किया था। मामले मे अनुसंधान से आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी निवासी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत वांछित होकर फरार चल रहा था। एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन
में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कानि. देवेन्द्र, विरेन्द्र, राकेश व विजय द्वारा आसूचना संकलन मध्यप्रदेश के नीमच गुलाब खेडी पहुच प्रकरण मे वांछित आरोपी राम सिंह पुत्र बापु सिंह सोंधिया राजपुत निवासी गुलाब खेडी थाना नीमच सीटी जिला नीमच मध्यप्रदेश को गुलाब खेडी से डिटेन कर थाने पर लाये। आरोपी राम सिंह से मामले में पुछताछ की गई तो आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान जारी है। अभियूक्त की गिरफतारी मे साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कार्यालय के राकेश का योगदान रहा। आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये कई बार अपने मोबाईल व सीमकार्ड को बदलकर नया मोबाईल व नई सीमकार्ड का प्रयोग कर बार बार अपना आईपी एड्रेस चेंज करता रहता था।
- *राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने व ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार।* *एक बंदूक, चाकू व मोटर साईकिल जब्त।* चित्तौड़गढ़, 10 जनवरी। डुंगला थाना पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले तथा बचाव में आये ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार आरोपियों पिता पुत्र को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बन्दुक ,धारदार चाकु व मोटरसाईकिल को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि गत मंगलवार को थाना क्षैत्र के गांव बिलोदा-अरनेड रोड पर हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की घटना तथा बचाव में आये थाना सर्कल के बिलोदा गांव के ग्रामीणों पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के लिए एएसपी सरितासिंह के निर्देंशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी डूंगला घेवरचन्द (उ.नि.) व जाब्ता हैड कानि. ललित कुमार, कानि. ओमप्रकाश, तेजपाल व जितेन्द्र द्वारा घटना के आरोपियों प्रतापगढ़ जिले के पिथलवडी थाना छोटीसादडी निवासी 39 वर्षीय ईजराईल मोहम्मद उर्फ कालु पुत्र ईस्माईल मोहम्मद व 60 वर्षीय ईस्माईल मोहम्मद पुत्र नसीर मोहम्मद को गिरफतार किया व आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध एक नाल टोपीदार बंदूक, एक धारदार चाकु तथा घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।2
- Mata Rani1
- सेठ सांवलिया जी💖✨1
- सांवरा थाकि माया को पायो नहीं कोई पार 🙏1
- सेठ सांवलिया जी💖✨1
- प्रभु - सांवरिया सेठ - आप की तारीफ मे क्या कहे सांवरिया सेठ ❤️🚩🍦 sawariya_ice_cream_91601
- Jai shree sawariya seth ki ❤️🫶🙏🌹💐1