"सनातन" का लोकार्पण – साहित्य और संस्कृति का संगम पटना, 17 अगस्त। साहित्यकार श्री शिवेश प्रसाद का प्रबंध -काव्य “सनातन” का लोकार्पण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की, मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राकेश और विशिष्ट अतिथि डॉ. किशोर सिन्हा थे, जबकि श्री मधुरेश नारायण अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन एवं श्रीमती अनुराधा प्रसाद की सरस्वती-वंदना से हुआ। तत्पश्चात् श्रीमती विभारानी श्रीवास्तव ने स्वागत सम्बोधन दिया। मंच-संचालन श्री ब्रह्मानंद पांडेय ने और धन्यवाद-ज्ञापन श्री प्रेम कुमार सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथियों का सम्मान शिवेश प्रसाद, नीलू प्रसाद, सुनील कुमार, शुभचंद्र सिन्हा, गार्गी राय, रवि श्रीवास्तव और शशांक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने “सनातन” को भारतीय संस्कृति, ऋषि-परंपरा और मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज़ बताया। अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा – “यह रचना नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगी।” मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राकेश ने इसे “साहित्यिक गंभीरता और भावनात्मक ऊष्मा का अद्वितीय संगम” कहा। डॉ. किशोर सिन्हा के अनुसार – “यह भारतीय मूल्यों को समकालीन भाषा में पुनर्स्थापित करती है।” अतिथि वक्ता मधुरेश नारायण ने इसे “आत्मसंघर्ष और मानवीय मूल्यों का अद्भुत चित्रण” बताया। इस कार्यक्रम में अनेक साहित्यप्रेमी, शोधार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
"सनातन" का लोकार्पण – साहित्य और संस्कृति का संगम पटना, 17 अगस्त। साहित्यकार श्री शिवेश प्रसाद का प्रबंध -काव्य “सनातन” का लोकार्पण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी ने की, मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राकेश और विशिष्ट अतिथि डॉ. किशोर सिन्हा थे, जबकि श्री मधुरेश नारायण अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन एवं श्रीमती अनुराधा प्रसाद की सरस्वती-वंदना से हुआ। तत्पश्चात् श्रीमती विभारानी श्रीवास्तव ने स्वागत सम्बोधन दिया। मंच-संचालन श्री ब्रह्मानंद पांडेय ने और धन्यवाद-ज्ञापन श्री प्रेम कुमार सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथियों का सम्मान शिवेश प्रसाद, नीलू प्रसाद, सुनील कुमार, शुभचंद्र सिन्हा, गार्गी राय, रवि श्रीवास्तव और शशांक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने “सनातन” को भारतीय संस्कृति, ऋषि-परंपरा और मानवीय मूल्यों का जीवंत दस्तावेज़ बताया। अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा – “यह रचना नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगी।” मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राकेश ने इसे “साहित्यिक गंभीरता और भावनात्मक ऊष्मा का अद्वितीय संगम” कहा। डॉ. किशोर सिन्हा के अनुसार – “यह भारतीय मूल्यों को समकालीन भाषा में पुनर्स्थापित करती है।” अतिथि वक्ता मधुरेश नारायण ने इसे “आत्मसंघर्ष और मानवीय मूल्यों का अद्भुत चित्रण” बताया। इस कार्यक्रम में अनेक साहित्यप्रेमी, शोधार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- Prakash AnandPatna, Biharअति सुन्दरon 18 August
- Prakash AnandPatna, Bihar🙏on 18 August
- Prakash AnandPatna, Bihar🙏on 18 August
- Post by शांति ग्रामीण विकास ट्रस्ट समिति1
- Post by Vijay studio sarai1
- अपन किधर जा रहे हैं जानू ♥️🧐🤪🤣1
- गढ़पर में ऑफीसर्स अकैडमी का उद्घाटन | प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़ी पहल1
- बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने अधिकारी के मनमानी रवैए से परेशान होकर एक दिवसीय धरना दिया । बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी इकाई संध के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी से कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन करना पड़ा । जहां कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार का कहना है कि हमारे अधिकारी एक ओर जहां महिला कर्मचारी और पुरुष कर्मचारी को एक दिन अपने कार्यालय में बंधक बना लिया था , वही अब कर्मचारियों को हाथ पैर तोड़ने की बात कहते है , इस तानाशाही पर अधिकारी इकाई संध के क्षेत्रीय अधिकारी और इकाई संध के अधिकारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के के उनके खिलाफ मोर्चा खोला गया । अतः उन सभी अधिकारी से अनुरोध है कि वो अपनी गलती का माफ़ी मांगे। तभी हम लोग कार्य पर लौट सकते हैं । यूनियन संघ के अध्यक्ष का कहना है कि संघ के पदाधिकारियों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग , और पोस्टिंग तथा विशेष संघ को अनुचित तवज्जो देने तानाशाही व मनमानी रवैए से विरोध करना पड़ा । तथा वही संघ के कहना है कि बार बार ध्यानाकर्षण एवं लिखित आग्रह के बावजूद संबंधित अधिकारी द्वारा श्रम कानूनों एवं बैंक की सेवा ब अवहेलना की जा रही है ।1
- लायंस क्लब के द्वारा शुगर की मुक्त जांच की गई एवं उपाय भी बताए गए1
- Post by शांति ग्रामीण विकास ट्रस्ट समिति1
- शिव जी सत्य है शिव जी सुंदर 🌿🙏🌺🔱1
- बिहार शरीफ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को नई दिशा देगी ऑफीसर्स अकैडमी..1