इटावा पीपल्दा, 22जनवरी/ 28जनवरी को उपखंड मुख्यालय इटावा नगर में होने वाले किसानों मजदूरों के आंदोलन को सफल बनाने को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील पीपल्दा के द्वारा लुहावद में किसानों मजदूरों को सरकार की आमजन विरोधी नीतियों से अवगत करते हुए मीटिंग बुलाई मीटिंग किसान सभा पीपल्दा की ग्राम इकाई लुहावद के सचिव हंसराम महावर एव तहसील उपाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में किसान सभा तहसील अध्यक्ष सूरजमल मीणा, तहसील सचिव बाबूलाल बलवानी, और सीटू के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा उपस्थित रहे। इस दौरान मीटिंग में लुहावद ग्राम-सचिव पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान मजदूर मौजूद रहे वक्ताओं ने बैठक में उपस्थित किसानों मजदूरों को सम्बोधित करते हुए 28जनवरी 2026को होने वाले किसानों के आंदोलन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को किसान मजदूर और आमजनता के विरोध में नीतिया बनाने से रोकने के लिए हम सब को किसान सभा को मजबूत करना है आने वाली 28जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इटावा उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे और किसानों के आंदोलन को सफल बनाने का काम करे किसान मजदूर बचेगा तो देश बचेगा। इस दौरान किसान सभा लुगावद के सदस्यों ने आंदोलन में किसानों मजदूरों को लामबंद करने को लेकर पम्पलेट वितरण किए
इटावा पीपल्दा, 22जनवरी/ 28जनवरी को उपखंड मुख्यालय इटावा नगर में होने वाले किसानों मजदूरों के आंदोलन को सफल बनाने को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील पीपल्दा के द्वारा लुहावद में किसानों मजदूरों को सरकार की आमजन विरोधी नीतियों से अवगत करते हुए मीटिंग बुलाई मीटिंग किसान सभा पीपल्दा की ग्राम
इकाई लुहावद के सचिव हंसराम महावर एव तहसील उपाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में किसान सभा तहसील अध्यक्ष सूरजमल मीणा, तहसील सचिव बाबूलाल बलवानी, और सीटू के महामंत्री मुरारीलाल बैरवा उपस्थित रहे। इस दौरान मीटिंग में लुहावद ग्राम-सचिव पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसान मजदूर मौजूद रहे वक्ताओं
ने बैठक में उपस्थित किसानों मजदूरों को सम्बोधित करते हुए 28जनवरी 2026को होने वाले किसानों के आंदोलन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को किसान मजदूर और आमजनता के विरोध में नीतिया बनाने से रोकने के लिए हम सब को किसान सभा को मजबूत करना है आने
वाली 28जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इटावा उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचे और किसानों के आंदोलन को सफल बनाने का काम करे किसान मजदूर बचेगा तो देश बचेगा। इस दौरान किसान सभा लुगावद के सदस्यों ने आंदोलन में किसानों मजदूरों को लामबंद करने को लेकर पम्पलेट वितरण किए
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- भू-माफियाओं के मुंह पर न्यायालय का करारा तमाचा सीमा जैन बनी रहेंगी प्रशासक, हाईकोर्ट की बड़ी राहत छीपाबड़ौद | ग्राम पंचायत प्रशासक को लेकर चल रही खींचतान पर माननीय उच्च न्यायालय ने विराम लगा दिया है। न्यायालय ने 17 दिसंबर 2025 को जारी पंचायत राज विभाग के आदेश पर रोक लगाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सीमा जैन एक बार फिर ग्राम पंचायत प्रशासक पद पर काबिज होती नजर आएंगी। बीते कई दिनों से प्रशासक पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा था, जिसे लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाएं तेज थीं। न्यायालय के फैसले को भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस आदेश को न्याय की जीत बताया है।1
- विराट होगा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन. अलीगड. कस्बे मे संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत रामपुरा कस्बे मे 31 जनवरी को दशहरा मैदान मे विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसके पोस्टर का विमोचन सत्संग हाल जगदीश मंदिर मे किया गया. सम्मेलन मे कई संतो के आगमन की पुष्टि हो चुकी हे.1
- मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के लिए पत्रकार रवि सांवरिया कि स्पेशल न्यूज़ रिपोर्ट 78910300111
- Post by Kalim khan1
- रामगंजमंडी में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के एक दिन पहले आज निकली कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु...1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वीडियो में एक पक्ष के हाथों में लकड़ी और लोहे के रॉड नजर आए। विवाद बढ़ने पर 6 लोग घायल। घायलों में वकील पक्ष और बेरवा व वाल्मीकि समाज के लोग शामिल। सभी घायलों का इलाज जिला व निजी अस्पताल में जारी। #BaranNews #BreakingNews #ViralVideo #LandDispute #RajasthanNews1
- कोटा से मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के लिए रवि सामरिया पत्रकार कि स्पेशल न्यूज़ रिपोर्ट - चार दिवसीय कोटा संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला1