*उपायुक्त ने की समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक* समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,अपार आईडी, आभा आईडी, पोषण अभियान अंतर्गत फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम की स्थिति, कुपोषित एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या, पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों के आधार सत्यापन एवं फेस ऑथेंटिकेशन, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की भौतिक स्थिति, बिजली, शौचालय एवं पेयजल कनेक्शन की उपलब्धता, एमटीसी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा दिव्यांगजनों के सर्वे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में कम प्रगति वाले प्रखंडों पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को तेज गति से लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपेक्षाकृत पिछड़े प्रखंडों में फिजिकल निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर बच्चों का फॉर्म भरवाने और जिला स्तर पर आवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सेविका-सहायिकाओं को अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी प्रकार के दिव्यांगजनों की पहचान, सर्वे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं को चेकलिस्ट के आधार पर सभी मानकों की जांच सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही ऑनलाइन एवं फिजिकल डेटा में समरूपता बनाए रखने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका को प्रभावी ढंग से संचालित करने, सभी केंद्रों में जाल लगाने, बड़े बल्ब लगाकर प्रकाश व्यवस्था सुधारने तथा एमटीसी में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने 15 दिनों के अंदर तीन से छह वर्ष के पंजीकृत बच्चों का अपार आईडी और सभी बेनिफिशियरी का आभा आईडी शत प्रतिशत बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रगति धीमी है, वहां नियमित समीक्षा करते हुए उत्पन्न समस्याओं का समाधान कर प्रगति में सुधार सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, सामाजिक सुरक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता कुमारी, विभिन्न अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
*उपायुक्त ने की समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक* समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,अपार आईडी, आभा आईडी, पोषण अभियान अंतर्गत फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम की स्थिति, कुपोषित एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या, पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों के आधार सत्यापन एवं फेस ऑथेंटिकेशन, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की भौतिक स्थिति, बिजली, शौचालय एवं पेयजल कनेक्शन
की उपलब्धता, एमटीसी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा दिव्यांगजनों के सर्वे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में कम प्रगति वाले प्रखंडों पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को तेज गति से लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपेक्षाकृत पिछड़े प्रखंडों में फिजिकल निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर बच्चों का फॉर्म भरवाने और जिला स्तर पर आवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सेविका-सहायिकाओं को अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी प्रकार के दिव्यांगजनों की पहचान, सर्वे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने को
कहा। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने महिला पर्यवेक्षिकाओं को चेकलिस्ट के आधार पर सभी मानकों की जांच सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही ऑनलाइन एवं फिजिकल डेटा में समरूपता बनाए रखने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका को प्रभावी ढंग से संचालित करने, सभी केंद्रों में जाल लगाने, बड़े बल्ब लगाकर प्रकाश व्यवस्था सुधारने तथा एमटीसी में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है, वहां शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने 15 दिनों के अंदर तीन
से छह वर्ष के पंजीकृत बच्चों का अपार आईडी और सभी बेनिफिशियरी का आभा आईडी शत प्रतिशत बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रगति धीमी है, वहां नियमित समीक्षा करते हुए उत्पन्न समस्याओं का समाधान कर प्रगति में सुधार सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा, सामाजिक सुरक्षा प्रभारी श्रीमती सुनीता कुमारी, विभिन्न अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
- Reel बनाने के जुनून नहीं हटा 😀1
- *कतरास, बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा माँ अम्बे आउटसोर्सिंग बुधवार को घटना की सूचना मिलने पर देर शाम बाघमारा के सीईओ गिरजानंद किरकू वहां पहुंचे और स्थिति के निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया* निरीक्षण के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि गैस रिसाव खतरनाक हवा वातावरण मैं फैल रही है। जिसे आम लोगों को गंभीर परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरा मामले की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन और उच्च अधिकारियों भेजी जाएगी तथा रिसाव रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहां इन दिनों भूमिगत खदान से उठता जहरीला धुआं ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। क्षेत्र में लगातार धुआं निकलने से आसपास का इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही है, जिससे काला घना धुआं निकल रहा है।1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- जनता के बीच उतरे जय राम महतो, पदयात्रा में दिखा जबरदस्त उत्साह #jharkhamd #viral1
- #स्वागतम ... #खुशामदीद ... #Welcome Mr. #Putin सा.! हमारे पीएम सा. #Protocol तोड़कर Mr. Putin का स्वागत हेतु Airport पहुंचे... हाथ व गले मिलकर स्वागत किया गया। ऐतिहासिक दृश्य!!! #Putin #IndiaVisit #Russia #India #RussiaIndiaRelations #PMModiji #Putin1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Tujhe Na Dekhu to chain mujhe Ata nahi hai Farmaish Song Marriage Track Singing Ramgarh 😊🙏1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1