प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार *कार्यालय पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी* प्रेस नोट दिनांक- 13.01.2026 विषय:- प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, मौके से कुल 9.5 किग्रा प्रतिबन्धित चाइनीज/नायलान मांझा बरामद। श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी के प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा की बिक्री, खरीद एवं प्रयोग पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुकान मे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विक्रेता अभियुक्त चंदन पटेल पुत्र स्व० अनिल पटेल निवासी खजुही थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक-12.01.2026 को समय करीब 18.16 बजे गोला बाजार सिंहपुर स्थित दुकान से कुल 9.5 किग्रा प्रतिबन्धित चाईनीज/नायलान मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना सारनाथ पर मु0सं0अ0-0021/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 1986 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियक्त का विवरण- चंदन पटेल पुत्र स्व० अनिल पटेल निवासी खजुही थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- गोला बाजार सिहपुर स्थित दुकान, 12.01.2026 को समय करीब 18.16 बजे। बरामदगी का विवरण- प्रतिबन्धित चाइनीज/नायलान मांझा वजन कुल 9.5 किग्रा। आपराधिक इतिहास- मु 0सं0अ00021/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि० 1986 थाना सारनाथ कमिश्नरेट गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ0नि0 राहुल कुमार यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 3.उ0नि0 राम अजोर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 4. का0 अशोक यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। *सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी*
प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार *कार्यालय पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी* प्रेस नोट दिनांक- 13.01.2026 विषय:- प्रतिबंधित चीनी/नायलॉन रक्त विक्रेता चंदन पटेल सारनाथ पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, मौके से कुल 9.5 किग्रा प्रतिबन्धित चाइनीज/नायलान मांझा बरामद। श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी के प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा की बिक्री, खरीद एवं प्रयोग पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दुकान मे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विक्रेता अभियुक्त चंदन पटेल पुत्र स्व० अनिल पटेल निवासी खजुही थाना सारनाथ वाराणसी को दिनांक-12.01.2026 को समय करीब 18.16 बजे गोला बाजार सिंहपुर स्थित दुकान से कुल 9.5 किग्रा प्रतिबन्धित चाईनीज/नायलान मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना सारनाथ पर मु0सं0अ0-0021/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 1986 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियक्त का विवरण- चंदन पटेल पुत्र स्व० अनिल पटेल निवासी खजुही थाना सारनाथ वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- गोला बाजार सिहपुर स्थित दुकान, 12.01.2026 को समय करीब 18.16 बजे। बरामदगी का विवरण- प्रतिबन्धित चाइनीज/नायलान मांझा वजन कुल 9.5 किग्रा। आपराधिक इतिहास- मु 0सं0अ00021/2025 धारा 293,125,223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि० 1986 थाना सारनाथ कमिश्नरेट गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 2. उ0नि0 राहुल कुमार यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 3.उ0नि0 राम अजोर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। 4. का0 अशोक यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी। *सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी*
- • 2013 में, मैरी कॉम एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर में थी. हमारे बीच झगड़ा हुआ, पर हमने समझौता कर लिया. • 2017 से, मैरी कॉम अपनी ही बॉक्सिंग अकादमी में काम करने वाले किसी शख्स के साथ अफेयर में हैं, जिसके सबूत मेरे पास हैं. यह बात पैसे की है ही नहीं. - मैरी कॉम के पति ओनलर पहले मैरीकॉम ने सोशल मीडिया पर आकर सार्वजनिक आरोप लगाए थे अपने पति पर अब उनके पति ने भी उन पर सार्वजनिक आरोप लगा दिए हैं।1
- Post by Beeru Yadav1
- चित्रकूट में अजय सेवा समिति की मानवता की मिसाल, प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता1
- सुजानपुर टिहरा सैनिक स्कूल के भवन में लगी आग, मची अफरातफरी, #latestnews #update #fire #shorts1
- वाराणसी के दाल मंडी में चला बाबा का बुलडोजर स्थानीय लोग दिखे नाराज।1
- Post by UMESH Kumar1
- अब सिर्फ 22.50 रुपये में स्वादिष्ट खाना खिलाएगी योगी सरकार1
- *माघ मेला के सेक्टर 5 में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौजूद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।*1