Shuru
Apke Nagar Ki App…
*जवाई कमांड की सांडेराव वितरिका 44 हजार पर मिला शव को बाहर निकालने में अपनी जान जोखिम में डालकर कूदे नहर में* कोसेलाव पाली आज दिनांक 08/01/2026 को सांडेराव और कोसेलाव के बीच में नहर जंवाई कमांड की सांडेराव वितरिका मृतक की पहचान खिमाडा निवासी रामलाल पुत्र चुनीलाल मीणा के रूप में हुई। मृतक का शव हादसे के कुछ दुरी पर सांडेराव कोसेलाव रोड से कोसेलाव चामुण्डा माता मंदिर के पीछे से जाने वाली नहर के पुल के पास तैरता दिखा तो गांव कोसेलाव के किशोर कुमार माली एवं भावेश सैन ने नहर में कूद कर शव बाहर निकाला राकेश सैन,नरेंद्र सिंह, हिम्मत देवासी,विक्रमसिंह बसंत, ने शव बाहर निकालने में सहायता की। सांडेराव पुलिस और कोसेलाव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शव सांडेराव CHC की मोर्चरी में सुरक्षित पहुंचाया गया।
जमाल खान बाली
*जवाई कमांड की सांडेराव वितरिका 44 हजार पर मिला शव को बाहर निकालने में अपनी जान जोखिम में डालकर कूदे नहर में* कोसेलाव पाली आज दिनांक 08/01/2026 को सांडेराव और कोसेलाव के बीच में नहर जंवाई कमांड की सांडेराव वितरिका मृतक की पहचान खिमाडा निवासी रामलाल पुत्र चुनीलाल मीणा के रूप में हुई। मृतक का शव हादसे के कुछ दुरी पर सांडेराव कोसेलाव रोड से कोसेलाव चामुण्डा माता मंदिर के पीछे से जाने वाली नहर के पुल के पास तैरता दिखा तो गांव कोसेलाव के किशोर कुमार माली एवं भावेश सैन ने नहर में कूद कर शव बाहर निकाला राकेश सैन,नरेंद्र सिंह, हिम्मत देवासी,विक्रमसिंह बसंत, ने शव बाहर निकालने में सहायता की। सांडेराव पुलिस और कोसेलाव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शव सांडेराव CHC की मोर्चरी में सुरक्षित पहुंचाया गया।
- Omesh VermaKhairagarh, Khairgarh Chhuikhadan Gandai👏1 day ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- सुमेरपुर । परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह कोहरा छाया रहा। खमनोर से मलीदा रोड के हालात सुबह साढ़े 9 बजे के है।1
- जालौर शुक्रवार को भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट व हत्या के मामले में दूसरे आरोपी पन्नाराम बागरी को जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से1
- आबूरोड, सिरोही। जिला भाजपा महामंत्री ने आबूरोड शहर थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप। रामलाल रनोरा है सिरोही भाजपा जिला महामंत्री। जिला महामंत्री रनोरा ने वीडियो जारी कर लगाए आबूरोड शहर थाना पुलिस पर वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए है। अब देखना यह है की सत्ताधारी पार्टी के जिला महामंत्री के आरोप के बाद होगी कोई कार्यवाही? पुलिस पर लगे आरोप के बाद जिला पुलिस कप्तान लेंगे कोई एक्शन? करवाएंगे जांच????1
- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का अंतिम अल्टीमेटम महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति, राजतिलकस्थली खंडहर में तब्दील अब भाषण नहीं, काम चाहिए वरना होगा निर्णायक आंदोलन गोगुंदा।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत गढ़पुरा अपने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गोगुंदा पहुंचे। गोगुंदा आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष एवं टीम का भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी पदाधिकारी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक राजतिलकस्थली पहुंचे और स्थल की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजतिलकस्थली गोगुंदा की हालत अत्यंत गंभीर पाई गई। विश्वभर में महाराणा प्रताप की पहचान का प्रतीक मानी जाने वाली यहां स्थित प्रतिमा तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही है। प्रतिमा का रंग पूरी तरह उजड़ चुका है और संपूर्ण स्थल की स्थिति खंडहर जैसी बनती जा रही है, जिस पर संगठन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस गंभीर उपेक्षा को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शासन‑प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व को खुली व अंतिम चेतावनी दी। जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने महाराणा प्रताप स्थल से वीडियो जारी कर प्रशासनिक लापरवाही और महाराणा प्रताप के नाम पर हो रही राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व करणी सेना द्वारा उदयपुर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही पर्यटन (टूरिज्म) विभाग को भी प्रतिमा के संरक्षण एवं राजतिलकस्थली के विकास को लेकर लिखित रूप से अवगत कराया गया। टूरिज्म विभाग द्वारा प्रकरण को जयपुर मुख्यालय भेजे जाने तथा कलेक्टर महोदय द्वारा जवाब तलब किए जाने के बावजूद आज तक धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जो प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ ही नहीं, पूरे भारत के स्वाभिमान, शौर्य और आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा और ऐतिहासिक स्थल को इस हाल में छोड़ देना केवल लापरवाही नहीं, बल्कि इतिहास और राष्ट्रसम्मान का अपमान है। कड़ा और स्पष्ट संदेश अर्जुन सिंह चुंडावत ने तीखे शब्दों में कहा कि जो नेता महाराणा प्रताप के नाम पर केवल राजनीतिक लाभ लेते हैं और प्रतिमा की इस दुर्दशा पर भी मौन हैं, उन्हें सार्वजनिक जीवन में गहरी शर्म और नैतिक जवाबदेही महसूस करनी चाहिए। महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने से पहले राजतिलकस्थली की वास्तविक स्थिति देखना अनिवार्य होना चाहिए। अब राजनीतिक रोटियां सेंकने का दौर बंद होना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी राजनीतिक दल—बीजेपी, कांग्रेस या अन्य—का विरोधी नहीं है, लेकिन महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने वालों को सम्मान, संरक्षण और विकास के ठोस कार्य करके दिखाने होंगे। अंत में करणी सेना ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का संरक्षण व पुनर्स्थापन कार्य, तथा राजतिलकस्थली का समुचित, स्थायी और सम्मानजनक विकास प्रारंभ नहीं किया गया, तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सर्व समाज के साथ मिलकर व्यापक और निर्णायक आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन‑प्रशासन और संबंधित विभागों की होगी।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1