थाना भौंती पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा को अपराध क्रमांक 09/2026 मे सूचना के 03 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्दशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना भौंती पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को 03 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 11.01.2026 को नाबालिग बालिका ने चौकी खोङ पर उपस्थित आकर आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा नि0 शेरगढ थाना मायापुर के द्वारा जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करने संबंधी रिपोर्ट की थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अप0क्र0 09/26 धारा 137(2), 64(1), 65(1), 351(3) BNS, 5/6, 3/4 पोक्सो एक्ट, 3(1)(w)(i) SC/ST ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। बलात्कार का अपराध गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध मे अरोपी की तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । थाना प्रभारी भौंती निरी0 घनश्याम भदौरिया के द्वारा उनि कुसुम गोयल चौकी प्रभारी खोङ के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा नि0 शेरगढ की तलाश शुरू की गयी । दिनांक 11.01.2026 को आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा पुत्र लखन शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम शेरगढ थाना मायापुर जिला शिवपुरी को रात्रि १० बजे शेरगढ़ चौराहा से गिरफ्तार किया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
थाना भौंती पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा को अपराध क्रमांक 09/2026 मे सूचना के 03 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्दशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना भौंती पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी को 03 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 11.01.2026 को नाबालिग बालिका ने चौकी खोङ पर उपस्थित आकर आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा नि0 शेरगढ थाना मायापुर के द्वारा जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) करने संबंधी रिपोर्ट की थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अप0क्र0 09/26 धारा 137(2),
64(1), 65(1), 351(3) BNS, 5/6, 3/4 पोक्सो एक्ट, 3(1)(w)(i) SC/ST ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। बलात्कार का अपराध गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध मे अरोपी की तलाश कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । थाना प्रभारी भौंती निरी0 घनश्याम भदौरिया के द्वारा उनि कुसुम गोयल चौकी प्रभारी खोङ के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा नि0 शेरगढ की तलाश शुरू की गयी । दिनांक 11.01.2026 को आरोपी रवि उर्फ रविशंकर शर्मा पुत्र लखन शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम शेरगढ थाना मायापुर जिला शिवपुरी को रात्रि १० बजे शेरगढ़ चौराहा से गिरफ्तार किया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
- *गोपाल पाल ‘दद्दा’ बने भाजपा जिला उपाध्यक्ष, करैरा नगर में खुशी की लहर* करैरा। भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा गोपाल पाल ‘दद्दा’ को भाजपा शिवपुरी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर करैरा नगर एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष गोपाल पाल दद्दा के प्रथम नगर आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। इसके पश्चात उन्होंने अपने निज निवास पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जहां उन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने गोपाल पाल दद्दा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमंत भार्गव (पत्रकार), सतीष परिहार, युगल किशोर शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र परमार, हिर्देश पाठक, राजेश नरवरिया, सौरभ भार्गव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। गोपाल पाल दद्दा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन नेतृत्व द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। रिपोर्टर हेमंत भार्गव करैरा1
- शिवपुरी : स्वदेशी मेले के विरोध में कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा, बोलीं नपाध्यक्ष: मेले की वसूली में से हमें भी दो हिस्सा। ▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️ दरअसल नगर पालिका ने स्वदेशी जागरण मंच को मेल लगाने की अनुमति निशुल्क दी है गाँधी पार्क में1
- पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने नरवर नगर के युवा कांग्रेस नेता शिवम बाथम को नरवर मगरोनी स्वास्थ्य केंद्र का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक की अनुपस्थिति में वे बैठकों और आयोजनों में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। आज मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस जनों ने बधाई दी है आगे सुनिए क्या बोले शिवम बाथम1
- नशे के सौदागर महिला और पुरुष पड़े पुलिस पकड़े बड़ी सफलता झांसी का मामला1
- झांसी ➡पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ ➡एक घायल, कुल दो बदमाश अरेस्ट ➡चोरी का ट्रैक्टर, तमंचा, कारतूस बरामद ➡गरौठा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़2
- झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र मानिक चौक के अंदर नगर निगम टीम द्वारा कार्यवाही की गई1
- हमें कानून पर भरोसा है... ग्राम भडौल की घटना पर अगर दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होती हैं तो..और रिंकू कुशवाह साहस व हिम्मत करेंगे तो जरुर इंदरगढ़ टीआई और दतिया एसपी को हम सब साथी भीम आर्मी+ओबीसी महासभा व मानवतावादी सरपंच , पार्षद व जनप्रतिनिधि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी समाजसेवी साथी मिलकर घेरने का काम करेंगे...✍️क्रांतिकारी रोहित हुकुम रमगढा चिमघन चिताई ओबीसी महासभा महासभा दतिया #raghuveerkushwah#रघुवीरकुशवाहा जिलाध्यक्ष भाजपा दतिया #rohithukumkushwah1
- आखिरकार पकड़ में आ गई बाघिन.... वन विभाग अमले को मिली सफलता। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुटेला के पास से माधव टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघिन एमपी 6 का ट्रेंकुलाइज कर किया रेस्क्यू। अब जंगल में छोड़ने का होगा काम, पिछले 10 दिनों से रिहायशी इलाकों में कर रही थी विचरण, कई मवेशियों का कर चुकी थी शिकार।1