Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shubham Yadav
More news from Kaushambi and nearby areas
- 25 December1
- Post by Vinod Shrivastava1
- 😱(*ब्रेकिंग न्यूज़ खखरेरु*) अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मार डालने का लगाया आरोप पुलिस से न्याय की लगाई गुहार खखरेरू फतेहपुर (*संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट*)👈। TS news ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पिता ने पुत्री को मारने का आरोप लगाते हुए में पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर चिरईगांव निवासी सजीवन पुत्र पहारु ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 18 अप्रैल 2025 को नगर पंचायत खखरेरू के वार्ड नंबर 4 जोधासिंह नगर सलवन के मनीष पुत्र कैलाश के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था दहेज में अपनी हैसियत के अनुसार सारा सामान कूलर, वाशिंग मशीन, अलमारी, फ्रिज, डबल बेड , अपाचे मोटर साइकिल एवं दो सोने की अंगूठियां दिया था किन्तु शादी के कुछ दिन बाद ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज सोने की चैन, झुमका व आटा चक्की की मांग की जाने लगी मांग न पूरी होने पर मनीष पुत्र कैलाश सास भगिया ससुर कैलाश देवर राजेश द्वारा मेरी पुत्री को गाली गलौज करते हुए मार पीट कर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया जाने लगा मेरी पुत्री हर समय आप बीती हम लोगों से बताती रही किंतु हम लोग उसका घर गृहस्थी बचाने के उद्देश्य से समझा बुझा देते थे 21 दिसंबर की रात्रि मेरी पुत्री फोन करके बताई कि मेरे ससुराली जन मेरे साथ गाली गलौज व मार पीट कर जान से मारने की धमकीं दे रहे हैं उसके बाद मेरी पुत्री का बात करते हुए देख फोन छीन लिए और उसी रात घर वाले सारे लोग मिलकर उसको दबाकर पट्टे से गला घोट दिया और वही बेड पर लिटा दिया मौके पर वहां किसी प्रकार का फंदा नहीं था न किसी के सामने खोला गया था।1
- रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर किया कमाल, 200 वर्ष प्राचीन मूर्तियों की चोरी का खुलासा — चोर गिरफ्तार1
- up70 khabar2
- *थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह व चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने चलाया सघन चेकिंग अभियान* *वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए वाहन चालक,किया पैदल गस्त* *थानाध्यक्ष ने मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर कराया लोगो को सुरक्षा का एहसास* *रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को होती है परेशानी*.... थानाध्यक्ष विकास सिंह *थानाध्यक्ष पिपरी ने लोगो को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, हेलमेट लगाने की दी सलाह* *ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS *मनौरी/कौशाम्बी*.... वृहस्पतिवार 25 दिसंबर को थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह और चौकी इंचार्ज चायल मनीष पाल ने एसपी राजेश कुमार के निर्देशन, सीओ चायल अभिषेक सिंह के पर्यवेक्षण में मयफोर्स मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है।इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वाहन चालक वाहन चेकिंग देख रास्ता बदलते नजर आए। वाहन चेकिंग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष पिपरी विकास सिंह ने इस दौरान लोगों से कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को परेशानी होती है। जाम लगता है।गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही हैऔर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है और यातायात के नियमों को बताया जा रहा है।पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं।समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील किया कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें,रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।1
- प्रयागराज संगम मे 3 जनवरी से शुरू हो रहा है कुम्भ मेला जिसकी तैयारी शासन प्रशासन बड़ी तेजी से कर रहे है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इस लिए कई सेक्टर बनाये गए है और आप विडिओ मे साफ देख सकते है साधु संतो का पंडाल भी लगना शुरू हो गया है संगम घाट पर दुकाने सजने लगी है कौशाम्बी से सुशील दिवाकर की रिपोर्ट2
- Post by Vinod Shrivastava1