*जल बदलिये-जीवन बदलिये,* *केंगन वाटर पर वार्ता संपन्न।* छबड़ा,स्थानीय स्तर पर कीर्ति लाइफ केअर,वैलनेस सेंटर,इंद्रा कॉलोनी में बुधवार को सेवा निवृत सीबीईओ,प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में केंगन वाटर को लेकर एक महत्वपूर्ण वार्ता जल बदलिये-जीवन बदलिये विषय को लेकर संपन्न हुयी।कोटा से जल बदलो,जीवन बदलो,गंगाजल टीम के सदस्य रमेश मालव नें केंगन विशेषज्ञ ओर स्थानीय विक्रेता के रूप में भाग लिया,इस अवसर पर उपभोक्ता,पुष्पेंद्र कुमार,जगदीश नागर आदि उपस्थित रहे।वार्ता का मुख्य उद्देश्य केंगन वाटर के संभावित लाभों,उपयोग और बाजार में इसकी उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा करना था।प्रतिभागियों ने इस विशेष प्रकार के पानी की विशेषताओं जैसे कि इसके क्षारीय गुण और एंटीऑक्सीडेंट क्षमता पर वितरक,विशेषज्ञ रमेश मालव के साथ अपने विचार साझा किए। कुछ प्रतिभागियों ने वार्ता के दौरान मशीन की कार्य प्रणाली को लेकर फोन से प्रश्न भी पूछे ओर जिन के घरों में यह केंगन वाटर मशीन लग चुकी है उन्होंने इसके पानी को गंगाजल के समान उपयोगी बताया और मानवीय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी,गुणकारी पाया,जगदीश नागर निपानियां ने कहा कि जिनके पास पैसा है लेकिन स्वास्थ नही है तो जल बदलिये,जीवन बदलिये के संन्देश को ग्रहण करें और इसे अपने घर,शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण जल की प्राप्ति हेतु लगावे।जबकि अन्य लोगो ने इसकी प्रभावशीलता और लागत को लेकर सवाल भी उठाए,जिसका जवाब,गंगाजल टीम के सदस्य रमेश मालव द्वारा दिए गये। वार्ता में केंगन वाटर बनाने की प्रक्रिया और इसके विभिन्न उपयोगों पर भी डेमो द्वारा प्रकाश डाला गया।कीर्ति लाइफ केअर के प्रोप्राइटर ओर वार्ता के आयोजक पुष्पेंद्र कुमार नागर ने इस चर्चा,वार्ता को ज्ञानवर्धक बताया और उम्मीद जताई कि यह स्थानीय लोगों को केंगन वाटर के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी।कीर्ति लाइफ केअर के संचालक,नागर ने भविष्य में भी इस तरह की शुद्ध जल,उपयोगी चर्चाओं को आयोजित करने की संभावना व्यक्त की।केंद्र पर मेटा एआइ के द्वारा ऑनलाइन संवाद भी आमजन की जानकारी के लिए केंगन जल से समन्धित सुनाया गया। वार्ता को लेकर रमेश मालव ने कहा कि केंगन वाटर को लेकर स्थानीय स्तर पर यह छोटे स्तर की वार्ता आमजन में केंगन वाटर के प्रति, जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ मीणा नें केंगन पानी को मानव शरीर की निरोगता के लिए उपयोगी बताया और वार्ता में गंगाजल टीम के सदस्य के शामिल होने ओर जानकारी देने के लिए,केंद्र की ओर से आभार जताया।
*जल बदलिये-जीवन बदलिये,* *केंगन वाटर पर वार्ता संपन्न।* छबड़ा,स्थानीय स्तर पर कीर्ति लाइफ केअर,वैलनेस सेंटर,इंद्रा कॉलोनी में बुधवार को सेवा निवृत सीबीईओ,प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में केंगन वाटर को लेकर एक महत्वपूर्ण वार्ता जल बदलिये-जीवन बदलिये विषय को लेकर संपन्न हुयी।कोटा से जल बदलो,जीवन बदलो,गंगाजल टीम के सदस्य रमेश मालव नें केंगन विशेषज्ञ ओर स्थानीय विक्रेता के रूप में भाग लिया,इस अवसर पर उपभोक्ता,पुष्पेंद्र कुमार,जगदीश नागर आदि उपस्थित रहे।वार्ता का मुख्य उद्देश्य केंगन वाटर के संभावित लाभों,उपयोग और बाजार में इसकी उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा करना था।प्रतिभागियों ने इस विशेष प्रकार के पानी की विशेषताओं
जैसे कि इसके क्षारीय गुण और एंटीऑक्सीडेंट क्षमता पर वितरक,विशेषज्ञ रमेश मालव के साथ अपने विचार साझा किए। कुछ प्रतिभागियों ने वार्ता के दौरान मशीन की कार्य प्रणाली को लेकर फोन से प्रश्न भी पूछे ओर जिन के घरों में यह केंगन वाटर मशीन लग चुकी है उन्होंने इसके पानी को गंगाजल के समान उपयोगी बताया और मानवीय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी,गुणकारी पाया,जगदीश नागर निपानियां ने कहा कि जिनके पास पैसा है लेकिन स्वास्थ नही है तो जल बदलिये,जीवन बदलिये के संन्देश को ग्रहण करें और इसे अपने घर,शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण जल की प्राप्ति
हेतु लगावे।जबकि अन्य लोगो ने इसकी प्रभावशीलता और लागत को लेकर सवाल भी उठाए,जिसका जवाब,गंगाजल टीम के सदस्य रमेश मालव द्वारा दिए गये। वार्ता में केंगन वाटर बनाने की प्रक्रिया और इसके विभिन्न उपयोगों पर भी डेमो द्वारा प्रकाश डाला गया।कीर्ति लाइफ केअर के प्रोप्राइटर ओर वार्ता के आयोजक पुष्पेंद्र कुमार नागर ने इस चर्चा,वार्ता को ज्ञानवर्धक बताया और उम्मीद जताई कि यह स्थानीय लोगों को केंगन वाटर के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी।कीर्ति लाइफ केअर के संचालक,नागर ने भविष्य में भी इस तरह की शुद्ध जल,उपयोगी चर्चाओं को आयोजित
करने की संभावना व्यक्त की।केंद्र पर मेटा एआइ के द्वारा ऑनलाइन संवाद भी आमजन की जानकारी के लिए केंगन जल से समन्धित सुनाया गया। वार्ता को लेकर रमेश मालव ने कहा कि केंगन वाटर को लेकर स्थानीय स्तर पर यह छोटे स्तर की वार्ता आमजन में केंगन वाटर के प्रति, जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ मीणा नें केंगन पानी को मानव शरीर की निरोगता के लिए उपयोगी बताया और वार्ता में गंगाजल टीम के सदस्य के शामिल होने ओर जानकारी देने के लिए,केंद्र की ओर से आभार जताया।
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- अमझार भटवाड़ा सड़क पर भिषण सड़क हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस से उतरकर भटवाड़ा सड़क के रास्ते से निकलकर कोटा कि तरफ़ जा रहीं थीं तभी तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से जा टकराईं हादसे में कार में सवार महिला पूरी तरह से घायल हों गई वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस कि मदद से अस्पताल पहुंचाया हादसे में कार पूरी तरह छतिग्रस्त हों गई,1
- मुंगावली नगर के भुजरिया तालाब स्थित श्री शनिदेव मंदिर पर महिला द्वारा पूजन सामग्री फेंककर पुजारी को कहे अपशब्द पुजारी द्वारा पुलिस थाना मुंगावली में दिया गया शिकायती आवेदन की सख्त कार्रवाई कि मांग1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न कल से शुरू। आज प्रगति के रथ कोटा बूंदी झालावाड़ बारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला विजई रहे। महासचिव पद पर शंभू सोनी। दिल्ली में होने वाली रैली में कोटा से हजारों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर अध्यक्ष राखी गौतम ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। कल राहुल गांधी द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे।1
- From Aakash ajmer to IIT : alumni insights to boost your final test series Prep1
- Post by Phoolsingh uchadiya1
- #Corruption लखनऊ: ये किसी कारोबारी की कोठी नहीं, बल्कि कोडीन सीरप कांड में आरोपी कांस्टेबल आलोक सिंह की कोठी है...1
- क्षेत्र कि सबसे बड़ी ताकली बांध परियोजना अब तक सहीं तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई अभी कुछ ही गांवों के किसानों को इसका फायदा मिल पा रहा है वहीं परियोजना के अन्तर्गत डाली पाइप लाइन कि टेस्टिंग चल रही जिसमें पीपल्दा गांव में कहीं किसानों के खेतों में अभी तक वाल नहीं लगाएं जिससे लगातार एक हीं जगह पर पानी निकल रहा जिससे किसानों कि फसलों में नुकसान पहुंचा रहा है1