ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*
ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*
- जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला स्थित श्रीराम फार्म हाउस में शुक्रवार को विशाल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। शौर्य शक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र की 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब तक 5000 से अधिक प्रतिभाओं को शिक्षा सम्मेलन मंच के माध्यम से सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय” रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद और विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव रहे। मोहम्मद फहद ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 22 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए गए थे ताकि शिक्षा को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षा के क्षेत्र में फिर से नई पहलें की जाएंगी।प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शौर्य शक्ति फाउंडेशन हापुड़ जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इस संगठन को और मज़बूती देने की बात कही।आशुतोष शर्मा ने यह भी बताया कि गढ़ गंगा विश्वविद्यालय की स्थापना के समर्थन में आगामी 23 जनवरी को “गढ़ गंगा विश्वविद्यालय संकल्प यात्रा” आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के विद्यार्थी और शिक्षाविद भी शामिल होंगे।शिक्षा सम्मेलन में 500 छात्र-छात्राओं, 200 महिलाओं और 200 सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े तकरीबन 1000 से अधिक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की कप्तान सोनिया नागर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आयोजन समिति में नरेंद्र सिंह, अंकित भड़ाना, विक्रम गुर्जर, आकांक्षा शर्मा, बिंदर कश्यप, अंकित कौशिक, सरवन शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।2
- 26 में नारा यही लगाना है मुखिया बेईमान नहीं बनाना है बहुत तेजी से वायरल हो रहा है सिंगर राजू पंडित का यह प्रधानी जीत पूरे भी यूपी बिहार में मचा दिया है तहलका1
- खड़ी बाइक में जा घुसी कार, बड़ा हादसा टला तेज़ रफ्तार या लापरवाही की वजह से एक कार सड़क किनारे खड़ी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बाइक के पास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- नूरपुर रोड पर घना कोहरा और कड़ाके की ठंड। आगे कुछ भी साफ़ दिखाई नहीं दे रहा। सभी लोग सावधानी से यात्रा करें। #policeindiacrimenews #news #वायरल #BreakingNews @highlight1
- Post by Dilnawaj Khan3
- जय गंगे मैय्या :श्री गंगे मैय्या 🙏2
- Post by Dilnawaj Khan1
- संभल में कैंटर और मोटर साइकिल में आमने सामने की भिड़ंत से बाइक पर सवार 1 महिला एवं 2 पुरुष, 1 बच्चा समेत चार लोगों की मौके पर ही हुई मौत।1