*एसएमजीआई जेनरो क्रिकेट टूर्नामेंट बीबीए ने जीता* *इटावा। 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाले "जेनरो " के अंतर्गत ज्योतिबा बाई फुले स्टेडियम में एसएमजीआई के जेनरो, के क्रिकेट मैच आयोजित किये गये।इस टूर्नामेन्ट में एसएमजीआई ग्रुप के सभी विभागों ने प्रतिभाग किया।पहला मैच बी.फार्मा तृतीय वर्ष एवं बी.टी.सी.के मध्य खेला गया जिसमें बी.फार्मा तृतीय वर्ष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.टी.सी. की टीम को 57 रनों का लक्ष्य दिया। बी.टी.सी. ने इस लक्ष्य को पीछे करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें नवीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *दूसरा मैच बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष एवं बी.बी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.बी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।यह मैच बी.बी.ए. ने 26 रनों से जीता जिसमें महेन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *तीसरा मैच बी.फार्मा द्वितीय वर्ष एवं बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने 57 रनों का लक्ष्य दिया।यह मैच बी.सी.ए. ने 14 रनों से जीता जिसमें मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *चौथा मैच डी.फार्मा तथा नर्सिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें डी.फार्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें नर्सिंग टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *सेमी फाइनल का पहला मुकाबला बी.टी.सी. एवं बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों का लक्ष्य दिया और यह मैच 48 रनों से जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।इस मैच में मोहसिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *दूसरा सेमी फाइनल बी.बी.ए. तथा नर्सिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें नर्सिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों का लक्ष्य रखा और यह मैच बी.बी.ए. ने 9 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।इस मैच में अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *फाइनल मुकाबला बी.बी.ए. तथा बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का शानदार लक्ष्य रखा था फिर बी.बी.ए. ने 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर जेनरो विजेता ट्राफी हासिल की।इस मैच में प्रांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैन ऑफ द सीरीज़ मोहसिन को चुना गया।एसएमजीआई के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।इसी क्रम में विजेता तथा उपविजेता टीम को भी ट्राफी के साथ सभी विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों को भी डा.विवेक यादव तथा डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये।टूर्नांमेंट के दौरान एसएमजीआई के सभी शिक्षक,स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे।*
*एसएमजीआई जेनरो क्रिकेट टूर्नामेंट बीबीए ने जीता* *इटावा। 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाले "जेनरो " के अंतर्गत ज्योतिबा बाई फुले स्टेडियम में एसएमजीआई के जेनरो, के क्रिकेट मैच आयोजित किये गये।इस टूर्नामेन्ट में एसएमजीआई ग्रुप के सभी विभागों ने प्रतिभाग किया।पहला मैच बी.फार्मा तृतीय वर्ष एवं बी.टी.सी.के मध्य खेला गया जिसमें बी.फार्मा तृतीय वर्ष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.टी.सी. की टीम को 57 रनों का लक्ष्य दिया। बी.टी.सी. ने इस लक्ष्य को पीछे करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की जिसमें नवीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *दूसरा मैच बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष एवं बी.बी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.बी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।यह मैच बी.बी.ए. ने 26 रनों से जीता जिसमें महेन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *तीसरा मैच बी.फार्मा द्वितीय वर्ष एवं बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने 57 रनों का लक्ष्य दिया।यह मैच बी.सी.ए. ने 14 रनों से जीता जिसमें मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *चौथा मैच डी.फार्मा तथा नर्सिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें डी.फार्मा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें नर्सिंग टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *सेमी फाइनल का पहला मुकाबला बी.टी.सी. एवं बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों का लक्ष्य दिया और यह मैच 48 रनों से जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।इस मैच में मोहसिन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *दूसरा सेमी फाइनल बी.बी.ए. तथा नर्सिंग टीम के बीच खेला गया जिसमें नर्सिंग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों का लक्ष्य रखा और यह मैच बी.बी.ए. ने 9 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।इस मैच में अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।* *फाइनल मुकाबला बी.बी.ए. तथा बी.सी.ए. के बीच खेला गया जिसमें बी.सी.ए. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का शानदार लक्ष्य रखा था फिर बी.बी.ए. ने 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर जेनरो विजेता ट्राफी हासिल की।इस मैच में प्रांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।मैन ऑफ द सीरीज़ मोहसिन को चुना गया।एसएमजीआई के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।इसी क्रम में विजेता तथा उपविजेता टीम को भी ट्राफी के साथ सभी विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों को भी डा.विवेक यादव तथा डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये।टूर्नांमेंट के दौरान एसएमजीआई के सभी शिक्षक,स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे।*
- दिनांक 03/12/2024 को वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राज कुमार गुप्ता को ऐतिहासिक इटावा क्लब का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सिविल वार एशोसियेशन इटावा में महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता के चेम्बर/बस्ते पर श्री राज कुमार गुप्ता का भव्य स्वागत पूर्व अध्यक्षगण सिविल वार इटावा-संजय दुबे@पप्पन,एड राजेश टण्डन ,घनश्याम किशोर वाजपेयी व महामंत्री CBA अरुण कुमार गुप्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता लालजी गुप्ता,निर्मल पाण्डेय, एड अभय अवस्थी, एड मोहित दुबे(गोविंदा),एड ममता शाक्या कोशाध्यक्ष, एड वीरू कठेरिया प्रवक्ता ,एड मु हनीफ पूर्व उपाध्यक्ष ,एड विनीश शंकर माथुर एड ,राहुल पोरवाल,एड गिरधर गोपाल ,एड प्रिंस सक्सेना ,एड रंजीत सिंह,एड विनीत मिश्रा, एड भोले मिश्रा ,गौरव कुमार विनीत कुमार आदि अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर व मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दीं।-सौजन्य से एड अरुण कुमार गुप्ता व एड मोहित दुबे(गोविन्दा) सिविल वार एशोसियेशन इटावा।1
- Post by Anita Beaiwa1
- ❤️🫰…1
- जिला इटावा की#लड़कियों ने किया#टक्कर का डांस!!👌गायक विमल शास्त्री!!1
- masti ashirbad pelesh etawah1
- इटावा स्टेशन पर बैठी हूं गाड़ी इतनी लेट दिख रही गाड़ी को भी सर्दी लग रही है 🤔👍🙏1
- बने जब पगली मोर इटावा हमारा ससुर जी 🥰🥰🥰1