बाल विवाह मुक्त राजस्थान जिला कलक्टर मंत्री ने वीसी लेकर प्रभावी रोकथाम व जागरूकता लाने के निर्देश दिये पाली/राज्य में बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिये उपमुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 29 अपै्रल को “बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान“ का प्रारंभ किया गया है। इस के लिये विभिन्न विभागों के स्तर से जिला/ब्लॉक / ग्राम स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कलेण्डर (12 अगस्त 2025 से 24 जनवरी 2026) जारी किया गया है। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग टीना अरोडा ने बताया कि इसे लेकर आज गुरूवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में माध्यम से जिला स्तर व उपखण्ड स्तर बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियो की रिव्यु बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें इसके लिये प्रभावी रोकथाम ,कार्रवाई व आमजन में जागरूकता लाने के लिये कहा गया। जिला कलेक्टर मंत्री ने विभिन्न विभागों आईसीडीएस , शिक्षा व अन्य विभागो को जागरूकता लाने के लिये जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिये निर्देश दिये। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए अक्षय तृतीया (आखातीज), पीपल पूर्णिमा जैसे पर्वा पर सर्तकता , जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गठित विभिन्न गरालयता समूह, गहिला समूह, श्यास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुरक्षा सखी, साथिन सहयोगिनी के कोर को सक्रिय करने के लिये निर्देश दिये । ऐसे व्यक्ति व समुदाय जो विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी होते हैं यथा हलवाई, वेण्ड बाजा, पंडित, बाराती, टेंट वाले, ट्रांसपोर्टर इत्यादि से बाल विवाह में सहयोग न करने का आश्वासन लेना ओर उन्हें कानून की जानकारी देना।. जन प्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ चेतना वैठकों का आयोजन करवाना, ग्राम सभाओं में सामुहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावां की चर्चा करना व रोकथाम की कार्यवाही करना, वीसी मे उन्होंने बाल विवाह रोकथाम के लिये किशोरियों, महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के कार्यकर्ता जैसे-स्वास्थ्य, वन, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा विभागों इत्यादि के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के लिये निर्देश दिये । साथ ही अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों पर जिला एवं उप खण्ड कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायें जो 24 घण्टे क्रियाशील रहेगें तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं. सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये जाने के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने इसका व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने विद्यालयों में वाल-विवाह के दुष्परिणामों व इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी व अन्य आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर वीसी रूम में एडीएम अश्विनी के पंवार , व संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
बाल विवाह मुक्त राजस्थान जिला कलक्टर मंत्री ने वीसी लेकर प्रभावी रोकथाम व जागरूकता लाने के निर्देश दिये पाली/राज्य में बाल विवाहों की प्रभावी रोकथाम के लिये उपमुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 29 अपै्रल को “बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान“ का प्रारंभ किया गया है। इस के लिये विभिन्न विभागों के स्तर से जिला/ब्लॉक / ग्राम स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का कलेण्डर (12 अगस्त 2025 से 24 जनवरी 2026) जारी किया गया है। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग टीना अरोडा ने बताया कि इसे लेकर आज गुरूवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में माध्यम से जिला स्तर व उपखण्ड स्तर बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियो की रिव्यु बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें इसके लिये प्रभावी रोकथाम ,कार्रवाई व आमजन में जागरूकता लाने के लिये कहा गया। जिला कलेक्टर मंत्री ने विभिन्न विभागों आईसीडीएस , शिक्षा व अन्य विभागो को जागरूकता लाने के लिये जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के लिये निर्देश दिये। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए अक्षय तृतीया (आखातीज), पीपल पूर्णिमा जैसे पर्वा पर सर्तकता , जिला एवं ब्लॉक स्तर पर गठित विभिन्न गरालयता समूह, गहिला समूह, श्यास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, महिला सुरक्षा सखी, साथिन सहयोगिनी के
कोर को सक्रिय करने के लिये निर्देश दिये । ऐसे व्यक्ति व समुदाय जो विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी होते हैं यथा हलवाई, वेण्ड बाजा, पंडित, बाराती, टेंट वाले, ट्रांसपोर्टर इत्यादि से बाल विवाह में सहयोग न करने का आश्वासन लेना ओर उन्हें कानून की जानकारी देना।. जन प्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ चेतना वैठकों का आयोजन करवाना, ग्राम सभाओं में सामुहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावां की चर्चा करना व रोकथाम की कार्यवाही करना, वीसी मे उन्होंने बाल विवाह रोकथाम के लिये किशोरियों, महिला समूहों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के कार्यकर्ता जैसे-स्वास्थ्य, वन, कृषि, समाज कल्याण, शिक्षा विभागों इत्यादि के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के लिये निर्देश दिये । साथ ही अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा जैसे अबूझ सावों पर जिला एवं उप खण्ड कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायें जो 24 घण्टे क्रियाशील रहेगें तथा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं. सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये जाने के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने इसका व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने विद्यालयों में वाल-विवाह के दुष्परिणामों व इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी व अन्य आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर वीसी रूम में एडीएम अश्विनी के पंवार , व संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 15 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के निकट भाटों की ढाणी में दिनेश जी बंजारा साहब के घर में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( कोबरा प्रजाति का है , नर ) इसकी उम्र लगभग ( 5 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,501 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,501 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज का बिगुल, एक माह का अल्टीमेटम-निरस्तीकरण नहीं हुआ तो 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- on duty mein dhaan Mandi mein dargah bajar auto stand 19 tarikh traffic police wala bewajah gadiyon ki photo bhej raha hai vardi complete hone ke bavjud bhi nahin to kahta hai ₹2002
- https://www.youtube.com/@lucky_sukhwal_11
- 🐍 6 फिट लंबा खतरनाक कोबरा सांप रेस्क्यू करती हुई 💃🏻 दिव्या जैन पाली राजस्थान1