*भगवान श्रीकृष्ण की जन्म पत्रिका का होगा वाचन श्रीजगदीश्वर धाम में जन्माष्टमी पर 'श्रीकुरूविंद' पोशाक पहनकर दर्शन देंगे श्रीराधाकृष्ण, मनमोहक छवि देखेंगे भक्त* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां नगर के सभी मंदिरों में अंतिम स्तर पर चल रही है।श्रीराधाकृष्ण की पोशाके भी तैयार हो चुकी है। श्रीजगदीश्वर धाम स्थित देव भवन में विराजमान श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार इस बार जन्माष्टमी पर 'श्रीकुरुविंद' पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। इस दिव्य पोशाक का निर्माण सिल्क, जरी, रेशम, रत्न, मोती आदि सामग्रियों से किया गया है। श्रीकुरुविंद पोशाक में ठाकुरजी को 'रक्तश्वेत' दृश्य क्षेत्र के बीच विराजमान किया जाएगा। श्रीजगदीश्वर धाम व्यवस्थापक नगरपुरोहित पं मयूर पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्ममहोत्सव शास्त्रीय मर्यादाओं एवं परंपराओं के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। हमारे यह वर्षों से यह परंपरा हैं कि जन्माष्टमी के पर्व के पूर्व श्रावण एकादशी भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न संस्कार प्रारंभ होकर सवा माह तक संपन्न होते हैं। एकादशी पर से विभिन्न धार्मिक संस्कार प्रारंभ हो चुके है। इस खास अवसर पर श्रीजगदीश्वर धाम की साज-सज्जा, श्रीराधा कृष्ण जी की पोशाक, श्रृंगार नयनाभिराम होंगी। इस दौरान भक्तों को अद्भुत छटा की अनुभूति होगी। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव को मनाने के लिए गर्भ गृह को सजाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस मौके पर ठाकुरजी श्रीकुरुविंद' पोशाक धारण करेंगे। इस पोशाक में रत्न व मोतियों से फूल की आकृति उकेरी गई हैं। *प्रारंभ हुए संस्कार:* पं मनीष पाठक ने बताया कि विगत सात पीढ़ियों से परंपरानुसार जन्माष्टमी से पूर्व श्रावण शुक्ल एकादशी से विभिन्न संस्कार प्रारंभ हो जाते है। इस वर्ष जगदीश्वर धाम में हिंदू संवत्सर नाम के आधार पर पोशाक धारण कराई हैं इस वर्ष 2082 सिद्धार्थी संवत्सर का नाम हैं इसलिए इस वर्ष कान्हा जी को अहमदाबाद से लाई गई नवीन पोशाक संवत्सर के अनुसार आकर्षक स्वरूप की धारण करेंगे। जिसका मूल उद्देश्य यह होता हैं कि संपूर्ण संवत्सर अर्थात वर्ष देश नगर समाज हित के लिए मंगल, समृद्ध, एवं वैभवशाली रहे। श्रीयुगल किशोर को पहनाई जाने वाली पोशाक के संस्कार अंतिम दौर में है। वस्त्र जुलाहा संस्कार, विश्वकर्मा संस्कार, मोर पंख संस्कार, सप्त तीर्थ जल संस्कार,आदि संपन्न कर दस दिग्पाल के संरक्षण में मंत्र जाप कर शुद्धिकरण किया जा रहा हैं।जो जन्माष्टमी पर पूर्ण होगा।पोशाक आकर्षक लगे इसका विशेष ध्यान रखा गया है।पोशाक के साथ साथ ही गर्भगृह में लगने वाले। वस्त्र सहित अन्य समान का ध्यान विशेष रूप से रखा जाता हैं। *इस वर्ष पीली सरसों से होगा अभिषेक* पंडित डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि जगदीश्वर धाम में प्रतिवर्ष अलग अलग साधनों से भगवान लड्डू गोपाल का महाभिषेक विभिन्न पदार्थों से किया जाता है इस वर्ष पीली सरसों से भगवान बाल गोपाल का अभिषेक किया जाएगा। यदि कोई भक्त नकारात्मकता, शत्रु की भयावहता, कार्य में रुकावटें, आर्थिक तंगी, बुरी शक्तियां आदि परेशानियों से पीड़ित हैं तो वह पीली सरसों से अभिषेक कर इन कठिनाइयों से मुक्ति प्राप्त कर सकता हैं। श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त कर आनंद एवं समृद्धि प्राप्ति के लिए पीली सरसों से अभिषेक किया जाएगा। साथ पंचमेवा, तुलसी दल, पुष्प फल आदि का भी अर्चन होगा।रात्रि को मध्यान्ह समय 12 बजे महाआरती के उपरांत अभिमंत्रित सरसों भक्तों को वितरित की जाएगी *ऐसे की जाएगी जन्माष्टमी की पूजा* जन्माष्टमी के अवसर 16 अगस्त की प्रातः कालीन शंख से श्रीकृष्ण की आरती की जाएगी. सुबह 8 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पीली सरसों पंचामृत व पंचमेवा से अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद 10 बजे के करीब पुष्पांजलि और अमृतभोग का कार्यक्रम होगा. मध्यकाल उपरांत पुनः श्रृंगार संध्या 07 बजे महिलाओं द्वारा दिव्य भजनों का गायन रात्री 08 बजे श्रीतुलसी मानस मंडल के द्वारा भजनों के माध्यम से बालगोपाल की भक्ति की जायेगी रात्री 12 बजे महाआरती व श्रीकृष्ण की जन्म पत्रिका का वाचन होगा।
*भगवान श्रीकृष्ण की जन्म पत्रिका का होगा वाचन श्रीजगदीश्वर धाम में जन्माष्टमी पर 'श्रीकुरूविंद' पोशाक पहनकर दर्शन देंगे श्रीराधाकृष्ण, मनमोहक छवि देखेंगे भक्त* श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां नगर के सभी मंदिरों में अंतिम स्तर पर चल रही है।श्रीराधाकृष्ण की पोशाके भी तैयार हो चुकी है। श्रीजगदीश्वर धाम स्थित देव भवन में विराजमान श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार इस बार जन्माष्टमी पर 'श्रीकुरुविंद' पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। इस दिव्य पोशाक का निर्माण सिल्क, जरी, रेशम, रत्न, मोती आदि सामग्रियों से किया गया है। श्रीकुरुविंद पोशाक में ठाकुरजी को 'रक्तश्वेत' दृश्य क्षेत्र के बीच विराजमान किया जाएगा। श्रीजगदीश्वर धाम व्यवस्थापक नगरपुरोहित पं मयूर पाठक ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्ममहोत्सव शास्त्रीय मर्यादाओं एवं परंपराओं के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। हमारे यह वर्षों से यह परंपरा हैं कि जन्माष्टमी के पर्व के पूर्व श्रावण एकादशी भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न संस्कार प्रारंभ होकर सवा माह तक संपन्न होते हैं। एकादशी पर से विभिन्न धार्मिक संस्कार प्रारंभ हो चुके है। इस खास अवसर पर श्रीजगदीश्वर धाम की साज-सज्जा, श्रीराधा कृष्ण जी की पोशाक, श्रृंगार नयनाभिराम होंगी। इस दौरान भक्तों को अद्भुत छटा की अनुभूति होगी। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव को मनाने के लिए गर्भ गृह को सजाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस मौके पर ठाकुरजी श्रीकुरुविंद' पोशाक धारण करेंगे। इस पोशाक में रत्न व मोतियों से फूल की आकृति उकेरी गई हैं। *प्रारंभ हुए संस्कार:* पं मनीष पाठक ने बताया कि विगत सात पीढ़ियों से परंपरानुसार जन्माष्टमी से पूर्व श्रावण शुक्ल एकादशी से विभिन्न संस्कार प्रारंभ हो जाते है। इस वर्ष जगदीश्वर धाम में हिंदू संवत्सर नाम के आधार पर पोशाक धारण कराई हैं इस वर्ष 2082 सिद्धार्थी संवत्सर का नाम हैं इसलिए इस वर्ष कान्हा जी को अहमदाबाद से लाई गई नवीन पोशाक संवत्सर के अनुसार आकर्षक स्वरूप की धारण करेंगे। जिसका मूल उद्देश्य यह होता हैं कि संपूर्ण संवत्सर अर्थात वर्ष देश नगर समाज हित के लिए मंगल, समृद्ध, एवं वैभवशाली रहे। श्रीयुगल किशोर को पहनाई जाने वाली पोशाक के संस्कार अंतिम दौर में है। वस्त्र जुलाहा संस्कार, विश्वकर्मा संस्कार, मोर पंख संस्कार, सप्त तीर्थ जल संस्कार,आदि संपन्न कर दस दिग्पाल के संरक्षण में मंत्र जाप कर शुद्धिकरण किया जा रहा हैं।जो जन्माष्टमी पर पूर्ण होगा।पोशाक आकर्षक लगे इसका विशेष ध्यान रखा गया है।पोशाक के साथ साथ ही गर्भगृह में लगने वाले। वस्त्र सहित अन्य समान का ध्यान विशेष रूप से रखा जाता हैं। *इस वर्ष पीली सरसों से होगा अभिषेक* पंडित डॉ दीपेश पाठक ने बताया कि जगदीश्वर धाम में प्रतिवर्ष अलग अलग साधनों से भगवान लड्डू गोपाल का महाभिषेक विभिन्न पदार्थों से किया जाता है इस वर्ष पीली सरसों से भगवान बाल गोपाल का अभिषेक किया जाएगा। यदि कोई भक्त नकारात्मकता, शत्रु की भयावहता, कार्य में रुकावटें, आर्थिक तंगी, बुरी शक्तियां आदि परेशानियों से पीड़ित हैं तो वह पीली सरसों से अभिषेक कर इन कठिनाइयों से मुक्ति प्राप्त कर सकता हैं। श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त कर आनंद एवं समृद्धि प्राप्ति के लिए पीली सरसों से अभिषेक किया जाएगा। साथ पंचमेवा, तुलसी दल, पुष्प फल आदि का भी अर्चन होगा।रात्रि को मध्यान्ह समय 12 बजे महाआरती के उपरांत अभिमंत्रित सरसों भक्तों को वितरित की जाएगी *ऐसे की जाएगी जन्माष्टमी की पूजा* जन्माष्टमी के अवसर 16 अगस्त की प्रातः कालीन शंख से श्रीकृष्ण की आरती की जाएगी. सुबह 8 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पीली सरसों पंचामृत व पंचमेवा से अभिषेक किया जाएगा. इसके बाद 10 बजे के करीब पुष्पांजलि और अमृतभोग का कार्यक्रम होगा. मध्यकाल उपरांत पुनः श्रृंगार संध्या 07 बजे महिलाओं द्वारा दिव्य भजनों का गायन रात्री 08 बजे श्रीतुलसी मानस मंडल के द्वारा भजनों के माध्यम से बालगोपाल की भक्ति की जायेगी रात्री 12 बजे महाआरती व श्रीकृष्ण की जन्म पत्रिका का वाचन होगा।
- Pintu MahtoNawada, Biharon 14 August
- सीहोर के आष्टा में करणी सैनिकों पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की, बाकियों की पहचान CCTV फुटेज और वीडियो के आधार पर होगी,100 से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर बलवा तोड़फोड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है1
- थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र में हुई घटना के चिन्हित आरोपी गिरफ्तार दिनांक 21/12/2025 को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके एवं आसपास से वीडियो फुटेज एकत्रित किए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों 1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद 2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन 3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन 4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।2
- Location: Ashta, Sehore, Madhya Pradesh Date: December 21 Police and Karni Sena members threw stones at the Muslim community. In the Alipur area of Ashta, some Karni Sena members stopped their vehicles and urinated in public. Local residents objected, which led to a dispute.1
- किसानों के मसीहा पुर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी कि जयंती पर शत् शत् नमन #भाकियूलोकशक्ती #किसानदिवस #किसान #shyorajsingh #bhartiyakisanyunionlokshakti #bkulokshakti #किसान #karnisena1
- bordi kalan ka men rasta1
- *शाजापुर में पालक महासंघ मध्यप्रदेश ने प्रदेश व जिले की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल* मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में पालक महासंघ द्वारा नारेबाजी की गई और पोस्टर पर जिला प्रशासन को आईना दिखाने वाले स्लोगन दिखाए गए "सरकारी/प्राइवेट स्कूलो में मध्यप्रदेश शासन के नियम फॉलो करें, अंधविश्वास सीखना बंद करें" जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश सिसनोरिया ने बताया कि बलात्कार के दोषी आसाराम के पोस्टर और पंपलेट जिले के 2000 छात्रों को बांटे गए ओर उनसे तुलसी पूजा ओर नाम जप करवाया गया, स्कूल शिक्षा अधिनियम अनुसार किसी भी शैक्षणिक संस्थान स्कूल या कॉलेज में शिक्षा समय धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती जिले के जिन स्कूलों में कार्यक्रम किए गए उनकी जांच कर कार्यवाही करे।2
- 🟠#rajgarh में अपनी मांगों को लेकर कोटवारों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेड में जुटे सैकड़ों की संख्या में कोटवार।1
- *आष्टा पूर्ण बंद* करणी सैनिक के साथ हुई घटना के विरोध में व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापार महासंघ ने तेईस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक आष्टा नगर बंद का आह्वान किया था। नगर के सभी व्यवसाइयों ने अपना कारोबार बंद कर व्यापारी एकता का परिचय दिया l अस्पताल चौराहे से एक जुलूस प्रारंभ होकर बुधवारा, गल चौराहा, कालोनी चौराह होते हुए तहसील कार्यालय पहुचा और एसडीओ राजस्व को ज्ञापन सौंपा l2