कवयित्री सोनी शुक्ला “क्रांति” राष्ट्रीय अध्यक्ष – जनहित सर्व समाज सेवा समिति, संपूर्ण भारत भाइयों और बहनों, साथियो, आज मैं इस मंच से वह सच कहने आई हूँ जिसे बरसों से दबाया जा रहा है। हम सबको बरसों-बरस आरक्षण के नाम पर उलझाया गया, बहकाया गया और समाज को बांटने की कोशिश की गई। और जब भी हमने सवाल उठाया—हमारी ब्राह्मण बेटियों के मान-सम्मान की बात की—तब हमें ही कटघरे में खड़ा किया गया। मैं आज यह साफ-साफ कह रही हूँ—किसी भी बेटी का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा! न आरक्षण के नाम पर, न राजनीति के नाम पर। हमारे देश में बड़े-बड़े नेताओं ने अंतरजातीय विवाह कर समाज को यह संदेश दिया कि इंसान की पहचान उसकी जाति नहीं, उसके कर्म हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने स्वयं एक ब्राह्मण कन्या, डॉ. सविता अंबेडकर से विवाह किया। स्व. रामविलास पासवान ने ब्राह्मण परिवार की रीना शर्मा से विवाह किया। ऐसे अनेकों विवाह समाज में समानता और एकता के प्रतीक हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब उदाहरण खुद नेताओं ने पेश किए, तो फिर समाज को क्यों बांटा गया? क्यों हमारी बेटियों के सम्मान को निशाना बनाया गया? क्यों आरक्षण को एक हथियार बनाकर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया? साथियो, आज मैं यह साफ घोषणा करती हूँ—बेटियाँ किसी की भी हों, उनका सम्मान सर्वोपरि है! हम किसी भी कीमत पर नारी अपमान स्वीकार नहीं करेंगे। जो लोग आरक्षण के नाम पर महिलाओं को बदनाम, अपमानित या भयभीत करते हैं—उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि नारी अब जाग चुकी है। हम संघर्ष चाहते हैं, टकराव नहीं। हम समाधान चाहते हैं, बंटवारा नहीं। हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं, राजनीतिक खेल की नहीं। लेकिन… अगर हमारी बहनों का सम्मान खतरे में डाला जाएगा, अगर नारी शक्ति की गरिमा पर चोट की जाएगी, अगर समाज को भ्रम में रखा जाएगा— तो यह मंच, यह जनता, यह नारी शक्ति चुप नहीं बैठेगी! हम संविधान के दायरे में रहते हुए जन आंदोलन करेंगे, सत्याग्रह करेंगे, लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे— और इस देश की हर बेटी का सम्मान सुरक्षित करके रहेंगे। मैं सरकार से आग्रह करती हूँ— नारी सुरक्षा पर कठोर कानून बने। महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर सख्त कार्रवाई हो। सामाजिक न्याय पर खुली चर्चा हो, संवाद हो, समाधान हो— लेकिन नारी की गरिमा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर न हो! आज यह मंच कह रहा है—
कवयित्री सोनी शुक्ला “क्रांति” राष्ट्रीय अध्यक्ष – जनहित सर्व समाज सेवा समिति, संपूर्ण भारत भाइयों और बहनों, साथियो, आज मैं इस मंच से वह सच कहने आई हूँ जिसे बरसों से दबाया जा रहा है। हम सबको बरसों-बरस आरक्षण के नाम पर उलझाया गया, बहकाया गया और समाज को बांटने की कोशिश की गई। और जब भी हमने सवाल उठाया—हमारी ब्राह्मण बेटियों के मान-सम्मान की बात की—तब हमें ही कटघरे में खड़ा किया गया। मैं आज यह साफ-साफ कह रही हूँ—किसी भी बेटी का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा! न आरक्षण के नाम पर, न राजनीति के नाम पर। हमारे देश में बड़े-बड़े नेताओं ने अंतरजातीय विवाह कर समाज को यह संदेश दिया कि इंसान की पहचान उसकी जाति नहीं, उसके कर्म हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने स्वयं एक ब्राह्मण कन्या, डॉ. सविता अंबेडकर से विवाह किया। स्व. रामविलास पासवान ने ब्राह्मण परिवार की रीना शर्मा से विवाह किया। ऐसे अनेकों विवाह समाज में समानता और एकता के प्रतीक हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब उदाहरण खुद नेताओं ने पेश किए, तो फिर समाज को क्यों बांटा गया? क्यों हमारी बेटियों के सम्मान को निशाना बनाया गया? क्यों आरक्षण को एक हथियार बनाकर लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया? साथियो, आज मैं यह साफ घोषणा करती हूँ—बेटियाँ किसी की भी हों, उनका सम्मान सर्वोपरि है! हम किसी भी कीमत पर नारी अपमान स्वीकार नहीं करेंगे। जो लोग आरक्षण के नाम पर महिलाओं को बदनाम, अपमानित या भयभीत करते हैं—उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि नारी अब जाग चुकी है। हम संघर्ष चाहते हैं, टकराव नहीं। हम समाधान चाहते हैं, बंटवारा नहीं। हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं, राजनीतिक खेल की नहीं। लेकिन… अगर हमारी बहनों का सम्मान खतरे में डाला जाएगा, अगर नारी शक्ति की गरिमा पर चोट की जाएगी, अगर समाज को भ्रम में रखा जाएगा— तो यह मंच, यह जनता, यह नारी शक्ति चुप नहीं बैठेगी! हम संविधान के दायरे में रहते हुए जन आंदोलन करेंगे, सत्याग्रह करेंगे, लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे— और इस देश की हर बेटी का सम्मान सुरक्षित करके रहेंगे। मैं सरकार से आग्रह करती हूँ— नारी सुरक्षा पर कठोर कानून बने। महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर सख्त कार्रवाई हो। सामाजिक न्याय पर खुली चर्चा हो, संवाद हो, समाधान हो— लेकिन नारी की गरिमा के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर न हो! आज यह मंच कह रहा है—
- 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे!! प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया!!1
- भाजपा जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत अभिनंदन हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से डाक-बंगला तक भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा उर्फ भूल्लन जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात हैदरगढ़ विधानसभा में आए और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं बुकेट व श्री रामचन्द जी की तस्वीरें देकर सम्मानित जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।। उपरोक्त मौके पर क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू राजकुमार अग्रवाल वेद प्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार लव सिंह पत्रकार आदि सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस भाजपा डबल इंजन की सरकार में अगर भूले- बिसरे किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल निवारण करवाया जाएगा। जनपद का विकास ही हमारी पहचान होगी। सभी उपस्थित एक एक गणमान्यो से मिलकर उनका हालचाल पूछा सभी ने जिला अध्यक्ष जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए । राजकुमार अग्रवाल के निवास स्थान पर भोजन व्यवस्था का व्यापक प्रबंध भी रहा।4
- Post by Anoopshukla1
- रायबरेली रेल कोच में बड़ा हादसा क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत।1
- पूजा कर रहे नाबालिग की पीट-पीटकर हत्याः करीब 15 लोगों ने रॉड-फावड़े से मारा; लड़के ने आखिरी वीडियो में सुनाई आपबीती बैतूल में हमलावरों ने एक नाबालिग को रॉड, फावड़े, पत्थर और लाठी से पीटा। बुधवार देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाबालिग ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान देकर पूरा घटनाक्रम बताया। मामला गंज इलाके का है। जानकारी के अनुसार, काला पाठा निवासी विवेक मरकाम (17) सागौन बाबा दरबार में पूजा कर रहा था, तभी अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर उसके 10-15 साथियों के साथ आया और विवेक को जबरन उठाकर चुन्नीढाना ले गया। यहां उसकी जमकर पिटाई करदी शरीर में कई चोट, ICU में दम तोड़ा मारपीट के दौरान विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को देर शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।1
- देखो बांग्लादेश में क्या हो रहा है#shorts1
- BJP कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी नेता अजय राय के नेतृत्व में निकले कार्यकर्ता!! कांग्रेस कार्यालय से निकलकर धरना-प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन!! भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी अजय राय और तमाम नेता सड़क पर बैठे!! पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठे कांग्रेसी नेता लखनऊ में बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन!! ED की जांच का विरोध कर रही कांग्रेस!!1
- Post by Anoopshukla2
- आज जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी जी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष मयंक सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सैकड़ो किसान पहुंचे वहां पर किसानों की समस्याएं जिलाधिकारी के सामने उठाई गई तथा जिलाधिकारी की ईमानदारी को लेकर उनके सम्मान दो शब्द बोलकर उन्हें सम्मानित किया3