सेवा निर्वत्त बीआरसी को अतिथी शिक्षकों ने बिदाई दी निवाली (स्वतंत्र पत्रकार - सुनील सोनी) नगर में अतिथि शिक्षकों ने किया सेवानिवृत बी ई ओ पी सी शर्मा का विदाई समारोह निवाली विकास खंड के सभी अतिथि शिक्षकों ने बी ई ओ प्रकाशचंद्र शर्मा का किया विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नवीन बी ई ओ पाटीदार का स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से की वही कार्यक्रम में बी आर सी महेंद्र राठौड़ , बी एस ई गोविंद मोरे , जनशिक्षक पंकज चौहान ,दीपक राठौड़ निवाली शिक्षक संघ के अध्यक्ष शीतल शर्मा ,महेंद्र गोयल, अथिति शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वही पूर्व बी ई ओ प्रकाशचंद्र शर्मा के कार्यकाल पर प्रकाश डाला वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र गोयल के द्वारा किया गया इस अवसर पर शैलेन्द्र शितोले, शम्बू वलोके, देवेंद्र वर्मा अजय बनडे, संतोष सोलंकी ,दिनेश साबले , संजय राठौड़ , प्रियंका मंडलोई , दीपेश गांगले ,सुनील पीपलोंदे, अंबाराम लोहारे, महेश मंडलोई , दिनेश सेहरे ,अनिल आर्य , दिनेश बरडे, राहुल सोलंकी, बबलू सोलंकी ,विनोद डावर ,कमल कवासे ,सुशीला डावर , दीवानसीह खरते ,नानूराम बरडे,आकाश डावर, अजय डावर ,विशाल मेहता ,अनीता कानोजे,आदि लोग उपस्थित थे
सेवा निर्वत्त बीआरसी को अतिथी शिक्षकों ने बिदाई दी निवाली (स्वतंत्र पत्रकार - सुनील सोनी) नगर में अतिथि शिक्षकों ने किया सेवानिवृत बी ई ओ पी सी शर्मा का विदाई समारोह निवाली विकास खंड के सभी अतिथि शिक्षकों ने बी ई ओ प्रकाशचंद्र शर्मा का किया विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित नवीन बी ई ओ पाटीदार का स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के
चित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से की वही कार्यक्रम में बी आर सी महेंद्र राठौड़ , बी एस ई गोविंद मोरे , जनशिक्षक पंकज चौहान ,दीपक राठौड़ निवाली शिक्षक संघ के अध्यक्ष शीतल शर्मा ,महेंद्र गोयल, अथिति शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वही पूर्व बी ई ओ प्रकाशचंद्र शर्मा के कार्यकाल पर प्रकाश डाला वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र गोयल के द्वारा
किया गया इस अवसर पर शैलेन्द्र शितोले, शम्बू वलोके, देवेंद्र वर्मा अजय बनडे, संतोष सोलंकी ,दिनेश साबले , संजय राठौड़ , प्रियंका मंडलोई , दीपेश गांगले ,सुनील पीपलोंदे, अंबाराम लोहारे, महेश मंडलोई , दिनेश सेहरे ,अनिल आर्य , दिनेश बरडे, राहुल सोलंकी, बबलू सोलंकी ,विनोद डावर ,कमल कवासे ,सुशीला डावर , दीवानसीह खरते ,नानूराम बरडे,आकाश डावर, अजय डावर ,विशाल मेहता ,अनीता कानोजे,आदि लोग उपस्थित थे
- बड़वानी इंदौर सड़क हादसा में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन की मौत, पैतृक गांव कासेल में अंतिम संस्कार सचिन यादव बोले दुख की घड़ी में असंवेदनशील बयान मानवता पर आघात1
- नवविवाहिता महिला ने लगाई फाँसी1
- इंदौर में मोबाईल में टावर इस कारण से नहीं मिल रहा था 5जी नेटवर्क चोर ने की थी चोरी मोबाईल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाला गैंग का एक सदस्य पकड़ा है दो अभी भी फरार है बताया जा रहा है कि विदेश से मंगवाते थे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को आरोपी के द्वारा केवल जिओ कंपनी के टावर से चोरी की गई है राहुल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कटर और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए बताएं जरा की उपकरण में सोने की धातु का उपयोग के कारण की चोरी एंकर - इंदौर की हीरानगर थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती मशीनें चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से करीब 9 लाख 30 हजार रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान भी जब्त किया है। इस कार्रवाई से शहर में 5G नेटवर्क से जुड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। वियो पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है, जो हीरानगर क्षेत्र में मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने 5G नेटवर्क को संचालित करने में उपयोग होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण मशीनें, जिनमें बेसमेंट यूनिट जी-नोड बी (gNodeB) और RAN प्रोसेसर यूनिट शामिल हैं, को टावरों से चोरी किया था। ये मशीनें मोबाइल टावरों के संचालन और हाई-स्पीड 5G सिग्नल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक चार से अधिक कीमती मशीनें चोरी कर चुका था। पुलिस ने इन सभी मशीनों को बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 5G सिग्नल उपलब्ध कराने वाली इन मशीनों में सोने सहित अन्य कीमती धातुएं मौजूद रहती हैं, जिनकी वजह से वह इन्हें चोरी कर बेचने का काम करता था। इसी लालच में वह लगातार मोबाइल टावरों को निशाना बना रहा था। हीरानगर पुलिस को मोबाइल नेटवर्क में आ रही तकनीकी दिक्कतों और टावरों से मशीनें गायब होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 9.30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह में अभी दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी की गई मशीनों को कहां और किसे बेचा जाना था। पुलिस का कहना है कि 5G जैसी महत्वपूर्ण संचार व्यवस्था से जुड़ी चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट - राजेश व्यास , डीसीपी , इंदौर1
- समाजसेवी गणेश भावसार ने बताया कि SLGA स्कूल डायरेक्टर परिवार उत्सव कार्यक्रम सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन उपाध्यक्ष पूर्व डी एसपीआनंद तोमर जगदीश चंद्र सुभाष मीणा बच्चों का उत्साह बना रहा है।1
- - प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से सर्किट हाउस शराब पीकर मिलने पहुंचे कार्यकर्ता को मंत्री जी ने पहचान लिया। - मंत्री जी ने कार्यकर्ता से पूछा कितनी पी तूने आज, मंत्री जी ने कहा एक बात सुनो में उसके चेहरे से बता दु, - फिर कार्यकर्ता का लाड किया, दुलारा, फिर कार्यकर्ता के गले में भगवा पंछा डाला।2
- बेटमा - PDA ग्राउंड पर कल होगा सैनिक कब क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, तैयारियां जोरों पर1
- Post by Allrounder Rahul Gupta1
- इंदौर में मैच के टिकट के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी पैसे भी दिए टिकट भी नहीं मिला 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में होना है मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच में वनडे मैच होगा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ऑनलाइन टिकट वितरण की है सोशल मीडिया पर ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी साइबर क्राइम ब्रांच में दो शिकायतें पहुंची है साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा जागरूकता को लेकर एडवाइजरी जारी की एंकर इंदौर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जनवरी को वनडे मैच आयोजित होना है जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की पुलिस अधिकारियों के द्वारा कई टीम बना कर एयरपोर्ट से मैदान तक नजर रखी जाएगी लेकिन मैच से पहले सायबर अपराधी टिकट को बिक्री को अभी सक्रिय है दो शिकायतें भी मिली है। वियो पुलिस के मुताबिक विश्व स्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन भारत में हो रहा है 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड का मैच इंदौर में होने वाला है जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारी की गई है लेकिन साइबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से टिकट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें की जा रही है पिछले दिनों मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध करा दिए गए हैं अब टिकट उपलब्ध नहीं कराई जा रहे लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार टिकट बेचने के कई पर्लोभन चल रहे हैं जिसमें बकायाद क्यूआर कोड देकर पेमेंट करने के बाद टिकट उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है इसी तरह की दो शिकायतें साइबर क्राइम ब्रांच में पहुंची है जिसे हजारों रुपए ऐठ लिए गए लेकिन उन्हें टिकट उपलब्ध नहीं कराई गई साथी साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा एडवाइजरी जारी करके लोगों से अपील की गई है की गई है कि कोई भी ऑनलाइन टिकट ना खरीदे और साइबर अपराधियों से बच के रहे। बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर1
- पांगरी बांध मुआवजा घोटाला? दो साल से आंदोलित किसान, मंत्री तुलसी सिलावट का गोलमाल जवाब बुरहानपुर जिले की पांगरी बांध परियोजना में डूब प्रभावित किसानों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसानों द्वारा पिछले दो वर्षों से दो गुना मुआवजे की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिए गए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब मीडिया ने इस मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल किया, तो वे स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए। मंत्री के गोलमाल जवाबों ने किसानों की नाराजगी और बढ़ा दी है। प्रभावित किसानों का कहना है कि उनकी जमीन, आजीविका और भविष्य सब कुछ दांव पर लग गया है, लेकिन सरकार उनकी पीड़ा को गंभीरता से नहीं ले रही। अब सवाल यह है कि आखिर कब मिलेगा किसानों को उनका हक।2