कमतर आयु में मातृभूमि की वेदी पर आहुति देने वाले खुदीराम बोस को नमन कर दी पुष्पांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत कमतर आयु में मातृभूमि की वेदी पर आहुति खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि खुदीराम बोस जैसे युवा बलिदानी की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। इनका त्रैलोक्य नाथ बोस और लक्ष्मीप्रिया देवी के घर 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिमी बंगाल के मेदिनीपुर जिले में जन्म हुआ था। इनके सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठने पर इनकी बहन अपरूपा ने इनकी परवरिश की थी। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी थे। उस दौरान मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड क्रांतिकारियों के विरोधी थे। इसलिए खुदीराम बोस ने जज को मारने का निश्चय किया। बोस ने अपने साथी युवा क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी के साथ 30 अप्रैल 1908 को किंग्सफोर्ड पर बम फेंका था। संयोग से किंग्सफोर्ड बच गये। इस घटना में दो महिलाएं मारी गई। गोरों ने बोस को पकड़कर न्याय का नाटक करते हुये फांसी की सजा दी। इन्हें 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर जेल में मात्र 18 वर्ष की आयु में फांसी पर लटका दिया गया। इस श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के बाद संस्था द्वारा बांकी के युवा ज्ञानेन्द्र दीक्षित और कस्बा के जितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टा के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर सिद्धा, बाबूलाल, प्रेम, कमलेश सोनकर, भोलू सिंह, विकास, दस्सी, राहुल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
कमतर आयु में मातृभूमि की वेदी पर आहुति देने वाले खुदीराम बोस को नमन कर दी पुष्पांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत कमतर आयु में मातृभूमि की वेदी पर आहुति खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि खुदीराम बोस जैसे युवा बलिदानी की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। इनका त्रैलोक्य नाथ बोस और लक्ष्मीप्रिया देवी के घर 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिमी बंगाल के मेदिनीपुर जिले में जन्म हुआ था। इनके सिर से बचपन में ही माता-पिता का साया उठने पर इनकी बहन अपरूपा ने इनकी परवरिश की थी। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी थे। उस दौरान मुजफ्फरपुर के जज किंग्सफोर्ड क्रांतिकारियों के विरोधी थे। इसलिए खुदीराम बोस ने जज को मारने का निश्चय किया। बोस ने अपने साथी युवा क्रांतिकारी प्रफुल्ल चाकी के साथ 30 अप्रैल 1908 को किंग्सफोर्ड पर बम फेंका था। संयोग से किंग्सफोर्ड बच गये। इस घटना में दो महिलाएं मारी गई। गोरों ने बोस को पकड़कर न्याय का नाटक करते हुये फांसी की सजा दी। इन्हें 11 अगस्त 1908 को मुजफ्फरपुर जेल में मात्र 18 वर्ष की आयु में फांसी पर लटका दिया गया। इस श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के बाद संस्था द्वारा बांकी के युवा ज्ञानेन्द्र दीक्षित और कस्बा के जितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टा के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर सिद्धा, बाबूलाल, प्रेम, कमलेश सोनकर, भोलू सिंह, विकास, दस्सी, राहुल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
- #घाटमपुर नगर पालिका की आंखों से पट्टी हटेगी कब#यहां की सफाई होगी कब#जिम्मेदार ध्यान देंगे कब #nagarpalika1
- अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त मौदहा मंगलवार शम्सुना घर प्रकार कक्षा 10 की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्रा को अमृत घोषित कर दिया घटना से परिवार में कोहरा मच गया सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुटी1
- यूपी कानपुर देहात पुखरायां में हुआ बड़ा कार हादसा। कार सवार दो लोगो की मौत।1
- जालौन जालौन में अय्याशी के अड्डे बने होटल अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने होटलों में पुलिस ने मारी रेड 2 होटलों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस को देख मौके से फरार हुईं युवक युवतियां, वीडियो आया सामने छापेमारी के दौरान 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की शुरू नाबालिक लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर होटल में छापेमारी करने पहुँची थी पुलिस नाबालिक लड़की को परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को रंगे हाथ पकड़ा कोंच कोतवाली क्षेत्र में होटल कान्हा इन और होटल अभिलाषा में हुई छापेमारी4
- https://youtu.be/b79sFJUZyq0?si=BTTxdNRnTa8G9jTZ1
- ब्रेकिंग न्यूज बांदा- शादी से पहले गलत संबंध बनाने का आरोप। युवती ने पुलिस अधीक्षक से करी कार्यवाही,की मांग आरोपी पर 5 लाख रुपए की, मांग का आरोप। पैसा ना देने पर शादी कैंसिल करने की धमकी। *ANCHOR/VO ===============* बांदा में शादी से पहले दुष्कर्म करने के आरोप का एक मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई है। मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है जहां पीड़िता ने अपनी मां के साथ पहुंचकर एसपी बाँदा से घटना की जानकारी दी है। गौरतलब है पीड़िता के द्वारा बताया गया की,जिस युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया है उस युवक से युवती की शादी होनी थी। युवती का आरोप है कि माह नवंबर में मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई थीं, तभी आरोपी युवक अपने एक मित्र के साथ सूने घर में पहुंचकर दुष्कर्म किया और मारा पीटा,और आरोपी के मित्र के द्वारा घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया गया था जिसके कारण आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के मां-बाप शादी कैंसिल करने की बात कह रहे हैं,और शादी करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं रुपए न देने पर शादी न करने की बात कही। मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। *बाइट - पीड़िता*1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी तेज रफ्तार स्कूली वैन तीन बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावती पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई हादसे में वैन में सवार तीन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौजूद लोगों के अनुसार स्कूली वैन तेज गति से जा रही थी इसी दौरान चालक का वहां से नियंत्रण बिगड़ गया जिससे वह सड़क पर पलट गई दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया1