Shuru
Apke Nagar Ki App…
देवास जिले के नेमावर में सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु देवास जिले के नेमावर में सोमवती अमावस्या पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थी स्नान करने के लिए पहुंचे बता दे की नेमावर का यह क्षेत्र एक सिद्ध क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं आज भी लोग पैदल चलकर यहां पहुंचे व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी चक चौबंद व्यवस्था की वही कई भंडारे की व्यवस्था की गई
अमित शर्मा
देवास जिले के नेमावर में सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान करने के लिए पहुंचे श्रद्धालु देवास जिले के नेमावर में सोमवती अमावस्या पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थी स्नान करने के लिए पहुंचे बता दे की नेमावर का यह क्षेत्र एक सिद्ध क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं आज भी लोग पैदल चलकर यहां पहुंचे व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी चक चौबंद व्यवस्था की वही कई भंडारे की व्यवस्था की गई
More news from Bankhedi and nearby areas
- बनखेड़ी में लोकेशन कहां है1
- gadarwara गांगई में दो परिवारों के बीच में हुए खूनी संघर्ष की पूरी कहानी एसडीपीओ की जुबानी1
- डमरूघाटी शिवधाम , गाडरवारा1
- Jsr Kamlesh Soni Gadarwara is live! नए साल में शिव डम डमरू घाटी गाडरवारा लाइव दर्शन1
- शोभापुर रोड पिपरिया - पंचवटी सिद्ध श्री हनुमान मंदिर मैं भक्तों का जनसैलाब _Follow apna_shobhapur_ _Follow /1
- श्रीमद् भागवत कथा बरेली जिला रायसेन1
- आज नए वर्ष के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा 24 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह मैराथन दौड़ पचमढ़ी रोड, गोल्डन सिटी स्थित संकल्प क्लासेज से शुरू हुई तथा मटकुली के आगे देनबा नदी के पुल पर समाप्त हुई। 24 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ पिपरिया के पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया। इस बार की मैराथन दौड़ की विशेषता यह थी कि दौड़ में संकल्प फाउंडेशन की छात्राओं ने भी भाग लिया। संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य है युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकना।वर्तमान में युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते युवा/युवतियों 31 दिसंबर की पूरी रात फूहड़ पार्टी करते हैं, जिसमें नशाखोरी जैसी असामाजिक गतिविधियां आम हो गई हैं तथा नए साल की शुरुआत लेट उठकर करते हैं, जिससे समाज का नैतिक एवं चारित्रिक पतन हो रहा है अतः संकल्प फाउंडेशन प्रति वर्ष 1 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन करता है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी सुबह 4:00 बजे उठकर 5:00 बजे गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां पर पूजा पाठ के बाद मैराथन दौड़ शुरू होती है तथा सूर्य की पहली किरण का स्वागत दौड़ते हुए किया जाता है जिसके कारण नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मक कार्य से होती है। मैराथन दौड़ की शुरुआत पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प क्लासेज से सुबह 5:30 बजे हुई जहां से स्वर्णकार समाज की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता साहू, समाजसेवी श्री मनोहर पटेल (पनारी) एवं प्रो.आर आर राठौड़ मैडम के द्वारा झंडा दिखाकर दौड़ को विदा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूबेदार श्री मेजर बाबूखान, श्री केशर सिंह चौधरी श्रीबलराम पाटर, समाजसेवी श्रीभूपेंद्र सिंह, श्रीकिशोर सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मैराथन दौड़ में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों के साथ पूर्व सैनिक श्री चरण सिंह रघुवंशी, श्री साहब सिंह कहार, श्री उमेश साहू, श्री सुनील रघुवंशी, श्री तुलसीराम अहिरवार, श्री आनंद चौरसिया आदि ने भाग लिया। मैराथन दौड़ने वाले विद्यार्थियों को चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश बाथरे जी समाज सेवी श्री सुखदेव सिंह कलोटी जी एवं मटकुली के नर्मदा रेस्टोरेंट के संचालक श्री विनोद साहू जो के द्वारा की गई।1
- Indigenousphysical Academy Silwani / welcome 2025 /#viralvideo !#shorts !1
- साईं इलेवन को हराकर अजीम इलेवन बनी सिलवानी प्रीमियर लीग चैंपियन।1