Shuru
Apke Nagar Ki App…
करवाचौथ की सब भाईयों को शूभ कामनायै
Chandra mahraj Mahraj
करवाचौथ की सब भाईयों को शूभ कामनायै
More news from Bhopal and nearby areas
- film the ptrakar4
- माकडोन नगर परिषद अंतर्गत पैतिशीया डेम से किसानो के पाइप लाइन मैं किए गए तोड़फोड़ एवं ग्राम विशेष के लोगों के द्वारा अन्य किसानों को पानी नहीं लिए जाने के संदर्भ में किसानों के द्वारा मंडी गेट पर महिला पुरुषों ने चक्का जाम किया मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार माकडोन थाना प्रभारी फोर्स सहित चक्का जाम स्थल पर अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा किसने की समस्याओं को सुना एवं अति शीघ्र हल करने के आश्वासन पर चक्का जाम हटाया गया वर्तमान समय में डेम की विद्युत अवरोध की गई सिंचाई विभाग द्वारा समस्या हल की जाएगी।1
- Post by राजेश पाटीदार1
- कौन कहता है गधे में दिमाग नहीं होता बिना सोचे समझे दूसरो के बारे में कुछ ना बोले1
- भोपाल मेट्रो शुरु कमर्शियल रन कल से ही1
- पिपरिया में घने जंगलों कठिन रास्तों को पार कर पहुंची अमृत सेवा समिति नादिया गांव के ग्रामीणों को बांटे 500 गर्म कपड़े1
- पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से लगा जाम एंबुलेंस भी फसी राहगीर हुए परेशान वीडियो होगा वायरस पिपरिया के सांडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने आज शनिवार को शाम 5:00 बजे जाम लग गया जिसमें मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी कड़ी नजर आई हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम जिले के सभी वेयरहाउसों पर धान खरीदी बड़े जोरों पर चल रही है जिसमें धान खरीदी जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से शुक्रवार तक ही वेयरहाउस संचालकों द्वारा की जा रही है वहीं किसानों द्वारा स्टॉल बुकिंग से पहले ही ट्रैक्टर ट्रोलिया वेयरहाउस के सामने रोड पर खड़े कर दिए जा रहे हैं जिसके चलते आज शनिवार को शाम 5:00 बजे पिपरिया संडिया रोड स्थित वेयरहाउस के सामने रोड पर अवस्थित तरीके से खड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से एक लंबा जाम लग गया जो की घंटे तक लग रहा जिसमें एक एक एंबुलेंस जो कि मरीज को ले जा रही थी वह भी जाम में फंसी नजर आई है वही किसी राहगीर नया वीडियो बनाकर अब सोशल मीडिया पर वायरल किया है1
- महानिदेशक निर्माण रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा आवेश शराब निर्माण बिक्री परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोषों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रवींद्र वर्मा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ग्रामीण शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया था थाना मंडलेश्वर में पुलिस टीम ने कुल 4365 लीटर शराब की कीमत लगभग 21 लाख 12 हजार 660 रुपए की अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया जा रहा टाटा ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए जब्त बड़ी कार्रवाई की गई थाना प्रभारी मंडलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुजरात पासिंग टाटा ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर तस्करी हेतु मंडलेश्वर धामनोद रोड से होकर गुजरात जाने वाला है मुखबिर की सूचना तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु गांधीनगर में मंडलेश्वर धामनोद रोड पर नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी करने के उपरांत आने जाने वाली वाहनों पर नजर रखी गई थोड़ी देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार गुजरात पासिंग ट्रक गुजरात पासिंग जी जे 25 टी 8388 आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम में तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा रोके गए ट्रक के चालान से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दलपत निवासी बडारखेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान का होना बताया पुलिस टीम के द्वारा ट्रक को चेक करने पर इसमें पशु आहार के कट्टे भर हो ना पाए गए जिसको हटाकर काटो के नीचे सर्चिंग करने पर भारी संख्या में शराब की पत्तियां रखी हो ना पाया जिसके परिवहन के संबंध में वेद दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दलपत पिता नाथू सिंह राणावत उम्र 29 साल निवासी बडर खेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे से 485 आवे शराब पत्तियां में कुल 4365 लीटर अवैध शराब की कीमत 21 लाख 12660 आवे शराब के परिवहन में गुजरात पासिंग टाटा ट्रक की कीमत 20 लख रुपए एवं पशु आहार के 200 कट्टे कीमत लगभग 58000 इस प्रकार कुल जप्त सुधा मसूरका की कीमत लगभग 41 लाख 70हजार 600 रुपए कीमत के नियम अनुसार वित्तीय जप्त कर थाना मंडलेश्वर पर अपराध पंजीयन 368 / 25 की धारा 34/2 आबकारी एक तक पंजीयन कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपनिरक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण निकुंभ निरीक्षक रमेश वास्कले प्रधान रक्षक अनिल प्रधान रक्षक संजय प्रधान आरक्षक दिनेश आरक्षक राम अरक्षक राजकुमार दुबे प्रधान प्रधान आरक्षक दिनेश रोमडे प्रधान आरक्षक गुमान सिंह अमित अभिषेक शैलेश राजकुमार जनक सिंह राकेश रवि शंकर जितेंद्र का विशेष सहयोग रहा देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट3
- Post by Patrakar Guddu Kirar Bidisha Network 102