Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंडिया टीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए ⚠️आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। ⚠️उन्होंने 2009 में लखनऊ में अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया था। ⚠️बाद में 2017-18 में वे मुंबई चले गए, चुनाव आयोग की वेबसाइट के ज़रिए अपना पता बदलवाया, ⚠️फिर 2021 में फिर से बेंगलुरु चले गए और चुनाव आयोग के फॉर्म के ज़रिए अपने घर का पता फिर से बेंगलुरु करवा लिया। 🚨क्योंकि उन्होंने 2018 और फिर 2021 में अपना पता बदलवाया था, तो फिर उनका नाम जनवरी 2025 तक मुंबई और लखनऊ की चुनाव आयोग की सूची में क्यों दिखाई दे रहा था? ❌अब @ECISVEEP को बहुत कुछ समझाना होगा। ❌जब कोई व्यक्ति उसी ईपीआईसी नंबर के साथ पता बदलता है, तो उसका नाम अन्य राज्यों से क्यों नहीं हटाया जाता ?
MAKKI TV NEWS
इंडिया टीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए ⚠️आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि वह मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। ⚠️उन्होंने 2009 में लखनऊ में अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया था। ⚠️बाद में 2017-18 में वे मुंबई चले गए, चुनाव आयोग की वेबसाइट के ज़रिए अपना पता बदलवाया, ⚠️फिर 2021 में फिर से बेंगलुरु चले गए और चुनाव आयोग के फॉर्म के ज़रिए अपने घर का पता फिर से बेंगलुरु करवा लिया। 🚨क्योंकि उन्होंने 2018 और फिर 2021 में अपना पता बदलवाया था, तो फिर उनका नाम जनवरी 2025 तक मुंबई और लखनऊ की चुनाव आयोग की सूची में क्यों दिखाई दे रहा था? ❌अब @ECISVEEP को बहुत कुछ समझाना होगा। ❌जब कोई व्यक्ति उसी ईपीआईसी नंबर के साथ पता बदलता है, तो उसका नाम अन्य राज्यों से क्यों नहीं हटाया जाता ?
- User5318Pushparajgarh, Anuppur💣on 9 August
More news from Bilaspur and nearby areas
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- नगर परिषद के लोगों को नर्मदा जी सद्बुद्धि दे :-ओमकार सिंह मरकाम,विधायक डिंडोरी।नगर परिषद डिंडोरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत "गृह प्रवेश कार्यक्रम" आयोजित कर चयनित हितग्राहियों को मकान की दी गई चाबी। #instagood #fb #dindori #वायरल1
- Post by User50841
- Jabalpur Se Badi news a rahi hai Daru pk kar chala raha hai Dzire chalak auto Wale Ko thok Diya accident kar diya hai vah bhaagane ki koshish kar raha hai gadi lekar khoob Daru Piya hai Satna paar Singh gadi hai auto chalak dhamki de raha hai Marne ki auto chalak ne bola ki mera bahar jana bhar dijiye to bahas karne ko utar aaya khoob Daru Piya road mein gadi lahrate hue Gaya1
- जिला कटनी। बरही, विजयराघवगढ़ बहिरघटा गांव में खुलेआम अवैध रेत खनन, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल1
- प्यार हेरे1
- बिल्हा के केसला में कार गैरेज से नई बैटरी लगाकर लौट रहे कार चालक की कर में लगी आग, कार जलकर हुआ खाक शनिवार की रात 10:30 बजे कालर कार चालक नाम मोहर सिंह पता ग्राम ऊटगन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7:00 बजे के करीब कालर कार चालक मोहर सिंह बिल्हा के केसला के पास स्थित एक कार गैरेज से अपनी सेकेंड हैंड कार में नई बैटरी लगवा कर अपने गांव की और लौट रहे थे वह कार गैरेज से कुछ दूर आगे ही निकले थे कि अचानक से उनकी कार में सॉर्ट सर्किट हुई और कर में आग लग गई मोहर सिंह ने कर में आग लगाता देख बाहर निकल कर अपनी जान बचाई मोहर सिंह बताते हैं कि वह किसान है बड़ी मुश्किल से 2014 मॉडल की कार सीजी cg 04 एचडी 0908 को 185000 में लिए थे कार को खरीदे अभी 1 वर्ष नहीं हुवे है कार में बैटरी प्रॉब्लम थी इसलिए उन्होंने केसला के एक कार गेराज में नई बैटरी लगवाई जो पावर जोन कंपनी की थी नई बैटरी लगाने के बाद अचानक से कार में आग लगी है उन्हें बैटरी में खराबी का संकेत लग रहा है घटना के तुरंत बाद कालर मोहर सिंह के द्वारा डायल 112 को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की वाहन और डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और कार को बुझाया गया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी कालर ने घटना की शिकायत बिल्हा थाना में दर्ज कराने की बात कही है और कार में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्होंने गैरज संचालक और पावर जोन बैटरी कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है फिलहाल जली हुई कार अब तक घटना स्थल पर ही मौजूद है1
- मंडला की सड़कों पर फूटा जनाक्रोश — तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग! 🔥 गरीबों की थाली, मजदूरों की मजदूरी और ग्रामीण भारत की रीढ़ मनरेगा पर हमला अब बर्दाश्त नहीं! जनविरोधी और तानाशाही सोच से ग्रसित भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना का नाम बदलकर उसके अधिकार और पहचान मिटाने की साजिश के खिलाफ मंडला की सड़कों पर कांग्रेस का प्रचंड हुंकार देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले जी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के सशक्त नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सैकड़ों जुझारू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सत्ता के अहंकार को ललकारा। जनता की आवाज़ को दबाने वाली सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनअधिकारों की चेतावनी था। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के प्रति हो रहे अन्याय को तुरंत रोकने और गरीबों के हक सुरक्षित रखने की मांग की गई। ✊ #कांग्रेस स्पष्ट है — गरीब, मजदूर और किसान के अधिकारों पर हमला हुआ तो जवाब सड़क से सदन तक मिलेगा। जनता सब देख रही है, समय आने पर तानाशाही को करारा जवाब जरूर मिलेगा! Madhya Pradesh Youth Congress Mitendra Darshan Singh Yash Lakhan Ghanghoria जिला कांग्रेस कमेटी मंडला Ashok Marskole युवा कांग्रेस मंडला Rahul Gandhi Jitu Patwari #RahulGandhi Sanju Ahirwar #Mandla #Congress #Modi #bjp #breaking #news1