देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की कि Sagar |देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की किरकिरी देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में 19 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया। समर्थित प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन ने लगभग 1200 मतों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज कर भाजपा को करारा झटका दिया है। इस परिणाम ने देवरी की स्थानीय राजनीति में बड़ा उलटफेर ला दिया है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही नेहा अलकेश जैन ने निर्णायक बढ़त बना ली थी, जो अंतिम परिणाम तक कायम रही। नगर के सभी 30 वार्डों से मिले मतों में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला। चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जीत का अहम कारण मानी जा रही है। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर में जश्न का माहौल रहा और जगह-जगह जीत का जश्न मनाया गया। दूसरी ओर, भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन की रणनीति, जमीनी पकड़ और स्थानीय मुद्दों पर फोकस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय विकास मुद्दे, मजबूत जनसंपर्क और मतदाताओं से सीधा संवाद ने नेहा अलकेश जैन की जीत की नींव रखी। जीत के बाद नेहा अलकेश जैन ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत देवरी की जनता की जीत है और वे विकास, पारदर्शिता व जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। वहीं, भाजपा खेमे में हार के कारणों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की कि Sagar |देवरी में 19 साल बाद दोहराय इतिहास, 120 वोटों से जीतीं नेहा अलकेश जैन, BJP की किरकिरी देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में 19 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया। समर्थित प्रत्याशी नेहा अलकेश जैन ने लगभग 1200 मतों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज कर भाजपा को करारा झटका दिया है। इस परिणाम ने देवरी की स्थानीय राजनीति में बड़ा उलटफेर ला दिया है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही नेहा अलकेश जैन ने निर्णायक बढ़त बना ली थी, जो अंतिम परिणाम तक कायम रही। नगर के सभी 30 वार्डों से मिले मतों में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला। चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी जीत का अहम कारण मानी जा रही है। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर में जश्न का माहौल रहा और जगह-जगह जीत का जश्न मनाया गया। दूसरी ओर, भाजपा को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। संगठन की रणनीति, जमीनी पकड़ और स्थानीय मुद्दों पर फोकस को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय विकास मुद्दे, मजबूत जनसंपर्क और मतदाताओं से सीधा संवाद ने नेहा अलकेश जैन की जीत की नींव रखी। जीत के बाद नेहा अलकेश जैन ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत देवरी की जनता की जीत है और वे विकास, पारदर्शिता व जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। वहीं, भाजपा खेमे में हार के कारणों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
- Sonu prajapati journalist Pressदेवरी, सागर, मध्य प्रदेश🙏4 hrs ago
- सिंहपुर में सरकारी रास्ते से निकलने के विवाद पर बुजुर्ग दिव्यांग के साथ आरोपी करता है मारपीट पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय1
- सागर बीना की गड़ा पंचायत के ग्राम गोदना में कांग्रेस द्वारा ग्राम चौपाल का किया आयोजन ,जमीनी स्तर पर संवाद ही कांग्रेस की असली ताकत है-दिग्विजय सिंह By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 MP15NEWSmpcg मनरेगा को खत्म कर आपके अधिकार को छीन रही है भाजपा सरकार पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह नें आज बीना के गोदना ग्राम पंचायत में चौपाल लगाई। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किये। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमीनी स्तर पर संवाद ही कांग्रेस की असली ताकत है।और कहा कि मनरेगा को खत्म कर आपके अधिकार को छीन रही है भाजपा सरकार दिग्विजय सिंह नें कहा कि हमारा संगठन अभी तक ब्लॉक स्तर तक सीमित था.। किंतु अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में पंचायत समिति गठन किया जाएगा। इसी तरताम्य में आज ग्राम गढ़ा पंचायत कांग्रेस समिति का गठन किया जा रहा है।आप सभी के बीच बैठकर, पूरे ब्लॉक में पंचायत समिति गठन करना है। मनरेगा आपके काम करने के संविधानिक अधिकार को सुनिश्चित करता था आज मनरेगा बचाव को लेकर कांग्रेस आपके बीच है मोदी सरकार मनरेगा को खत्म कर आपके इस अधिकार को छीन रही है आपकी ग्राम पंचायत के अधिकार को भी दरकिनार किया जा रहा है राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाला जा रहा। उन्होंने बीना में उपचुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा ऐसे लोगों को आपको सबक सिखाना है। यह बात मंगलवार को बीना के ग्राम गोदना में चौपाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा नें ग्राम पंचायत गढ़ा पंचायत कांग्रेस समिति का ग्रामवासियों की सहमति सें गठन किया और उन्होंने सभी ब्लॉक अध्यक्षों से जिले की सभी पंचायत समितियों के गठन करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में युवा बेरोजगार भटक रहा है ना उसे रोजगार है ना ही कोई काम किसान को उसके उपज का मूल्य नहीं मिल रहा है। पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में शिक्षाकर्मी सचिव, स्वास्थ्य कर्मी जैसी पदों पर पूरे मध्य प्रदेश में भरती की गई थी। तेल शोधक रिफाइनरी में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इससे पूर्व सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बीती रात बीना पहुंचे। उन्होंने एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीना से कांग्रेस के टिकट पर जीतीं विधायक निर्मला सप्रे अब भाजपा के मंच पर दिख रही हैं, जिससे उपचुनाव की स्थिति बन रही है। कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह तैयार है और जनता दोबारा मौका मिलने पर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देगी। उन्होंने बीना रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलने का मुद्दा भी उठाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि रिफाइनरी की स्थापना के समय स्थानीय लोगों को रोजगार देने का अनुबंध हुआ था, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के युवाओं में असंतोष है। नए कार्यकर्ता और नेताओं को अवसर मिले राज्यसभा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके बारह वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने तीसरी बार राज्यसभा जाने की इच्छा नहीं जताई और कहा कि अब नए कार्यकर्ताओं और नेताओं को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने इसे पार्टी में नई पीढ़ी को आगे लाने की आवश्यकता बताया। मनरेगा का भुगतान बकाया मनरेगा को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मनरेगा की मूल भावना को बदल दिया है। मजदूरों को करीब 32 हजार करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है, जबकि हाल ही में मात्र साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का ही आवंटन हुआ है।इससे ग्रामीण मजदूरों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। इसको लेकर उन्होंने बीना जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप पाल से भी मनरेगा के संबंध में मोबाइल पर चर्चा की। इस मौके पर विशेष रूप से विदिशा जिला अध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी जिला महामंत्री संगठन आशीष ज्योतिषी, सूर्या शुक्ला,पी पी नायक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंदर सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह ठाकुर, अनुराग ठाकुर शहर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी,रामकिशन अहिरवार, प्रमोद राय, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक परिहार, हरविंदर सिंह चावला साकिर खान भावसिंह यादव, राजकुमार लोधी , विनोद पोरिया, विक्रांत गोलंदाज, लालू अहिरवार, शिवानी बोध, ममता अहिरवार, एड उमा नवैया, खुशी लाल अहिरवार जिला शिवकुमार चढ़ार, मोहिनी कश्यप, सहित कांग्रेस जन एवं सेकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।1
- पिपरिया बैंक से सावधान रहो नर्मदा पुरम जिला आईबीएल बैंक पेपर नकली दस्तावेज लगाकर पैसे निकलवाए।। किसान ने आरोप लगाए कलेक्टर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करें।1
- उल्दन के मामदा तिराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत, पूर्व विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल बंडा। उल्दन के पास मामदा तिराहे पर बुधवार को एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालक सड़क गिर पड़े। इस दौरान वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायलों की मदद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पजनारी निवासी कोमल पटेल अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी उल्दन के समीप मामदा तिराहे पर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के कारण कोमल पटेल और दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूर्व विधायक ने की मदद जिस समय यह हादसा हुआ, उसी दौरान पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी वहां से गुजर रहे थे। सड़क पर घायलों को देख उन्होंने तुरंत अपना वाहन रुकवाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाया और अपने ही निजी वाहन से बंडा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे और घायलों को भर्ती कराया।3
- ख़बर ap tk1
- बनखेड़ी पिपरिया रोड बांसखेड़ा के पास भीषण बाइक बुरेलो हादसा बनखेड़ी के तीन युवक गंभीर घायल बुधवार शाम 4 बजे पिपरिया बनखेड़ी रॉड बरेठा दादा के पास एक बुरेलो एवं बाइक में जोरदार भिड़त हो गई जिसमे बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए तीनों घायल बनखेड़ी थाना क्षेत्र के बताए गए है जिन्हें गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुरेलो क्रमांक mp05ba 1222 एवं बाइक क्रमांक MP49mm6922 के बीच भिड़त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंचे एवं आपातकालीन वाहन को बुलाया गया घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौका स्थल घायलों की मदद की।1
- दोस्त ने की जालसाजी युवक के खाते से दूसरे खाते में पैसे कराए ट्रांसफर बैंक ने लगा दिया होल्ड , एसपी से हुई शिकायत1
- नरसिंहपुर - जिला कांग्रेस कमेटी उतरी शंकराचार्य जी के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर SDM को सौपा ज्ञापन दी उग्र आंदोलन की चेतावनी1
- पूर्व विधायक संजय शर्मा द्वारा भाजपा पर निशाना,, हिंदू मुसलमान में भाजपा करती है , हिंदुओं के धर्म गुरुओं पर निशाना करती है शंकराचार्य के साथ गलत हुआ आप ही देखें1