*श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार की शानदार प्रस्तुति*👇👇👇👇 *कम कीमत का कारण*,👉 *हमारा पूजा भंडार कारोबार नहीं मात्र सेवा भावना है सेवा ही धर्म है सनातन धर्म की जय*,🚩 *हमारे यहां नवरात्रि के अवसर पर पूजा सामग्री की कीमत कुछ इस प्रकार रही*,,👇👇👇 (1) माता रानी की चुनरी 10 रु से लेकर 260 रु हाई क्वालिटी की (2) घी 120 रु किलो से लेकर 660 रु किलो तक (3) मिट्टी के कलश 20 रु पिस (4) मिट्टी के दिया 15 रु दर्जन (5) 16 सिंगार का थाली पेकिंग मात्र 151 रु (6) 16 सिंगार छोटा पैक 11 रु 51 रु 101 रु (7) हवन कुंड बड़ा साइज मात्र 260 रु (8) गायत्री हवन 80 रु किलो (9) औरीफ्रेम हवन हाई क्वालिटी 150 रु किलो (10) नॉर्मल हवन 60 रु किलो (11) जवा जवा आटा 40 रु किलो (12) नारियल 25 रु से 30 रु पिस (13) लोहबान चारमीनार 470 रु किलो (14) लोहबान कौड़ियां 570 रु किलो (15) 9ग्रह लोहबान 335 रु किलो (16) नॉर्मल लोहबान डिब्बी वाली 7 रु पैकेट 25 ग्राम वाला (17) घी दीपक छोटा डिब्बा 55 रु बड़ा डिब्बा 170 रु (18) सराई धूप अच्छा क्वालिटी 250 रु किलो (19) देवदार हवन लकड़ी 200 रु किलो (20) तिल्ली तेल गगनदीप 170 रु लीटर (21) तिल्ली दिया का तेल 150 रु लीटर (22) कलश तेल 176 रु लीटर (23) 9 ग्रह झंडा 30 रु (24) झंडा 8 रु से 250 रु तक का (25) भगवा पतंगी 10 रु मीटर झंडा लगा हुआ 100 मीटर तक में उपलब्ध (26) अगर तग़र लकड़ी 20 रु पैकेट हमारे श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार में पूजा सामग्री की कुछ रेट लिस्ट इस प्रकार है,मार्केट से सस्ता एवं अच्छा क्वालिटी की पुरी गारंटी के साथ सामग्री अगर अच्छा नहीं लगे तो खुले में भी वापस होने की भी गारंटी सस्ता सामग्री का एक कारण यह है कि पूजा भंडार मेरे लिए कारोबार नहीं सेवा धर्म है नोट नवरात्रि में कुछ इस प्रकार का कीमत रहा हमारे श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार में जो कि आप सभी के आशीर्वाद कृपा से शानदार रहा आशा करते है आगे भी आप सभी को कम से कम कीमत पर सभी पूजा सामग्री उपलब्ध करा पाएंगे आपका अपना श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार मेन रोड नगर पंचायत पटना
*श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार की शानदार प्रस्तुति*👇👇👇👇 *कम कीमत का कारण*,👉 *हमारा पूजा भंडार कारोबार नहीं मात्र सेवा भावना है सेवा ही धर्म है सनातन धर्म की जय*,🚩 *हमारे यहां नवरात्रि के अवसर पर पूजा सामग्री की कीमत कुछ इस प्रकार रही*,,👇👇👇 (1) माता रानी की चुनरी 10 रु से लेकर 260 रु हाई क्वालिटी की (2) घी 120 रु किलो से लेकर 660 रु किलो तक (3) मिट्टी के कलश 20 रु पिस (4) मिट्टी के दिया 15 रु दर्जन (5) 16 सिंगार का थाली पेकिंग मात्र 151 रु (6) 16 सिंगार छोटा पैक 11 रु 51 रु 101 रु (7) हवन कुंड बड़ा साइज मात्र 260 रु (8) गायत्री हवन 80 रु किलो (9) औरीफ्रेम हवन हाई क्वालिटी 150 रु किलो (10) नॉर्मल हवन 60 रु किलो (11) जवा जवा आटा 40 रु किलो (12) नारियल 25 रु से 30 रु पिस (13) लोहबान चारमीनार 470 रु किलो (14) लोहबान कौड़ियां 570 रु किलो (15) 9ग्रह लोहबान 335 रु किलो (16) नॉर्मल लोहबान डिब्बी वाली 7 रु पैकेट 25 ग्राम वाला (17) घी दीपक छोटा डिब्बा 55 रु बड़ा डिब्बा 170 रु (18) सराई धूप अच्छा क्वालिटी 250 रु किलो (19) देवदार हवन लकड़ी 200 रु किलो (20) तिल्ली तेल गगनदीप 170 रु लीटर (21) तिल्ली दिया का तेल 150 रु लीटर (22) कलश तेल 176 रु लीटर (23) 9 ग्रह झंडा 30 रु (24) झंडा 8 रु से 250 रु तक का (25) भगवा पतंगी 10 रु मीटर झंडा लगा हुआ 100 मीटर तक में उपलब्ध (26) अगर तग़र लकड़ी 20 रु पैकेट हमारे श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार में पूजा सामग्री की कुछ रेट लिस्ट इस प्रकार है,मार्केट से सस्ता एवं अच्छा क्वालिटी की पुरी गारंटी के साथ सामग्री अगर अच्छा नहीं लगे तो खुले में भी वापस होने की भी गारंटी सस्ता सामग्री का एक कारण यह है कि पूजा भंडार मेरे लिए कारोबार नहीं सेवा धर्म है नोट नवरात्रि में कुछ इस प्रकार का कीमत रहा हमारे श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार में जो कि आप सभी के आशीर्वाद कृपा से शानदार रहा आशा करते है आगे भी आप सभी को कम से कम कीमत पर सभी पूजा सामग्री उपलब्ध करा पाएंगे आपका अपना श्री सुपर संपूर्ण पूजा भंडार मेन रोड नगर पंचायत पटना
- पल्स पोलियो अभियान 2025 का शुभारम्भ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप आज रविवार की शाम 4:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को विधानसभा बिल्हा अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आज शुभारंभ हुआ। इसके अंतर्गत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पल्स पोलियो अभियान 2025 की शुरुवात करते हुए 5 वर्षोंं से कम उम्र के बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाई। इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कि पल्स पोलियो अभियान की सार्थकता तभी है जब कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए। इस अभियान के तहत अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी, जिससे हर बच्चा पोलियो से सुरक्षित होकर ताउम्र स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा है कि पोलियो की दो बूंदें न सिर्फ किसी बच्चे को जीवनभर के लिए सुरक्षित करती हैं, बल्कि यह एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की नींव भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ और सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनसहभागिता को इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि हर घर से सहयोग मिलेगा, तो हमारा प्रदेश निश्चित ही 'पूर्णत: पोलियो मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा।1
- Post by SAMBHU RAVI1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- केतार थाना के परसोडीह गांव निवासी युवक का दिल्ली में साईबर ठगी, मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए 1लाख 3 हजार रुपए1
- बिबी के डर1
- राधे राधे🙏1
- संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शनिवार की रात 9:55 पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किया गया प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोढ़ी में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की इस गरिमामय अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ मिलकर महापुरुष के विचारों एवं आदर्शों का स्मरण करना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। श्री कौशिक ने बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल एक जाति या समुदाय का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़वासियों का पर्व है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म बाबा गुरु घासीदास जी कि जन्मभूमि छत्तीसगढ़ पर हुआ है। बाबा गुरु घासिदास जी का मुख्य उपदेश ही सेवा, करुणा, चैतन्य, परम, संयम, शील, चरित्र आदि का प्रतिक है सत्य ही मानव का आभूषण है। उन्होंने "मनखे- मनखे एक् समान" का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, एवं असमानता को दूर कर समतमूलपूर्वक समाज स्थापित करने पर बल दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, सम्मान एवं सामाजिक एकता की भावना से ओतप्रोत रहा है इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।1
- चोर से सावधान1
- Post by Chandan Mehta1