उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लव कुश की खास रिपोर्ट कानपुर से बड़ी खबर ऑपरेशन महाकाल के तहत हुई पहली बड़ी कार्यवाही. बीजेपी नेता रवि सतीजा मामले में अखिलेश दुबे व लवी मिश्रा गिरफ्तार. रेप के केस में फंसाकर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी. भाजपा नेता रवि सतीजा पर 4 जनवरी 2024 को पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रवि सतीजा ने विधायकों से लेकर सांसद तक गुहार लगाई. फिर आला अधिकारियों के आदेश के बाद एसआईटी का गठन हुआ. रवि सतीजा ने एसआईटी से शिकायत की। 50 लाख रंगदारी वसूलने के लिए उन्हें झूठे रेप के मामले में फंसाया गया. जांच में यह बात सही साबित हुई। इसके बार रवि सतीजा की तहरीर पर अखिलेश दुबे, निशा कुनारी,गीता कुमारी, विमल यादव, अभिषेक बाजपेई, शैलेंद्र यादव, लवी मिश्रा व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा को कर लिया गया गिरफ्तार। अन्य की तलाश जारी है.
उत्तर प्रदेश जिला मुख्यालय संवाददाता लव कुश की खास रिपोर्ट कानपुर से बड़ी खबर ऑपरेशन महाकाल के तहत हुई पहली बड़ी कार्यवाही. बीजेपी नेता रवि सतीजा मामले में अखिलेश दुबे व लवी मिश्रा गिरफ्तार. रेप के केस में फंसाकर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी. भाजपा नेता रवि सतीजा पर 4 जनवरी 2024 को पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रवि सतीजा ने विधायकों से लेकर सांसद तक गुहार लगाई. फिर आला अधिकारियों के आदेश के बाद एसआईटी का गठन हुआ. रवि सतीजा ने एसआईटी से शिकायत की। 50 लाख रंगदारी वसूलने के लिए उन्हें झूठे रेप के मामले में फंसाया गया. जांच में यह बात सही साबित हुई। इसके बार रवि सतीजा की तहरीर पर अखिलेश दुबे, निशा कुनारी,गीता कुमारी, विमल यादव, अभिषेक बाजपेई, शैलेंद्र यादव, लवी मिश्रा व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा को कर लिया गया गिरफ्तार। अन्य की तलाश जारी है.
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर,9235546395, 87074333291
- कानपुर ब्रेकिंग ... मार्ग दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासनिक अम्ला सड़कों पर उतरा.. यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चल रहा है कार्रवाई का हंटर... फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियों की हो रही है जांच.. मौके पर विधानसभा स्टीकर लगा और शराब पीए युवक को गाजियाबाद की गाड़ी चलाते पकड़ा.. आरटीओ प्रशासन, पुलिस प्रशासन और थाने का फोर्स गंगा बैराज पर मौजूद... पकड़े गए लोगों पर चालान के साथ-साथ की जा रही है वाहन सीलिंग की कार्रवाई... विधानसभा स्टीकर लगी गाड़ी पर फर्जी मिला विधानसभा का स्टीकर... #kanpurnews1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- MP के ग्वालियर में घर के बाहर बुजुर्ग पर गिरा गिट्टी भरा डंपर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है1
- khuda hai God hai Allah hai Bhagwan hai yah sab kuchh sabit Ho Gaya1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- एस. डी. पब्लिक स्कूल, भोगनीपुर मे आयोजित हुई जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को जिला स्तरीय वार्षिकी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलता पूर्वक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया ! ये परीक्षा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच संपन्न हुई ! विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अभय पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उसके भविष्य हेतु तैयार कराना है । परीक्षा प्रमुख अनामिका सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम पांच बच्चों को तथा कुल 50 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर आकर्षक पुरस्कारों से विद्यालय के ग्रैजुएशन डे 16 अप्रैल 2026 को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजर श्री मती नीतिका, संरक्षिका श्री मती शोभा पटेल , प्रधानाचार्या अशुरुमा खान, उप प्रधानाचार्य ओम पाल यादव तथा परीक्षा संयोजक इजरायल, शिवम्, राहुल, वासित के अलावा विद्यालय के स्टाफ सदस्य हिना परवेज़, कल्पना सविता, रिचा यादव, प्रिया यादव, दिव्या मिश्रा, शुभी पटेल, अनुराधा कुशवाहा, ज्योति पाण्डेय, सलोनी सचान, रिया पाल, रोज शेख, अनम सिद्दीकी, हिमांशी, संजना सचान, रूप नारायण सचान, हर्षित शुक्ला, नितिन सिंह, विभाष चंदेल, ज्ञानेश्वर निषाद, शिखा, मैनाज़, रुबीना, अर्पितम सचान, राजेश, कल्लू, विनय, महेंद्र, धर्मपाल, अजमेरी, विमल, देवेंद्र आदि लोग मौजूद रहे जनपद कानपुर देहात से राजा पत्रकार की खास रिपोर्ट1
- कानपुर पुलिस और आरटीओ के अधिकारियों ने गंगा बैराज पर चलाया चेकिंग अभियान #news #kanpurnews #kanpur #news#anoopníshad #gangabairaj कई गाड़िया हुई सीज,कई गाड़ियों का काटा गया चालान, विधानसभा का स्टीकर लगी गाड़ी पकड़ी गई, गाड़ी चला रहे युवक नशे में है धुत्त.1