फिलिस्तीन 💔 गाजा VIDEO: सवाल करने की हिम्मत खो चुके 'ऑटोग्राफ वाले पत्रकारों' से कुछ सवाल 10 अगस्त की रात गाज़ा के अल्शिफा हॉस्पिटल के करीब एक टेंट में कुछ पत्रकार मौजूद थे. अंधेरे में अपने कैमरों का इस्तेमाल कर, अपनी जान पर खेलकर दुनिया को गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म की तस्वीरें दिखा रहे थे. तभी, एक इज़रायली मिसाइल उस टेंट पर गिरती है. पांच पत्रकारों की इस टार्गेटेड हमले में मौत हो जाती है. अल जज़ीरा के लिए काम करने वाले अनस अल-शरीफ, मोहम्मद कुरैका, इब्राहिम ज़ाहिर, मोहम्मद नौफल और मोअमेन अलीवा, मार दिए जाते हैं. इस हमले से कुछ ही दिन पहले कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट समेत 15 से ज़्यादा मीडिया संस्थाओं ने गाज़ा में पत्रकारों की स्थिति को लेकर चेताया था. लेकिन दुनिया इज़रायल को रोकने में नाकामयाब रही और इन पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं भारत से यरूशलम गए कुछ पत्रकारों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सवाल पूछने और उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने की बजाय उनके ऑटोग्राफ लिए और तारीफें की. हमारा सवाल है कि क्या ग्लोबल पत्रकार बिरादरी गाज़ा के इन पत्रकारों की हत्या को नज़रअंदाज कर देगी जैसा अबतक करती रही है या वो ज़रूरी सवा
फिलिस्तीन 💔 गाजा VIDEO: सवाल करने की हिम्मत खो चुके 'ऑटोग्राफ वाले पत्रकारों' से कुछ सवाल 10 अगस्त की रात गाज़ा के अल्शिफा हॉस्पिटल के करीब एक टेंट में कुछ पत्रकार मौजूद थे. अंधेरे में अपने कैमरों का इस्तेमाल कर, अपनी जान पर खेलकर दुनिया को गाज़ा में हो रहे ज़ुल्म की तस्वीरें दिखा रहे थे. तभी, एक इज़रायली मिसाइल उस टेंट पर गिरती है. पांच पत्रकारों की इस टार्गेटेड हमले में मौत हो जाती है. अल जज़ीरा के लिए काम करने वाले अनस अल-शरीफ, मोहम्मद कुरैका, इब्राहिम ज़ाहिर, मोहम्मद नौफल और मोअमेन अलीवा, मार दिए जाते हैं. इस हमले से कुछ ही दिन पहले कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट समेत 15 से ज़्यादा मीडिया संस्थाओं ने गाज़ा में पत्रकारों की स्थिति को लेकर चेताया था. लेकिन दुनिया इज़रायल को रोकने में नाकामयाब रही और इन पत्रकारों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं भारत से यरूशलम गए कुछ पत्रकारों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से सवाल पूछने और उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने की बजाय उनके ऑटोग्राफ लिए और तारीफें की. हमारा सवाल है कि क्या ग्लोबल पत्रकार बिरादरी गाज़ा के इन पत्रकारों की हत्या को नज़रअंदाज कर देगी जैसा अबतक करती रही है या वो ज़रूरी सवा
- 26 પત્રકાર શ્રી સરકાર શ્રી ન્યાય આપો જામ ખંભાળીયા દેવભૂમિ દ્વારકા1
- મતદારયાદી સુધારણા કાર્યક્રમમાં સહકાર આપવા જિલ્લા કલેકટર જિન્સી રોયની બોટાદના નાગરિકોને અપીલ1
- जरुरी जानकारी।1
- यह बहन शरारती है, इसने पहले भी ऐसा किया है। यह किसी *इन्फ्लुएंसर* से जुड़ी है जो सोशल मीडिया पर न्यूज़ के नाम पर मसाला परोसता है। इसलिए इसके वीडियो मेनस्ट्रीम जर्नलिज़्म को जल्दी मिल जाते हैं। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल को सस्पेंड किया! पुलिस में छोटे आदमी की कुर्बानी देनी पड़ती है।1
- Post by Pooja patel1
- Post by Sanjay Kumar Sanjay Kumar kadapada1
- નફાની લાલચ આપી એક કરોડથી વધુની સાયબર છેતરપિંડી ગેંગના 4ની ધરપકડ1
- 30 પત્રકાર શ્રી સરકાર શ્રી ન્યાય આપો જામ ખંભાળીયા દેવભૂમિ દ્વારકા1