*पुलिस ने पटाखा व आतिशबाजी का अवैध भंडारण करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया* कालपी (जालौन) बिना लाइसेंस के नाजायज तरीके से दुकान के पास पटाखे आतिशबाजी का अवैध भंडारण करना युवक को भारी पड़ गया। इलाकाई पुलिस ने अवैध आतिशबाजी तथा पटाखे समेत युवक को गिरफ्तार करके विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं 5 व 9 वीं के अंतर्गत चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर के मोहल्ला मनीगंज में स्थित एक जन सेवा केंद्र के पास घर में पटाखे व बारूद के विस्फोटक सामान के भंडारण की सूचना पुलिस को मिली। कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भढ़ाना उपनिरीक्षक देवेंद्र भदौरिया सिपाही हनीफ शाह, विप्लेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या यादव ने मौके पर मोहल्ला मनीगंज में पहुंचकर घेराबंदी करके पांच आदत प्लास्टिक की बोरी में देसी दिवाली बम पैकेट डिब्बे, अवैध पटाखे बरामद कर लिए। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक शिवम निषाद निवासी मोहल्ला मनीगंज कालपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके चालान कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अवैध आतिशबाजी के भंडारण के प्रकरण में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था।
*पुलिस ने पटाखा व आतिशबाजी का अवैध भंडारण करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया* कालपी (जालौन) बिना लाइसेंस के नाजायज तरीके से दुकान के पास पटाखे आतिशबाजी का अवैध भंडारण करना युवक को भारी पड़ गया। इलाकाई पुलिस ने अवैध आतिशबाजी तथा पटाखे समेत युवक को गिरफ्तार करके विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं 5 व 9 वीं के अंतर्गत चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय नगर के मोहल्ला मनीगंज में स्थित एक जन सेवा केंद्र के पास घर में पटाखे व बारूद के विस्फोटक सामान के भंडारण की सूचना पुलिस को मिली। कार्यवाहक कोतवाल उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भढ़ाना उपनिरीक्षक देवेंद्र भदौरिया सिपाही हनीफ शाह, विप्लेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या यादव ने मौके पर मोहल्ला मनीगंज में पहुंचकर घेराबंदी करके पांच आदत प्लास्टिक की बोरी में देसी दिवाली बम पैकेट डिब्बे, अवैध पटाखे बरामद कर लिए। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक शिवम निषाद निवासी मोहल्ला मनीगंज कालपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके चालान कर दिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों अवैध आतिशबाजी के भंडारण के प्रकरण में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था।
- जालौन अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घर में बने गैराज में 25 वर्षीय अमरेन्द्र तिवारी का शव लटका मिला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुंठौंदा खुर्द गांव का है मामला1
- Post by Journalists1
- राधे राधे1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1
- नगर पालिका झींझक में गंदगी का प्रमाण काशीराम कॉलोनी झींझक एक व्यक्ति सफाई करता है तो 10 गंदगी फ्लेट हैं कर्मचारी की लापरवाही1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- झींझक नगर पालिका काशीराम कॉलोनी पार्क बना कूड़ेदान का घर एक वृक्ष लगता है तो एक गुजरता है1