आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया। वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है। एकजुट विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है: साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट। और, ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे - राहुल गांधी जी । वोट चोरी पर चुनाव आयोग विपक्षी सांसद शांति पूर्वक चुनाव से मिलकर ज्ञापन देना चाहते थे उनकी गिरफ्तारी करना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। बिपक्षी सांसदो को भी जनता ने अपना जन प्रतिनिधि चुना है जब जनता के प्रतिनिधियों के साथ ऐसा हो रहा है तो मोदी सरकार डबल इंजनो कि सरकारों में शासन प्रशासन के जब विरोधी कदमों के खिलाफ आवाज उठाने वालों का यही हाल हो गया है । बीजेपी सरकार पुलिस प्रशासन के सहयोग से उनके बल पर दमनकारी नीतियों को बंद करें । अन्यथा जब देशवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत को देश से बाहर कर दिया था देश कि जनता सर्वोपरि है एक दिन सत्ता से बेदखल कर देगी । जय हिन्द।। #वोट_चोरी_बंद_हो #दूसरी_आजादी पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
आज जब हम चुनाव आयोग से मिलने जा रहे थे, INDIA गठबंधन के सभी सांसदों को रोका गया और हिरासत में ले लिया गया। वोट चोरी की सच्चाई अब देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है। एकजुट
विपक्ष और देश का हर मतदाता मांग करता है: साफ़-सुथरी वोटर लिस्ट। और, ये हक़ हम हर हाल में लेकर रहेंगे - राहुल गांधी जी । वोट चोरी पर चुनाव आयोग विपक्षी सांसद शांति पूर्वक चुनाव से मिलकर ज्ञापन देना चाहते थे उनकी गिरफ्तारी करना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कुठाराघात है। बिपक्षी सांसदो को
भी जनता ने अपना जन प्रतिनिधि चुना है जब जनता के प्रतिनिधियों के साथ ऐसा हो रहा है तो मोदी सरकार डबल इंजनो कि सरकारों में शासन प्रशासन के जब विरोधी कदमों के खिलाफ आवाज उठाने वालों का यही हाल हो गया है । बीजेपी सरकार पुलिस प्रशासन के
सहयोग से उनके बल पर दमनकारी नीतियों को बंद करें । अन्यथा जब देशवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत को देश से बाहर कर दिया था देश कि जनता सर्वोपरि है एक दिन सत्ता से बेदखल कर देगी । जय हिन्द।। #वोट_चोरी_बंद_हो #दूसरी_आजादी पराग प्रसाद रावत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच
- रायबरेली में इंस्टाग्राम लव का खौफनाक अंजाम इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार रायबरेली में ज़हर बनकर टूट गया। दिल्ली के पश्चिम विहार की रहने वाली मुस्लिम युवती, शादी के सुनहरे सपने लेकर रायबरेली पहुंची थी, लेकिन यहां उसका इंतज़ार कर रहा था धोखा और दर्द। शहर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे निवासी करन वर्मा ने सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाई, प्यार का नाटक रचा और शादी का पक्का वादा कर युवती को अपने जाल में फंसा लिया। भरोसा इतना गहरा हुआ कि लड़की ने अपना घर-परिवार तक छोड़ दिया। लेकिन जैसे ही युवती रायबरेली पहुंची, करन वर्मा ने अचानक शादी से इनकार कर दिया। यह सुनते ही युवती के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। टूटे भरोसे और धोखे के सदमे में उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तड़पती हालत में देख स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। अब सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया का यह प्यार सिर्फ एक खेल था? लड़की की जुबानी सामने आई सच्चाई हर किसी को झकझोर देने वाली है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।1
- कच्ची शराब के 17 स्थानों पर छापेमारी, 03 अभियोग पंजीकृत 02 गये जेल ब्यूरो ओमप्रकाश श्रीवास्तव बाराबंकी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ज़िलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी श्री कुलदीप दिनकर के निर्देशन मे दिनांक 13.12.2025 को ग्राम इरशाद नगर, अकबरपुर, आल्हनमऊ थाना टिकैत नगर में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रामसनेहीघाट लक्ष्मीचंद्र पाल और पुलिस चौकी सुखीपुर थाना टिकैत नगर की संयुक्त टीम द्वारा 17 स्थानों पर दबिश दी गई।आबकारी अधिनियम के तहत 65 लीटर शराब बरामद कर 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए 02 अभियुक्तों को जेल भेजने की करवाई की गई और मौके पर 800 केजी लहन नष्ट करते गए २ भट्ठियों को नष्ट किया गया ।दबिश के दौरान उक्त ग्राम के ग्रामवासियों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं आस पास अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन की गतिविधियों के संचालन होने के बारे में सूचना दिये जाने की भी अपील की गयी।3
- Post by Vinod Shrivastava1
- रायबरेली भीषण ठंड में भी रायबरेली पुलिस का दमखम बरकरार तेज तर्रार, ईमानदार पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद की पुलिस दे रही बेहतरीन परिणाम खीरों इंस्पेक्टर का ऐसा खौफ कि अपराधी रास्ता बदलने को मजबूर खीरों थाना क्षेत्र के खांडेपुर मोड़ के पास खीरों पुलिस ने दो बदमाशो को किया ढेर #कप्तान #साहब #की #चारों #तरफ #हो #रही #प्रशंसा SP Raebareli Yashveer Singh #santosh #kumar #singh #inspector1
- ब्रेकिंग/फतेहपुर फतेहपुर में बेकाबू ट्रक ने डीजल टैंकर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर। हादसे में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल। खलासी केबिन में फंसा, रेस्क्यू जारी। टक्कर के बाद हजारों लीटर डीजल हाईवे में बहा। डीजल लूटने की लोगों में मची होड। पुलिस ने चालक को भेजवाया जिला अस्पताल। ट्रक में फंसे खलासी को कटर से काटकर निकालने में जुटे। थरियांव थाना के सामने NH-2 की घटना।1
- ये देखो अंध भक्तों को1
- Post by Anil Patel1
- Post by Vinod Shrivastava1