चुनरी यात्रा मां की आराधना का एक सरल उपाय है, नवरात्रि में मातारानी की आराधना के लिए नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना लिए नगर की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा 100 मीटर लंबी चुनरी यात्रा स्थानीय गांधी गंज चौराहा स्थित विराजित मां राजराजेश्वरी के दरबार से बैंड-बाजा व ढोल-नगाड़ों के साथ प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर के ऐतिहासिक व प्राचीन शंकर मंदिर स्थित जीवन दायिनी मां पार्वती नदी तट पहुंची। पार्वती नदी तट पर विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चुनरी की पूजा-अर्चना व आरती कर जीवंत नगर के नागरिकों की प्यास बुझाने वाली मां पार्वती को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा का अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुजन भाग लिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यह एक यात्रा मात्र ही नही है, बल्कि नगरवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली तथा सभी नागरिकों की मनोकामना मातारानी पूर्ण करें, इसी आशा और विश्वास के साथ चुनरी यात्रा निकालकर चुनरी जीवन दायिनी मां पार्वती को अर्पित की। मातारानी नगरवासियों को हर आपदा से बचाएं और हमेशा मां पार्वती नदी जल से लबालब रहे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने चुनरी यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होने पर श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मां पार्वती पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेन्द्र मूंदड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय राकेश सुराना व ललित नागौरी, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, संजीव सोनी पांचम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षदगण सुभाष नामदेव, तेजसिंह राठौर, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, नारायण मुकाती, पंकज यादव, नरेन्द्र कुशवाह, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, विजयादशमी उत्सव समिति अध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, अनिल धनगर, पंकज नाकोड़ा, कालू सोनी, लखन पाटीदार, भगवतसिंह मेवाड़ा, रवि सोनी, प्रेमनारायण शर्मा, प्रशांत शर्मा, मनीष धारवां, मनोहर भोजवानी, कमलेश जैन, डॉ. दीपेश पाठक, हरिनारायण शर्मा, मनोज ताम्रकार, चेतन वर्मा, पवन यादव, शिवनारायण मेवाड़ा, दिनेश सोनी, नगर महामंत्री मोहित सोनी, संध्या बजाज, विजयलक्ष्मी उपाध्याय, गिरजा कुशवाह, माखन कुशवाह, रूपाली चौरसिया, पवन वर्मा, राजीव गुप्ता, श्री दिनेश शर्मा, ओंकारसिंह, यश छाजेड़, राहुल डाबी, प्रदीप राठौर, दिलीप वशिष्ट, मोहित प्रजापति, जगदीश खत्री, बी.एस.वर्मा, मुकेश नामदेव, गबू सोनी, गौरव सोनी, कुशलपाल लाला, आनंद गोस्वामी, बलवीरसिंह ठाकुर, अशोक साहू, प्रवेश शर्मा, शैलू मेहता, राजेश गौतम, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया, मनीष सोनी, रितेश सोनी, कमलेश विश्वकर्मा, रोहित राठौर, शैलेष शर्मा, कोमल जैन, मनोहरलाल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद थी।
चुनरी यात्रा मां की आराधना का एक सरल उपाय है, नवरात्रि में मातारानी की आराधना के लिए नगर की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना लिए नगर की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा 100 मीटर लंबी चुनरी यात्रा स्थानीय गांधी गंज चौराहा स्थित विराजित मां राजराजेश्वरी के दरबार से बैंड-बाजा व ढोल-नगाड़ों के साथ प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई नगर के ऐतिहासिक व प्राचीन शंकर मंदिर स्थित जीवन दायिनी मां पार्वती नदी तट पहुंची। पार्वती नदी तट पर विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चुनरी की पूजा-अर्चना व आरती कर जीवंत नगर के नागरिकों की प्यास बुझाने वाली मां पार्वती को चुनरी अर्पित की। चुनरी यात्रा का अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, विभिन्न समाज के संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया। चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुजन भाग लिया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि यह एक यात्रा मात्र ही नही है, बल्कि नगरवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली तथा सभी नागरिकों की मनोकामना मातारानी पूर्ण करें, इसी आशा और विश्वास के साथ चुनरी यात्रा निकालकर चुनरी जीवन दायिनी मां पार्वती को अर्पित की। मातारानी नगरवासियों को हर आपदा से बचाएं और हमेशा मां पार्वती नदी जल से लबालब रहे। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने चुनरी यात्रा में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होने पर श्रद्धालुजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मां पार्वती पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेन्द्र मूंदड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वय राकेश सुराना व ललित नागौरी, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चौरसिया, संजीव सोनी पांचम, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षदगण सुभाष नामदेव, तेजसिंह राठौर, कमलेश जैन, रवि शर्मा, तारा कटारिया, तेजपाल मुकाती, नारायण मुकाती, पंकज यादव, नरेन्द्र कुशवाह, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, विजयादशमी उत्सव समिति अध्यक्ष राहुल वाल्मिकी, अनिल धनगर, पंकज नाकोड़ा, कालू सोनी, लखन पाटीदार, भगवतसिंह मेवाड़ा, रवि सोनी, प्रेमनारायण शर्मा, प्रशांत शर्मा, मनीष धारवां, मनोहर भोजवानी, कमलेश जैन, डॉ. दीपेश पाठक, हरिनारायण शर्मा, मनोज ताम्रकार, चेतन वर्मा, पवन यादव, शिवनारायण मेवाड़ा, दिनेश सोनी, नगर महामंत्री मोहित सोनी, संध्या बजाज, विजयलक्ष्मी उपाध्याय, गिरजा कुशवाह, माखन कुशवाह, रूपाली चौरसिया, पवन वर्मा, राजीव गुप्ता, श्री दिनेश शर्मा, ओंकारसिंह, यश छाजेड़, राहुल डाबी, प्रदीप राठौर, दिलीप वशिष्ट, मोहित प्रजापति, जगदीश खत्री, बी.एस.वर्मा, मुकेश नामदेव, गबू सोनी, गौरव सोनी, कुशलपाल लाला, आनंद गोस्वामी, बलवीरसिंह ठाकुर, अशोक साहू, प्रवेश शर्मा, शैलू मेहता, राजेश गौतम, सुमित मेहता, अवनीश पिपलोदिया, मनीष सोनी, रितेश सोनी, कमलेश विश्वकर्मा, रोहित राठौर, शैलेष शर्मा, कोमल जैन, मनोहरलाल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां मौजूद थी।
- BHAGWAT SINGH VERMAAshta, Sehoreजय मातादी।on 23 September
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1
- इंदौर। विधायक गोलू शुक्ला के बड़े बेटे-बहू ने तोड़ा नियम, खजराना गणेश के गर्भगृह में एक-दूसरे को माला पहनाई। छोटा बेटा भी तोड़ता रहा प्रोटोकॉल #indorelocal3
- Post by Mo.Shahid Lala1
- कलयुगी बेटे का कारनामा, जिन्दा पिता को ले गए श्मशान, ऐसे लोगों को क्या कहेंगे आप? ...सत्य खबर कलयुगी बेटे का कारनामा वायरल बाप के जीवित होते हुए भी ले गए शमशान1
- *ठंड से सुरक्षा, जीवन की रक्षा* *जिले में नवजात शिशुओं की जान बचाने प्रशासन की पहल* खरगोन 18 दिसंबर 2025। जिले में नवजात शिशुओं को ठंड से होने वाली जटिलताओं से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन में जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों में कंबलों की व्यवस्था की गई है, जिससे शिशुओं को सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य संस्थाओं तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कहा कि ठंड के मौसम में नवजात शिशुओं को उपचार अथवा रेफर किए जाने के दौरान हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस वाहनों में कंबल उपलब्ध कराए गए हैं तथा वहां कार्यरत स्टाफ को नवजात शिशुओं की देखभाल के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि शिशुओं के शरीर का तापमान सुरक्षित रखा जा सके। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जिले के समस्त अभिभावकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि नवजात शिशुओं को एम्बुलेंस में लाते-ले जाते समय उन्हें अच्छी तरह ढककर लाया जाए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जनजागरूकता एवं नवजात शिशुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से रोटरी क्लब खरगोन द्वारा जिले में संचालित 108 एवं जननी एम्बुलेंस वाहनों के लिए 60 कंबल प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने इस जनहितकारी पहल के लिए जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।1
- Post by प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा रणजीत मंडलोई1
- *👉 इंदौर के बेटमा में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित---✍️* *👉 लोगों ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे✍️* *👉 देखें खबर ab न्यूज़ पर✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1
- Pratap Singh Thakur Congress neta1
- MGNREGA पर घमासान, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेश किया 'वीबी जी रामजी' बिल, केंद्र सरकार मनरेगा को खत्म करके नया ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ कानून लाने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया, पूरी डिबेट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ....https://www.facebook.com/share/v/1U7emDyfDS/1