उपस्थिति दर्शाने के बाद 1 घंटे के लिए शिक्षक प्रति दिन हो रहा नदारद शिक्षा विभाग की नजरों में झोंकी जा रही धूल संवाददाता राहुल नामदेव 9424472939 ग्यारसपुर - 1 दिसंबर से विदिशा जिले में शिक्षकों को प्रतिदिन 10:30 से पूर्व जन शिक्षक ग्रुप में बच्चों की उपस्थिति के साथ एक फोटो जिसमें लोकेशन एवं समय लिखा हुआ होता है भेजना अनिवार्य किया गया है जो शिक्षक यह फोटो नहीं भेजते हैं उन्हें उस दिन अनुपस्थित मानकर वेतन काटने की कार्यवाही की जाती है यह निर्देश विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए थे निर्देशों के बाद जिले में शिक्षकों की शालाओं में उपस्थिती का समय तो सुनिश्चित हुआ है लेकिन ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ संकुल अंतर्गत ग्राम पचपेडिया का शिक्षक प्रतिदिन 10:30 से पूर्व शाला पहुंचकर शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंकने एवं विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देशों को हवा में उड़ाने ग्रुप में अपनी उपस्थिति की फोटो सेंड करके 1 घंटे के लिए गायब प्रतिदिन हो जाता है आज मीडिया की टीम के द्वारा उपरोक्त शिक्षक को मौके पर मौजूद ही कैमरे में कैद किया इस संबंध में संस्था में पढ़ने बाली विद्यार्थि तमन्ना ने बताया कि सर मैडम(शिक्षक की पत्नी) को छोड़ने दूसरे स्कूल गए हैं आयेंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त शिक्षक प्रतिदिन 10:30 से पूर्व अपनी उपस्थिति फोटो खींचकर ग्रुप में भेजकर लगभग 1 घंटे के लिए गायब हो जाते हैं और अपनी पत्नी को दूसरे स्कूल में छोड़ने के उपरांत वापस स्कूल आकर स्कूल का संचालन करते हैं बता दें कि स्कूल में टाट फट्टी बिछाने एवं स्कूल की सफाई का कार्य स्कूल के ताले खोलने एवं बंद करने का कार्य भी बच्चे ही करते हुए हमारे कैमरे में कैद हुए हैं इस संबंध में जो हमने संकुल प्राचार्य पूजा कुर्मी से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी लगी है संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी
उपस्थिति दर्शाने के बाद 1 घंटे के लिए शिक्षक प्रति दिन हो रहा नदारद शिक्षा विभाग की नजरों में झोंकी जा रही धूल संवाददाता राहुल नामदेव 9424472939 ग्यारसपुर - 1 दिसंबर से विदिशा जिले में शिक्षकों को प्रतिदिन 10:30 से पूर्व जन शिक्षक ग्रुप में बच्चों की उपस्थिति के साथ एक फोटो जिसमें लोकेशन एवं समय लिखा हुआ होता है भेजना अनिवार्य किया गया है जो शिक्षक यह फोटो नहीं भेजते हैं उन्हें उस दिन अनुपस्थित मानकर वेतन काटने की कार्यवाही
की जाती है यह निर्देश विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए थे निर्देशों के बाद जिले में शिक्षकों की शालाओं में उपस्थिती का समय तो सुनिश्चित हुआ है लेकिन ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ संकुल अंतर्गत ग्राम पचपेडिया का शिक्षक प्रतिदिन 10:30 से पूर्व शाला पहुंचकर शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंकने एवं विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देशों को हवा में उड़ाने ग्रुप में अपनी उपस्थिति की फोटो सेंड करके 1 घंटे के लिए गायब प्रतिदिन
हो जाता है आज मीडिया की टीम के द्वारा उपरोक्त शिक्षक को मौके पर मौजूद ही कैमरे में कैद किया इस संबंध में संस्था में पढ़ने बाली विद्यार्थि तमन्ना ने बताया कि सर मैडम(शिक्षक की पत्नी) को छोड़ने दूसरे स्कूल गए हैं आयेंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त शिक्षक प्रतिदिन 10:30 से पूर्व अपनी उपस्थिति फोटो खींचकर ग्रुप में भेजकर लगभग 1 घंटे के लिए गायब हो जाते हैं और अपनी पत्नी को दूसरे स्कूल में छोड़ने के उपरांत
वापस स्कूल आकर स्कूल का संचालन करते हैं बता दें कि स्कूल में टाट फट्टी बिछाने एवं स्कूल की सफाई का कार्य स्कूल के ताले खोलने एवं बंद करने का कार्य भी बच्चे ही करते हुए हमारे कैमरे में कैद हुए हैं इस संबंध में जो हमने संकुल प्राचार्य पूजा कुर्मी से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी लगी है संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी
- Koi mil gaya 👰🏻♀️👀 amitjatav.x04 nikhil_nritya_nation1 💝1
- #मध्य #प्रदेश जनपद #विदिशा में भाजपा नेता छत्रपाल शर्मा पर पुलिस को धमकाने का वीडियो वायरल...1
- vidisha ओवरटेक करने के चक्कर में बस और ट्रक की हुई भिड़ंत1
- Post by Luqman Azam1
- Post by Ganesh Prasad Soni1
- परमहंस सद्गुरसंत सियाराम बाबा को आज मोक्षदा एकादशी सुबह ६ बजकर १० मिनट पर प्रभु मिलन हो गया है। जिनका अंतिम कर्म मां नर्मदा तट पर शाय ०४ बजे भट्यान तट पर होगा।। ॐ शांति :1
- Map Change1