Shuru
Apke Nagar Ki App…
Zassu
More news from Datia and nearby areas
- सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत सांदीपनी विद्यालय इंदरगढ में आयोजित अंडर 19 वर्ष के बालक बालिकाओं के खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन... इंदरगढ/दतिया...... दतिया जिले इंदरगढ़ में सांदीपनि बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज खंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया भिंड सांसद महोदया संध्या राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे,जनपद अध्यक्ष रविता रुस्तम जाटव,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया,राजेश दांतरे,मंडल अध्यक्ष राम लखन गुर्जर,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राम स्वरूप मंडेलिया,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी, रामबहादुर गुर्जर,आदि अतिथि मंचसिन रहे,सांसद खेल महोत्सव के दौरान आज सुबह से ही छात्र छात्राओ द्वारा एथलेटिक्स, रस्साकसी,रस्सी कूद , कबड्डी, बॉलीबॉल, आदि खेलों में अपनी अपनी सहभागिता ली, सांदीपनि विद्यालय प्राचार्य जितेंद्र समाधियां द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व होता है,खेल खेलने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है, आप सभी बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हो आप सभी देश व प्रदेश की तरक्की में अपनी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता करनी चाहिए,भाजपा सरकार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी है,इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक सिंह परिहार,राकेश खटीक, प्रतिपाल सिंह यादव, अखिलेश मुद्गल, राम अनुग्रह गुर्जर, पवन पाठक,निज सहायक प्रभात श्रीवास्तव,कृष्णपाल चंदेल, जितेन्द्र सिंह रावत,सहित सेवड़ा अनुभाग के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य गण, और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्कूल के प्राचार्य राकेश समाधिया , कॉलेज के प्राचार्य निलय गोस्वामी, बी ईओ सेंवढा प्रीति जाटव, बी आर सी आशीष कंचन, द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया ।4
- दतिया कलेक्टर की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना, दतिया से रतनगढ़ माता तक 72 किमी पैदल संकल्प दतिया के तीन युवकों — राहुल कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा और दीपक कुशवाहा — ने कलेक्टर साहब के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर रतनगढ़ माता तक 72 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह सफ़र किसी प्रचार या अपेक्षा के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और उस विश्वास की अभिव्यक्ति था, जो जनता और प्रशासन के बीच बना है। चलते हुए अपलोड किया गया यह वीडियो आस्था के साथ-साथ इस भरोसे को भी दर्शाता है कि ईमानदार प्रयास लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं। यह भावना किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि दतिया की पूरी प्रशासनिक टीम—वर्तमान और पूर्व—के प्रति विश्वास और मनोबल का प्रतीक है।1
- Post by Surendra Saini4
- ✍🏻..पलिया खीरी... अवैध खनन का विरोध करने पर सिख समाज की पगड़ी उछाली गई अवैध खनन माफियों द्वारा कई सारे टैक्टर ट्राली व जेसीबी से किया जा रहा था अवैध खनन। माननीय के इशारे पर प्रकरण को लीपापोती करने में लगा शासन प्रशासन अवैध खनन करने वालों के ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी अभी तक नहीं की गई सीज। थाना पलिया जिला खीरी का पुलिस प्रशासन मौन।1
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1
- *इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम के द्वारा लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु का भव्य स्वागत* लेफ्टिनेंट विमलेंद्र सिंह विष्णु सुपुत्र सूबेदार नरेंद्र कुमार यादव रिटायर्ड आर्मी, ओरछा का इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन झांसी टीम ने अपने अध्यक्ष कैप्टन जनक सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर उनको फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट विष्णु यादव 2018 में कुमाऊं रेजीमेंट में भरती हुए थे उसके बाद उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत करके कमीशन लिया और मराठा लाइट इन्फेंट्री मे उनकी जॉइनिंग हुई। यह हम सभी पूर्व सैनिकों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे साथी का बेटा आर्मी ऑफिसर बन गया है। हम सभी उनके परिवार को बधाई देते हैं और उनके बेटे को शुभ आशीर्वाद देते हैं कि वह जीवन में बहुत तरक्की करें और सेना के अंदर बड़े से बड़े पद को प्राप्त करें। इस मौके पर कैप्टन जनक सिंह, नायब सूबेदार मानसिंह यादव, नायब सूबेदार रमेश चंद्र शिवहरे, सूबेदार मेजर इंद्रपाल कुशवाहा, सूबेदार आर डी फौजी , सूबेदार मेजर घनश्याम दास, सूबेदार रविंद्र सिंह परिहार , वेटरन हसीर अहमद एवं नरेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।1
- बीजेपी विधायक की चमत्कारी व्हील चेयर! UP#सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक सीताराम ने दिव्यांग को फोल्डिंग व्हील चेयर प्रदान की. व्हील चेयर पर बैठते ही लाभार्थी ठीक होकर चमत्कारिक रूप से दोनों पैरों पर खड़ा हो गया1
- बबीना बी जे पी नेता के घर चोरी में बीती रात चोरों ने पंप हाउस निवासी एमईएस ठेकेदार एवम् भारतीय जनता पार्टी के नेता रितेंद्र टंडन पुत्र स्वर्गीय रामनाथ टंडन के हाईबे स्थित ऋषभ विहार कॉलोनी में प्लाट पर बने कमरे को निशाना बनाया है जहां से चोर ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर, मिक्सी, सीलिंग फैन, एलईडी टीवी ब कवर्ड में रखे सोलह सौ रुपए नगदी ब अन्य सामान ले गए हैं सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, एस आई सुनील त्रिपाठी, एस आई पवन प्रजापति ब हेड कोंस्टेवल ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित ने थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया है पुलिस जांच में जुटी है बबीना थाना प्रभारी के आते ही चोरों ने देदी चुनोती अब देखना यह होगा की जैसा नाम है बैसा काम लोगों को पसन्द आता है य नहीं4
- बेटी पड़ेगी तभी तो आगे बढ़ेगी#बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ#🙏♥️🙏#subscribe like photo share comment1