मुंगावली पुलिस थाने में पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज करने के संबंध में नगर के समस्त पत्रकारों ने एसडीओपी को सोपा ज्ञापन अशोकनगर। मुंगावली थाने में दिवाकर न्यूज़ चैनल के संवाददाता के केशव सिकरवार पर हुए झूठे प्रकरण के संबंध में नगर के समस्त पत्रकारों ने एसडीओपी को दिया ज्ञापन जिसमें कहा गया कि पत्रकार साथी केशव सिंह सिकरवार जो कि दिवाकर न्यूज चैनल एवं समाचार पत्र चंचल एक्सप्रेस में संवाददाता हैं। जिन्होंने बालिका छात्रावास मुंगावली की अधीक्षिका के विरुद्ध समाचार पत्र में खबर प्रकाशित दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर 2025 को की थी। साथ ही 10 दिसंबर 2025 को अधीक्षिका के हॉस्टल में भ्रष्टाचार संबंधी सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई थी। इससे आक्रोशित होकर और अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अधीक्षिका श्रीमति मीरा निराला द्वारा पत्रकार के विरुद्ध झूठा प्रकरण दर्ज मुंगावली थाने में दर्ज कराया गया। पूर्व में भी अधीक्षिका के द्वारा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी झूठे प्रकरणों में फसाने के लिए आवेदन दिए। जिनकी छाया प्रति भी संलग्न हैं। यदि पत्रकारों पर इस प्रकार के मिथ्या, मनगढ़ंत पूर्वक षड्यंत्र कर आरोप और प्रकरण दर्ज होते रहे तो पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कर पाएंगे। इस तरह यह चौथे स्तंभ पर और उसकी स्वतंत्रता पर आघात है। ज्ञापन के दौरान समस्त पत्रकारों ने एक पत्रकार पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच कर इस झूठे प्रकरण को निरस्त करने की अपील की। ज्ञापन के दौरान नगर के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद रहे।
मुंगावली पुलिस थाने में पत्रकार पर झूठा प्रकरण दर्ज करने के संबंध में नगर के समस्त पत्रकारों ने एसडीओपी को सोपा ज्ञापन अशोकनगर। मुंगावली थाने में दिवाकर न्यूज़ चैनल के संवाददाता के केशव सिकरवार पर हुए झूठे प्रकरण के संबंध में नगर के समस्त पत्रकारों ने एसडीओपी को दिया ज्ञापन जिसमें कहा गया कि पत्रकार साथी केशव सिंह सिकरवार जो कि
दिवाकर न्यूज चैनल एवं समाचार पत्र चंचल एक्सप्रेस में संवाददाता हैं। जिन्होंने बालिका छात्रावास मुंगावली की अधीक्षिका के विरुद्ध समाचार पत्र में खबर प्रकाशित दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर 2025 को की थी। साथ ही 10 दिसंबर 2025 को अधीक्षिका के हॉस्टल में भ्रष्टाचार संबंधी सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाही गई थी। इससे आक्रोशित होकर और अपने द्वारा
किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अधीक्षिका श्रीमति मीरा निराला द्वारा पत्रकार के विरुद्ध झूठा प्रकरण दर्ज मुंगावली थाने में दर्ज कराया गया। पूर्व में भी अधीक्षिका के द्वारा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी झूठे प्रकरणों में फसाने के लिए आवेदन दिए। जिनकी छाया प्रति भी संलग्न हैं। यदि पत्रकारों पर इस प्रकार के मिथ्या, मनगढ़ंत पूर्वक षड्यंत्र कर
आरोप और प्रकरण दर्ज होते रहे तो पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कर पाएंगे। इस तरह यह चौथे स्तंभ पर और उसकी स्वतंत्रता पर आघात है। ज्ञापन के दौरान समस्त पत्रकारों ने एक पत्रकार पर दर्ज मामले की निष्पक्ष जांच कर इस झूठे प्रकरण को निरस्त करने की अपील की। ज्ञापन के दौरान नगर के सभी वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद रहे।
- जिला प्रशासन की अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान, करीब 4 करोड़ की शासकीय भूमि कराई मुक्त1
- खुरई विधानसभा के दुगाहाकलां में नरेन नदी के दुनातर घाट पर होगा पुल का निर्माण पुल निर्माण हेतु एक करोड़ की स्वीकृति मिली1
- Post by User10231
- Post by Nathuram Ahirwar1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- निवाड़ी जिले के ओरछा मैं भारतीय संस्कृति व वैदिक रीति रिवाज व सनातनी परंपराओं के अनुसार विदेशी जोड़े ने रचाया विवाह1
- चाँदामऊ आगजनी मामला, ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्तियों पर क्षेत्र का सौहार्द बिगाड़ने का लगाया आरोप,1
- Post by User100111
- *बिजली न जलाने पर भी 33 हजार का नोटिस, पीड़ित ने 1076 पर की शिकायत* टहरौली (झांसी) टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित हल्के कुशवाहा उपभोक्ता का आरोप है कि उसके घर में लंबे समय से बिजली का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इसके बावजूद विद्युत विभाग के टहरौली जेई द्वारा उसे 33 हजार रुपये का नोटिस थमा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके घर पर कई वर्षों से ताला लगा हुआ है और वह अपने खेत पर परिवार के साथ रहता है तो कैसे बिजली जल रही है और न ही कोई विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद भी अचानक भारी-भरकम बिल का नोटिस मिलने से वह हैरान और परेशान है। मामले से आहत होकर पीड़ित ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के दौरान पीड़ित ने बताया कि बिना किसी जांच और सत्यापन के विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है। पीड़ित ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और गलत तरीके से भेजे गए नोटिस को तत्काल निरस्त किया जाए। अब देखना यह होगा कि 1076 पर की गई शिकायत के बाद प्रशासन और विद्युत विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।1