Shuru
Apke Nagar Ki App…
ऐसा भी होता है
Akhlesh jain Reportar
ऐसा भी होता है
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- सागर में dog lover (कुत्ता प्रेमियों)का जोरदार प्रदर्शन1
- आज मैं आदिवासी मोहल्ले में घर-घर गया… बच्चों की पढ़ाई के लिए,आज सुबह अपने गांव ग्राम पंचायत हरदुआ सुमेरे की फ्री कोचिंग क्लास पहुंचा।1
- दमोह में 108 एम्बुलेंस सेवा पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। मरीजों से पैसे मांगे जा रहे हैं जबकि यह सेवा पूरी तरह मुफ़्त है। इससे ज़रूरतमंद लोग परेशान हैं और कार्रवाई की मांग उठ रही1
- नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने ओल नदी इमलिया गाडरवारा खुर्द पर बनाया बोरी बंधान बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोबिंदनगर ने उमरधा सेक्टर के ग्राम इमलिया के पास ओल नदी पर 160 बोरियों का बोरी बंधान बनाया। भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओमकार सिंह राजपूत के नेतृत्व में बनाये गये बोरी बंधान में आशीष बादल, बलवान गुर्जर बंटी यादव,पवन पटैल,दीपक बादल, अभिषेक बादल,सतीश सराठे वीरेंद्र पटैल रामकुमार गौतम, रूद्र प्रताप राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत,पवन गौतम, कामता दुबे,हीरा लाल राजपूत, प्रेमनारायण राजपूत लोकेश राजपूत राजेश राजपूत जगदीश कहार, रामदयाल धानक लाल सिंह मेहरा मौजी हरिजन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।1
- लड़का, लड़की ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया कुम्हारी थाना अंतर्गत युवक युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन किया जिससे कुम्हारी स्वस्थ केंद्र लाया गया वही रेफर किया जिला अस्पताल वहां डाक्टर ने चेकप किया तो युवक की मौत,वही युवती जबलपुर रैफर हुई कुम्हारी थाना के एएसआई गोविंद सिंह ने दी जानकारी दी दोनों ने यह आत्माघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच मे जुटी शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमाटम के भेजा परिजनों का हाल रो रो कर बेहाल है|पुलिस मामले क़ो लेकर गंभीर है |2
- दमोह1
- स्टेडियम ग्राउंड में संघ द्वारा किया गया युवा सम्मेलन का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद विधायक भी हुए शामिल1
- सागर एस पी ऑफिस के बाहर लगी सब्जी की दुकान1
- *नयाखेड़ा में अंधेरा और गंदा पानी:* वार्ड 01 में लापरवाह व्यवस्था, जनप्रतिनिधि गायब बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड क्रमांक 01 नयाखेड़ा के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से वार्ड में न तो नियमित बिजली मिल पा रही है और न ही स्वच्छ पेयजल। हालात यह हैं कि पीने के पानी की पाइपलाइन तीन से पांच स्थानों से टूटी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुधार करना जरूरी नहीं समझा। नलों में जब पानी आता है तो वह मिट्टी और कीट युक्त गंदा पानी होता है, जो पीने योग्य नहीं है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह दूषित पानी की आपूर्ति होती रही तो संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और हालात इंदौर जैसे गंभीर रूप भी ले सकते हैं। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से न तो मरम्मत कार्य कराया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वार्डवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उधर, नयाखेड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से दिनभर बिजली गुल रहने से आमजन का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वार्ड के तुलसीराम श्रीवास्तव, बालाराम जरारिया, भगवानदास पटेल, सतीश कुमार सहित अन्य नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद परिषद ने आंखें मूंद रखी हैं। वहीं तुलसीराम श्रीवास्तव और बालाराम जरारिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड पार्षद कमलेश पटेल के चुनाव जीतने के बाद से आज तक वे जनता की समस्याएं देखने-सुनने नहीं आए। ऐसे में जनता पूछ रही है कि जब जनप्रतिनिधि ही जनता से दूर रहें तो उन्हें चुनने का क्या अर्थ है? परिषद में नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बैठे प्रतिनिधि की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। अब वार्डवासी मांग कर रहे हैं कि नगर परिषद तत्काल टूटे पाइपलाइन की मरम्मत कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए और विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति को सुचारू करे।1