*हरिद्वार पुलिस* *साल के पहले स्नान पर्व पर चाक चौबंद रहेगी हरिद्वार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था* *लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर* *ऋषिकुल ऑटोटोरियम में एकत्रित हुआ मेला ड्यूटी में लगा फोर्स* *मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश* *संपूर्ण मेला क्षेत्र 08 जोन व 22 सेक्टरों में किया गया विभक्त* *सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा संपूर्ण मेला क्षेत्र* आज दिनांक 13/01/26 को जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में ब्रीफ किया गया। साल के पहले स्नान का विशेष महत्व होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा फोर्स को पहले से ही मानसिक व शारीरिक तौर पर तैयार रहते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने एवं यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन को बनाए रखने हेतु बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया की काफी सर्दी का समय चल रहा है सभी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को अपना ध्यान रखते हुए अपने-अपने जिम्मेदार का निर्वहन करना है उक्त मेला हमें सामूहिक प्रयासों से निर्विघ्नम संपन्न करना है हमें उन्हें मिटा कर आगे बढ़ाना हैl साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है। प्रभारी बी.डी.एस. को ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने एवं 24 घंटे एंटी सबोटाज करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रख समय-समय पर उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व मेला कंट्रोल को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। *ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-* 👉🏻विगत स्नानों में देखा गया कि लोहड़ी/मकर संक्रांति स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती है जिससे हमें पहले से ही छोटी बड़ी सभी तैयारी करके रहना है। 👉🏻प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की दशा में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर जनसंख्यिक दबाव को नियंत्रित करेंगे। 👉🏻प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के साथ निर्वहन करेंगे। 👉🏻मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें, भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। 👉🏻महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस स्थान पर अधिक भीड़ रहती है। प्रत्येक महिला एवं उसके परिजन उसी के आसपास रहते हैं किसी को स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए। महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए। 👉🏻स्नान के दौरान प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। 👉🏻स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती है। घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 👉🏻स्नान पर्व के पूर्व/दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें। 👉🏻स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई हैं। ये टीमें निरंतर गतिमान रहेंगी। घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे। 👉🏻क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस भी निरंतर गतिमान रहेंगी। 👉🏻राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। 👉🏻 भीड़ की स्थिति के दृष्टिगत मेला क्षेत्र हेतु यातायात योजना तैयार की गई है। समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी उक्त यातायात योजना का भली भांति अवलोकन कर लें। 👉🏻 जोनल अधिकारी, बाईपास जोन, हाईवे पर नियुक्त समस्त सेक्टर प्रभारियों को समय-समय पर ब्रीफ करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि हाईवे पर किसी भी दिशा में जाम न लगे तथा यातायात सुचारू रूप से चल सके। 👉🏻पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. कोई ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे। 👉🏻 मेला ड्यूटी में तैनात कोई भी कर्मी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, न ही किसी प्रकार के नशे का सेवन करेगा। 👉🏻 श्रद्धालुओं के साथ शिष्टतापूर्ण व मधुर व्यवहार किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि समस्या का आपसी वार्ता व सौहार्द से निपटारा किया जाए। 👉🏻समस्त कर्मचारीगण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्च कोटि का अनुशासन बनाए रखेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे। 👉🏻 रात्रि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी गर्म यूनिफार्म के साथ अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे। सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे जिसकी मॉनिटरिंग मेला कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। कोई भी अधिकारी कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे अपनी ड्यूटी पर अपने निर्धारित यूनिफार्म के साथ समय से मौजूद रहेंगे l *मेला ड्यूटी में लगे फोर्स का विवरण-* 08 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 87 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 131 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 382 हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु, 45 महिला आरक्षी, 03 यातायात निरीक्षक, 18 यातायात उपनिरीक्षक/ अपर उपनिरीक्षक, 42 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल यातायात, 05 कंपनी+ 01 प्लाटून पीएसी, 02 टीम बम निरोधक दस्ता, 01 टीम एटीएस, 16 कर्मी जल पुलिस/गोताखोर, 16 कर्मी अभिसूचना इकाई, 07 यातायात उप निरीक्षक, 37 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 02 फायर टेंडर मय उपकरण उक्त अवसर पर SP देहात सहित पुलिस व प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
*हरिद्वार पुलिस* *साल के पहले स्नान पर्व पर चाक चौबंद रहेगी हरिद्वार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था* *लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर* *ऋषिकुल ऑटोटोरियम में एकत्रित हुआ मेला ड्यूटी में लगा फोर्स* *मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश* *संपूर्ण मेला क्षेत्र 08 जोन व 22 सेक्टरों में किया गया विभक्त* *सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा संपूर्ण मेला क्षेत्र* आज दिनांक 13/01/26 को जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में ब्रीफ किया गया। साल के पहले स्नान का विशेष महत्व होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा फोर्स को पहले से ही मानसिक व शारीरिक तौर पर तैयार रहते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने एवं यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित प्रबंधन को बनाए रखने हेतु बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया की काफी सर्दी का समय चल रहा है सभी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को अपना ध्यान रखते हुए अपने-अपने जिम्मेदार का निर्वहन करना है उक्त मेला हमें सामूहिक प्रयासों से निर्विघ्नम संपन्न करना है हमें उन्हें मिटा कर आगे बढ़ाना हैl साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है। प्रभारी बी.डी.एस. को ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाने एवं 24 घंटे एंटी सबोटाज करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रख समय-समय पर उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व मेला कंट्रोल को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। *ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-* 👉🏻विगत स्नानों में देखा गया कि लोहड़ी/मकर संक्रांति स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती है जिससे हमें पहले से ही छोटी बड़ी सभी तैयारी करके रहना है। 👉🏻प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भीड़ बढ़ने की दशा में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर जनसंख्यिक दबाव को नियंत्रित करेंगे। 👉🏻प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के साथ निर्वहन करेंगे। 👉🏻मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें, भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। 👉🏻महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस स्थान पर अधिक भीड़ रहती है। प्रत्येक महिला एवं उसके परिजन उसी के आसपास रहते हैं किसी को स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए। महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए। 👉🏻स्नान के दौरान प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। 👉🏻स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती है। घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 👉🏻स्नान पर्व के पूर्व/दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें। 👉🏻स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई हैं। ये टीमें निरंतर गतिमान रहेंगी। घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे। 👉🏻क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस भी निरंतर गतिमान रहेंगी। 👉🏻राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। 👉🏻 भीड़ की स्थिति के दृष्टिगत मेला क्षेत्र हेतु यातायात योजना तैयार की गई है। समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी उक्त यातायात योजना का भली भांति अवलोकन कर लें। 👉🏻 जोनल अधिकारी, बाईपास जोन, हाईवे पर नियुक्त समस्त सेक्टर प्रभारियों को समय-समय पर ब्रीफ करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि हाईवे पर किसी भी दिशा में जाम न लगे तथा यातायात सुचारू रूप से चल सके। 👉🏻पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. कोई ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे। 👉🏻 मेला ड्यूटी में तैनात कोई भी कर्मी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, न ही किसी प्रकार के नशे का सेवन करेगा। 👉🏻 श्रद्धालुओं के साथ शिष्टतापूर्ण व मधुर व्यवहार किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि समस्या का आपसी वार्ता व सौहार्द से निपटारा किया जाए। 👉🏻समस्त कर्मचारीगण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्च कोटि का अनुशासन बनाए रखेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे। 👉🏻 रात्रि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी गर्म यूनिफार्म के साथ अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे। सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे जिसकी मॉनिटरिंग मेला कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी। कोई भी अधिकारी कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे अपनी ड्यूटी पर अपने निर्धारित यूनिफार्म के साथ समय से मौजूद रहेंगे l *मेला ड्यूटी में लगे फोर्स का विवरण-* 08 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 87 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 131 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 382 हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु, 45 महिला आरक्षी, 03 यातायात निरीक्षक, 18 यातायात उपनिरीक्षक/ अपर उपनिरीक्षक, 42 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल यातायात, 05 कंपनी+ 01 प्लाटून पीएसी, 02 टीम बम निरोधक दस्ता, 01 टीम एटीएस, 16 कर्मी जल पुलिस/गोताखोर, 16 कर्मी अभिसूचना इकाई, 07 यातायात उप निरीक्षक, 37 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 02 फायर टेंडर मय उपकरण उक्त अवसर पर SP देहात सहित पुलिस व प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
- हरिद्वार में आज लोहड़ी पर्व पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं हालांकि ठंड और शीतलहर के प्रभाव के कारण भीड़भाड़ अधिक नहीं है।एक वक्त लोहड़ी और मकर संक्रांति के संयुक्त स्नान पर पंजाब दिल्ली राजस्थान हिमाचल नेपाल उत्तराखंड के श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरिद्वार आया करते थे लेकिन अब लोहड़ी का स्नान सीमित हो चला है। दिल्ली पंजाब की सहभागिता इसमें कम हुई है हालांकि राजस्थान नेपाल हिमाचल व कुमाऊं के स्नानार्थी अवश्य घाटों पर दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन ने आज और कल के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है हालांकि आज भीड़-भाड़ कम होने के चलते प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू नहीं किया गया है।1
- हरिद्वार में सड़कों पर उतरीं कांग्रेस अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी1
- ग्राम बढ़ेड़ी साजपूतान में NH पर अधूरा नाला निर्माण बना किसानों की तबाही का कारण ग्राम बढ़ेड़ी साजपूतान, तहसील रुड़की, जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर नाला/ड्रेनेज लाइन का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण आज इसका सीधा खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।4
- जो भी तुमको पूछना है पूछ सकते हो मैं माता को बुलाती हूं1
- सभी देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं1
- Post by Uday Singh1
- सहारनपुर । जनपद सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस और शातिर नशा तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। थाना मिर्जापुर पुलिस शेरपुर पोलो रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार होने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नदीम पुत्र नाजिम, निवासी रायपुर, थाना मिर्जापुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, चार कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 550 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, नदीम के खिलाफ एनडीपीएस, गौकशी और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी1
- यूपी | इनोवा पर लाल–नीली बत्ती लगाकर खुद को UP सरकार का प्रमुख सचिव बताकर नेपाल में कसीनो खेलने जा रहे 5 पकड़े गए। बहराइच जिले में भारत–नेपाल बॉर्डर पर हुई गिरफ्तारी।1