Shuru
Apke Nagar Ki App…
Raju
More news from Damoh and nearby areas
- 10 साल की उम्र में माँ बन गई बिटिया 😢1
- कुम्हारी उपचुनाव को लेकर युवाओं की बड़ी चेतावनी 👆💐🙏1
- जैन संत प्रमाण सागर जी पारस टीवी चैनल पर शंका समाधान प्रणेता मुनिराज विहार कर आज पहुंचे काछी पिपरिया रहली1
- प्रेस विज्ञप्ति *हजारों युवाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन युवा शक्ति संगठन राजनीति करने के लिए नहीं राष्ट्र सेवा के लिए बनाया है: आकाश सिंह राजपूत डाॅ. गौर के पद चिन्हों पर चल रहे हैं आकाश सिंह राजपूत: कुलपति वाय.एस.ठाकुर देश हमें देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें: गोविंद सिंह राजपूत सागर दिनांक 25/12/2025: भारत युवाओं का देश है इन युवाओं ने इतिहास बदला है इन्हीं युवाओं के बल पर मैं राष्ट्र सेवा करने के लिए निकला है युवा शक्ति संगठन राजनीति करने के लिए नहीं राष्ट्र सेवा करने के लिए बनाया है। यह बात आकाश सिंह राजपूत ने युवा शक्ति संगठन के प्रथम अधिवेशन के दौरान कहीं। उनहोंने कहा कि युवा शक्ति संगठन वह संगठन है जिससे जुड़कर युवा समाज परिवार, राष्ट्र की सेवा कर सकता है जिसको लेकर युवा शक्ति संगठन काम करेगी, व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण की सोच लेकर हम निकले हैं जिसमें आप हजारों युवाओं की संख्या बता रही है। यह संगठन अपनी सोच को साकार करेगा। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि संगठन के मुख्य कार्यों में युवाओं को समाज से जोड़ना सामाजिक समरसता पर्यावरण अपनी धर्म संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं सम्मान आपदा के समय युवाओं का अपने समाज के प्रति कर्तव्य जैसे रक्त दान, रोजगार, नवकरणी ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों सहित राष्ट्रीय एकता स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार प्रसार शिक्षा से लोगों को जोड़ना जैसे अनेक कार्य हमारा संगठन आप सभी के माध्यम से करेगा। आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि यह प्रथम अधिवेशन उस महाकार्य का आगाज है जो राष्ट्र के लिए समर्पित रहेगा। हम सभी युवा व्यक्ति निर्माण से शुरूआत करके राष्ट्र निर्माण तक कार्य करेंगे। हमारे संगठन का आदर्श और मुख्य वाक्य है युवा शक्ति राष्ट्र भक्ति जिस पर हम सभी लोग कार्य करेंगे। हम किसी राजनैतिक सोच को लेकर नहीं चल रहे हम सिर्फ राष्ट्र सेवा की सोच को लेकर चल रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित केन्द्रीय विश्वविद्यालय डाॅ. हरिसिंह गौर के कुलपति वाय.एस.ठाकुर ने कहा कि डाॅ. हरिसिंह गौर विदेशों में पढ़े और अपनी जन्म भूमि सागर लौटकर आये और उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई उसी तरह आकाश सिंह राजपूत भी गौर साहब के पद चिन्हों पर चल रहे हैं जो महा नगरों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी अपनी मातृभूमि व अपने क्षेत्रवासियों के लिए कार्य करने के लिए राष्ट्र सेवा की सोच को लेकर युवाओं का यह संगठन खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आकाश सिंह राजपूत फिल्मी हीरो नहीं रियल हीरों हैं जो युवाओं को एकत्रित कर समाज के उत्थान का बेड़ा उठाये हुये हैं। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रि गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जो व्यक्ति पेड़ लगाता है जरूरी नहीं कि उसके फल उसको खाने को मिले लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम पेड़ लगाना छोड़ दें। आपके द्वारा किये गये समाजहित, राष्ट्रहित के कार्यों का लाभ भले ही आपको ना मिले लेकिन इससे आपकी आने वाली पीड़ी जरूर लाभांवित होगी और आपको याद करेगी। श्री राजपूत ने युवा शक्ति संगठन के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश हमें सबकुछ देता है हमारा भी कर्तव्य है कि हम राष्ट्र के लिए कुछ दें। इसके लिए यह संगठन आपके पास बहुत अच्छा विकल्प है। शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ज्योति चौहान ने संगठन के युवाओं के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि संगठन के युवाओं को काम करने के लिए बहुत है एकत्रित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम में जैविक कृषि विशेषज्ञ आकाश चौरसिया ने कहा कि मल्टी लेयर की कृषि कार्य में सभी युवाओं को कार्य करना है ताकि शुद्ध अनाज लोगों तह पहुंचे और बीमारियों से लोग दूर रहें। रोटरी क्लब के मुकेश साहू ने कहा कि आकाश सिंह राजपूत का युवा शक्ति संगठन और रोटरी क्लब मिलकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे। रक्तदान के लिए युवा शक्ति संगठन तथा रोटरी क्लब हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. सुखदेव मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र सेवा को लेकर बनाया गया युवा शक्ति संगठन जनहित में नये आयाम और नये कीर्तिमान को स्थापित करे यह हम सबकी शुभकामनायें है क्योंकि युवाओं ने ही इतिहास बदला है और आप सभी लोग एक नया इतिहास रचेंगे। सत्यजीत सिंह ने संगठन को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शक्ति का सृजन महाभारत करने के लिए नहीं महान भारत के लिए किया जाये और यह संगठन महान भारत के लिए कार्य कर रहा है जिसके लिए हम सभी की ओर से बहुत शुभकामनायें है। इस अवसर पर बुंदेली लोकप्रिय शुभांशिता ठाकुर, सुनील लोधी के गीतों ने समा बांध दिया। ऊर्जावान बक्तव्यों तथा बुंदेली गीतों के बीच युवा शक्ति संगठन का प्रथम अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंह, नर्मदा सिंह, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, हरनाम सिंह ठाकुर, धीरज सिंह औरिया, सत्यजीत सिंह बीना, प्रमोद पटैल, देवेन्द्र दुबे, के.के.नेमा, राकेश तिवारी, नीरज ठाकुर, संदीप सिंह, भगवतशरण, रघुराज सिंह, अरूण गौतम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक जैन, अर्जुन पटैल, गोलू पड़रई, सनिल सिंह सहित जिले तथा जिले के बाहर से हजारों युवाओं की उपस्थिति में संगठन का प्रथम अधिवेशन हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ।1
- सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम मैनाई से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के एक घर में मां और उसके दो मासूम बेटों के शव मिलने से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया।1
- 😂 Socha bhi nahi tha… aur achanak ho gaya hamla! Comedy ka full surprise attack 🤣🔥 . . #AchanakHamla #ComedyVideo #FunnyReels #SurpriseAttack #HasnaManaHai #ComedyScene #DesiComedy #ViralReels #TrendingReels #FunnyMoment #ReelsIndia #ComedyShorts #MastiTime #PublicReaction1
- सागर हजारों युवाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ युवा शक्ति संगठन का प्रथम महाअधिवेशन.. युवा शक्ति संगठन राजनीति करने के लिए नहीं राष्ट्र सेवा के लिए बनाया है: आकाश सिंह राजपूत By नीरज वैद्यराज पत्रकार 07582888100 MP15NEWSmpcg2
- Post by Rahul Lakhera1