Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना चांदपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ एक सप्ताह से फरार चल रहा था कफील कराल रोड पर आम के बाग में गौकशी के अपराधियों कफिल पुत्र अकील के साथ हुई मुठभेड़
MS
Mohd Shahid
थाना चांदपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ एक सप्ताह से फरार चल रहा था कफील कराल रोड पर आम के बाग में गौकशी के अपराधियों कफिल पुत्र अकील के साथ हुई मुठभेड़
More news from Dhampur and nearby areas
- धामपुर में पतिकी हत्या करनेवाली पत्नीही निकली अपने पतिकी कातिल अपने आशिकके साथ मिलकरपति कीकराई हत्या1
- बिजनौर। नजीबाबाद भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मीटिंग ग्राम पंचायत जोगीरमपुरी में की गई। जिसमें अध्यक्षता कासिम अहमद के संरक्षण मैं की गई। संचालन मोहम्मद अशरफ के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नजीबाबाद तहसील में होने वली 25 नवंबर को पंचायत नजीबाबाद तहसील में अधिक से अधिक किसान व मजदूर लोगों को पहुंचाने का आग्रह किया गया। जिसमें ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि 25 तारीख की होने वाली मीटिंग को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा। जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय पवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष रोहितास सिंह एवं जाकिर मकरानी रामोद कुमार मोहम्मद फैयाज ब्लॉक प्रभारी नजीबाबाद नदीम अहमद,मेहताब आलम हाफिज मोहम्मद् कसीम एहसान भाई अकील उस्मानी मोहम्मद हारुन प्रधान कफील अहमद हाजी मोहम्मद शहजाद अनवर भाई उर्फ अन्नू मूसा भाई भाई मोहम्मद अशरफ अंसारी साहब क़यामु भाई मोहम्मद शमीम शोएब मलिक मोहम्मद जैद मलिक मोहम्मद इशा अंसारी भाई मोहम्मद अकबर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।1
- एक साथ जाली तीन दोस्तों की चिताएं.... हर आंख हुई नम नहटौर। बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मरे तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचने पर नगर में शोक व्याप्त हो गया।गमगीन माहौल में तीनों का कासमपुर लेखराज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दे कि नगर के मौहल्ला नौधा निवासी रविंद्र (24 वर्ष) पुत्र धर्मवीर, दीपक (23 वर्ष) पुत्र धर्मपाल व मौहल्ला शेखान निवासी ऋतिक पुत्र भोपाल (22 वर्ष) बाइक से हल्दौर से नहटौर अपने घर वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक हल्दौर नहटौर रोड स्थित गांव धींगरपुर के पास खडे सड़क किनारे ओवरलोड गन्ने से लदे खराब ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई थी। घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बृहस्पतिवार की शाम तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंचने पर नगर में शोक व्याप्त हो गया।बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी शवयात्रा में प्रतिभाग किया।कासमपुर लेखराज स्थित श्मशान घाट में तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।तीनों दोस्तों एक साथ चिता जलते देख हर एक व्यक्ति छलके आंसू।पुलिस ने मृतक रविंद्र के पिता धर्मवीर की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।1
- नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, पत्थर लगने से सी-2 कोच का शीशा टूट गया।आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। थाना जनकपुरी क्षेत्र के खान आलमपुरा इलाके मे हुई पत्थरबाजी कि घटना।https://youtu.be/nHbLehRnFm4?si=lN61_aDGLRLKA1rf1
- गर्म तो हमारी भाषा है गर्म तो हम हे ❤️ jayant_chaudharyrld1
- Mard ki jabaan🔥✅1
- *ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत* *परिजनों में मचा कोहराम*1