Shuru
Apke Nagar Ki App…
nali kitni din saf nhi hoti hai jab ham sab saf karte hai tabhi hota yeha pe safai bhi hamari bat nhi sunte hai kripa jald se jald saf karao
Nagesh Kumar
nali kitni din saf nhi hoti hai jab ham sab saf karte hai tabhi hota yeha pe safai bhi hamari bat nhi sunte hai kripa jald se jald saf karao
More news from Varanasi and nearby areas
- वाराणसी// समाजवादी पार्टी के चन्दोली सांसद विरेन्द्र सिंह को एक बार फिर रोका गया सुबह से ही उनके टैगोर टाउन कॉलोनी अर्दली बाजार आवास पर एसीपी कैन्ट नितिन तनेजा के नेतृत्व में कैन्ट थाने की फोर्स के साथ ही उन्हें मणिकर्णिका घाट जाने से रोक दिया गया तो सांसद विरेन्द्र सिंह जाने के बात पर अडे रहे और सड़क पर ही बैठ गये ।1
- हर की पैड़ी क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक बिजली के पोल में आग लग गई। आग लगते ही पोल से तेज चिंगारियां और धुआं निकलने लगा, जिससे आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और दुकानदारों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। लोगों ने तुरंत सुरक्षित दूरी बना ली और पुलिस व बिजली विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पोल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।1
- तीर्थराज प्रयाग में शंकराचार्य जी के नाराजगी पर शिवकुमार दुबे जी का विचार1
- लिच्छिवी एक्सप्रेस ट्रेन 14006 जो आनन्द विहार से चलकर सीतामढ़ी को जाती है बिहार में ट्रेन आते ही चैन खिंचने लगते हैं लोग जिस बोगी में बैठे रहेंगे उसी बोगी से चैन खिचेंगे @RailwayNorthern @RailMinIndia @RailwaySeva @Central_Railway1
- दिनांक २५ जनवरी २०२६ को प्रतापगढ़ के हादीहाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । जहां पर जिलाधिकारी ने लोगों को मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । और मतदान की जानकारी नाट्य के जरिए लोगों को समझाया गया । जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का अधिकार प्राप्त है जिसे लोगों को पूरी तरह से निभाना आवश्यक है ।2
- चैम्पियंन ट्राफी मेला ग्राउण्ड का फाइनल आज संपंन हो गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह मौजूद रहे उन्होंनें खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए हौसला आफजाई किया। पहला सेमीफाइनल मैच महाराजगंज व शिवम मोबाइल संतोष कम्यूटर्स राहुल 11 पट्टी के बीच खेला गया। जिसमें महाराजगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवरों में 63 रन बनाए। जिसके जवाब में शिवम मोबाइल संतोष कम्यूटर्स की टीम पांच ओवरों में यह मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरा सेमीफाइनल ब्लैक टाईगर व गायत्री डेंटल क्लीनिक के बीच हुआ। जिसमें गायत्री डेंटल क्लीनिक ने 84 रन बनाए। जिसके जवाब में 79 रन ही बना पाई और गायत्री डेंटल क्लीनिक ने 6 रनों से यह मैच जीत लिया। फाइनल मैच शिवम मोबाइल संतोष कम्यूटर्स राहुल 11 व गायत्री डेंटल क्लीनिक के बीच हुआ। जिसमें निर्धारित आठ ओवरों में गायत्री डेंटल क्लीनिक ने 95 रन बनाए। जिसके जवाब में बेहद रोमांचक मैच में 7.1 बाल पर 96 रन बनाकर चैम्पियन ट्राफी का फाइनल जीत लिया। यहां पर मैन आफ द मैच विशाल सुल्तानपुरी को व मैन आफ द सीरिज टीपू बदलापुर को दिया गया। यहां पर आम्परिंग शाद अली, गोलू सिंह व रोहित वर्मा ने व स्कोरिंग रवीन्द्र मिश्रा व शीतला सरोज ने किया। कमेंटटर के रुप में अश्विनी व रवि सिंह रहे। यहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह, राना सिंह, विपिन सिंह, मुन्ना सिंह, संदीप सिंह उर्फ पिंटू, अध्यक्ष संजय सिंह, गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।1
- उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. MBBS की डिग्री पाने की सनक में एक युवक ने न सिर्फ खुद को अपंग बना लिया, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए एक खौफनाक साजिश भी रच डाली, लेकिन कहते हैं ना सच चाहे कितना भी छुपा लो, सामने आ ही जाता है.1
- वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड की पॉश कालोनी कुंज विहार के एक मकान में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और उनकी टीम का हल्ला बोल मौके से कई युवतियों और युवकों के पकड़े जाने की सूचना है, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।1
- Post by सन्तोष कुमार सिंह4