वनकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, लेकिन जिंदगी हार गया वनकर्मी धौलपुर पुलिस विकास सांगवान के निर्देशन व ASP वैभव शर्मा व डॉ कमल कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीमें घटना के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है । पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में बन कर्मी जितेन्द्र शेखावत पर झिरी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा देने के आरोपी ट्रैक्टर चालक रामसेवक उर्फ चालू पुत्र रामजी लाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग को गिरफ्तार किया है। वनकर्मी जितेन्द्र की शक्रुवार रात आर्गन फैल हो जाने के चलते इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सरमथुरा थाना इलाके के झिरी गांव के पास चंबल सेवर नाका चौकी पर तैनात एक वन कर्मी पर चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अंत में शक्रुवार रात जयपुर में मौत हो गई। 42 बर्ष के जितेन्द्र सिंह इससे पहले भारतीय सेना में सेंवा दें चुके हैं।
वनकर्मी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, लेकिन जिंदगी हार गया वनकर्मी धौलपुर पुलिस विकास सांगवान के निर्देशन व ASP वैभव शर्मा व डॉ कमल कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीमें घटना के बाद लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है । पुलिस टीम ने महज 24 घंटे में बन कर्मी जितेन्द्र शेखावत पर झिरी गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ा देने के आरोपी ट्रैक्टर चालक रामसेवक उर्फ चालू पुत्र रामजी लाल गुर्जर निवासी चिल्लीपुरा थाना बसईडांग को गिरफ्तार किया है। वनकर्मी जितेन्द्र की शक्रुवार रात आर्गन फैल हो जाने के चलते इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सरमथुरा थाना इलाके के झिरी गांव के पास चंबल सेवर नाका चौकी पर तैनात एक वन कर्मी पर चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अंत में शक्रुवार रात जयपुर में मौत हो गई। 42 बर्ष के जितेन्द्र सिंह इससे पहले भारतीय सेना में सेंवा दें चुके हैं।
- दिल्ली मुंबई हाईवे पर बड़ा हादसा कोरे के कारण 200 गाड़ी आपस में टकराई सभी भाईयों से रिक्वेस्ट की कोरे में गाड़ी धीरे चलाएं1
- Sani Bhagwan ke gana sunna2
- Post by Chhotu kahsyap5
- Post by Kattar Nishad raj1
- जेल से रिहा होते ही बंगलादेश जाएंगे 38 बंग्लादेशी घुसपैठिये1
- Post by Shree Bhagwan Sisodiya1
- आगरा के सहिए के गांव भीरेरू में महिलाओं ने शराब का ठेका तोड़ा 5 लाख का नुकसान किया1
- Gokul Kheda mein Ruth nahin Bani abhi Ban jaani jaati Hai1
- गेंदा पूरा नगर पालिका के पास अभी जेल नहीं बना हुआ है5