विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर आर एस एस की बैठक का किया आयोजन अंता 7 जनवरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारीयों को लेकर अंता नगर के प्रताप बस्ती, ब्रह्मपुरी हनुमान जी महाराज के मंदिर पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आर एस एस के शताब्दी वर्ष को पुरे उल्लास और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिए गए उत्सव समिति अध्यक्ष गणेश राठौड़ (पलायथा वाले), बस्ती पालक बाबूलाल मालव एवं अनिलशर्मा ने बताया कि 1 फरवरी को प्रताप बस्ती में एक भव्य सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ो माताएं बहने व मंगल कलश के साथ निकलेंगी, साथ ही हजारों सनातनी शोभायात्रा के साथ रहेंगे , शोभायात्रा में भिन्न-भिन्न समाज के लोगों द्वारा महापुरुषों की जीवंत झाकीया बनाई जाएंगी. हिंदू सम्मेलन में सनातन धर्म के संत-महंत व संघ के वक्ता शताब्दी वर्ष पर हिंदूत्वनिष्ट विचार साझा करेंगे। कलश यात्रा ब्रह्मपुरी बालाजी से शुरू होकर बस्ती में भ्रमण करते हुए गढ़ प्रांगण में संपन्न होगी. इससे पूर्व नगर को भव्य केसरिया पताकाओ से सजाया जाएगा. योजनागत कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं तथा कार्यकर्ताओं की टोलियाँ बनाकर जिम्मेदारी दी गई है . बैठक में उत्सव समिति अध्यक्ष गणेश लाल राठौर , राधेश्याम सिंगोदिया , ओम सोनी " मधुर ", प्रमोद शर्मा, दिनेश सोनी, करण गौतम, योगेंद्र नामा हम्पी, सोनू नेता, हेमंत मीणा, लक्ष्मीकांत मालव, शिवराज सैनी, निरंजन सोनी, दिनेश गौतम, दिनेश गुप्ता, धनराज चौरसिया, राजेंद्र गर्ग, मुकेश भटनागर सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.
विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर आर एस एस की बैठक का किया आयोजन अंता 7 जनवरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारीयों को लेकर अंता नगर के प्रताप बस्ती, ब्रह्मपुरी हनुमान जी महाराज के मंदिर पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें आर एस एस के शताब्दी वर्ष को पुरे उल्लास और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिए गए उत्सव समिति अध्यक्ष गणेश राठौड़ (पलायथा वाले), बस्ती पालक बाबूलाल मालव एवं अनिलशर्मा ने बताया कि 1 फरवरी को प्रताप बस्ती में एक भव्य सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैकड़ो माताएं बहने व मंगल कलश के साथ निकलेंगी, साथ ही हजारों सनातनी शोभायात्रा के साथ रहेंगे , शोभायात्रा में भिन्न-भिन्न समाज के लोगों द्वारा महापुरुषों की जीवंत झाकीया बनाई जाएंगी. हिंदू सम्मेलन में सनातन धर्म के संत-महंत व संघ के वक्ता शताब्दी वर्ष पर हिंदूत्वनिष्ट विचार साझा करेंगे। कलश यात्रा ब्रह्मपुरी बालाजी से शुरू होकर बस्ती में भ्रमण करते हुए गढ़ प्रांगण में संपन्न होगी. इससे पूर्व नगर को भव्य केसरिया पताकाओ से सजाया जाएगा. योजनागत कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं तथा कार्यकर्ताओं की टोलियाँ बनाकर जिम्मेदारी दी गई है . बैठक में उत्सव समिति अध्यक्ष गणेश लाल राठौर , राधेश्याम सिंगोदिया , ओम सोनी " मधुर ", प्रमोद शर्मा, दिनेश सोनी, करण गौतम, योगेंद्र नामा हम्पी, सोनू नेता, हेमंत मीणा, लक्ष्मीकांत मालव, शिवराज सैनी, निरंजन सोनी, दिनेश गौतम, दिनेश गुप्ता, धनराज चौरसिया, राजेंद्र गर्ग, मुकेश भटनागर सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए.
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- #anarchy राजस्थान पुलिस का हाल: इज्जत, इकबाल सब खत्म, कमजोरों और गरीबों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को दबाना और ताकतवर लोगों की चाकरी करना, यहां ईमानदार के साथ ही अन्याय हो रहा है...1
- आज का यह स्पेशल बुलेटिन हमारे लाडले बेटे अग्निवेश के चरणों में समर्पित। आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत शत नमन। आत्मक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। मेरा अग्निवेश, बेटा 49 साल का आज हमारे बीच नहीं रहा। एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाये इससे बुरा और क्या हो सकता है। अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था। वहां accident हो गया। वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था। हमें लगा सब ठीक हो जाएगा... लेकिन अचानक cardiac arrest हो गया। और हमारा वच्चा हमें छोड़कर चला गया। 3 जून 1976 को पटना में जब अग्निवेश हमारी दुनिया में आया, वो पल आज भी आंखों के सामने है। एक middle class Bihari परिवार में जन्मा था अग्नि। तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक पल आज बहुत याद आ रहा है बेटा। अपनी माँ का दुलारा अग्नि बचपन में बेहद चंचल और शरारती था। हमेशा हँसता, हमेशा मुस्कुराता| यारों का यार था। वो, और अपनी बहन Priya को लेकर सबसे प्रोटेक्टिव भी। उसने Mayo College, Ajmer में पढ़ाई की। बेहद strong personality थी अग्नि की - boxing champion, horse riding का शौकीन, और कमाल का musician। उसने Fujeirah Gold जैसी शानदार कंपनी खड़ी की, और Hindustan Zinc का Chairman भी बना। लेकिन इन सबसे ऊपर अग्नि बेहद simple था। हमेशा अपने friends और colleagues के बीच में ही रहता था। जिससे भी मिलता, उसे अपना बना लेता था। वो हमेशा ज़मीन से जुड़ा रहा सीधा, सच्चा, जिंदादिली और इंसानियत से भरा अग्नि का जीवन था। वो सिर्फ बेटा नहीं था - वो मेरा दोस्त था, मेरी शान था, मेरी पूरी दुनिया था। मैं और किरन टूट से गए हैं। बस यही सोच रहे हैं कि हमारा बेटा तो चला गया। लेकिन जो लोग हमारे वेदांता में काम करते हैं, वो सब अग्निवेश ही तो हैं। वो सब हमारे बेटे-बेटियां हैं। मेरा और अग्नि का सपना था, हिंदुस्तान को आत्मनिर्भर बनाना। वो हमेशा कहता था - "पापा, हमारे देश में क्या नहीं है? फिर हम किसी से पीछे क्यों रहें?” हमारी दिली इच्छा यही रही कि देश का कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई बच्चा अनपढ़ न रहे।, हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो, और सभी युवाओं को रोज़गार मिले। मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगायेंगे। आज फिर वो वादा दोहराता हूँ। अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा। और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा। हम उन सभी मित्रों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते हैं जो हमेशा अग्निवेश के साथ रहे। अभी तो साथ मिलकर बहुत कुछ करना था अग्नि। तुम्हें पूरी जिंदगी जीनी थी। कितने सपने थे, कितने अरमान थे, सब कुछ अधूरा ही रह गये। समझ नहीं आता, तुम्हारे बिना अब ज़िन्दगी कैसे कटेगी बेटा। तुम्हारे बिना ज़िंदगी हमेशा अधूरी रहेगी, लेकिन तुम्हारे सपने अधूरे नहीं रहने दूंगा। वेदांत के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल जी को इस दुख धडी में ढांढस वधारहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर ओमबिरला गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सड़क मंत्री नितिन गडकरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। हजारों डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार सभी अनिल जी के सुपुत्र के निधन पर गाहन शोक जाता रहे हैं। और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। और परमात्मा से प्रार्थना कर रहे हैं कि अग्निवेश को अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें। और अनिल जी के परिवार पर आए इस भीषण दुख को उन्हें सहन करने की शक्ति दे। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हैड रमेश गांधी ने अनिल जी को सांत्वना देते हुए कहा है। कि आपका बेटा अजर है अमर है मात्र उसका शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ है। प्रदेश के करोड़ों युवकों की आश बनकर आपके साथ खड़ा है।1
- डायनामिक मैडिटेशन1
- रावतभाटा नगरपालिका ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए हाट चौक में दुकानों के बाहर हो रहें अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर। रावतभाटा नगरपालिका ने गुरुवार को सुबह 11 बजे के लमसम नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर के नेतृत्व में की बड़ी कारवाई। मुकेश नागर ने बताया कि अतिक्रमण के संबंध में पूर्व में ही विक्रेताओं को आम सूचना के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। उसके उपरांत भी विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान के आगे ठेले, बोर्ड, छप्पर, पलंग आदि सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा था। जिससे मुख्य मार्ग एवं हाट चौक में बने मार्ग अवरुद्ध हो रहे थे। जिसको देखते हुए नगरपालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण दल द्वारा हाट चौक में अव्यवस्थित रूप से लगी दुकाने, ठेले, छप्पर आदि के कारण सफाई कार्य करने में भी काफी असुविधा उत्पन्न हो रही थी। जिसके चलते अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व रावतभाटा नगरपालिका जाप्ता रहा मोजूद।1
- Post by Ratan Saini1
- 📍 नैनवां जय जवान, जय किसान किसान आन्दोलन 2026 , किसान महापंचायत बून्दी राजस्थान किसान हित में काम करेगा,वहीं जनप्रतिनिधि बनेगा बार बार खाया धोखा है, किसानो जागो मौका है। किसान भाईयो राम,राम सा. किसान भाईयो अपने हक के लिए अब आपको जागना होगा .. फसल खराबा का मुआवजा,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम,प्रत्येक ग्रांम सहकारी समिति स्तर पर खरीद केन्द्र खुलवाने,नैनवां में स्वीकृत गौण मण्डी को चालू करवाने,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सम्पूर्ण खरीद गारंटी का कानून बनाये जाने,खाद,बीज की समस्याओ के समाधान को लेकर किसान महापंचायत के आव्हान पर एक जनवरी 2026 से तहसील कार्यालय परिसर के बाहर हल को उल्टा गाढ़ कर किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ये धरना किसानो की आवाज को बुलंद किया जाने के लिए दिया जा रहा है। आपको लगे कि यह धरना हमारे हक के लिए है,तो धरने पर पहुॅच कर खुला समर्थन करे। आखिरी उपाय- किसानो को अब पार्टी धर्म छोड़कर किसान संगठन के साथ जुड़ कर किसान आन्दोलन को खड़ा करना पड़ेगा। आज बिना मांगे कुछ नहीं मिलता है,इसलिए जागो उठो,सोचो,किसानो का साथ दो। किसान महापंचायत संगठन के प्रयास से कई सफलताए मिली है। आपको फसल खराबा सहित अन्य समस्याओ का समाधान अवश्य मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। आप किसान यज्ञ में सहयोग करे। विनीत किसान महापंचायत के सभी पदाधिकारीगण सर्म्पक सूत्र,9461752453,9928777988,9460025135,96601204581
- मजदूरों का आक्रोश चरम पर, सरकार पर भूमाफिया के दबाव में होने का आरोप -कोटा कलेक्ट्रेट के गेट पर जाम लगाकर तीन घंटे किया प्रदर्शन -बकाया भुगतान की मांग को लेकर 325वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना कोटा। जेके सिंथेटिक फैक्ट्री के बंद होने के बाद पिछले 28 वर्षों से बकाया वेतन की मांग को लेकर संघर्षरत मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना गुरूवार को 325वें दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर सीटू के बैनर तले जारी रहा। धरने में सैकड़ों मजदूर, महिलाएं और उनके परिजन शामिल रहे, जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट गेट को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। नारेबाजी के बीच मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से तत्काल बकाया वेतन भुगतान की मांग की। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 18 फरवरी 2025 से शुरू हुआ यह धरना अब 325 दिनों तक पहुंच चुका है। सीटू के नेतृत्व में कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर सहित अन्य नेताओं के मार्गदर्शन में मजदूर और उनके परिवार लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला कलेक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।सरकार ने फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण कर ली है, लेकिन इसके बाद भी तीनों मजदूर यूनियनों के नेताओं से कोई वार्ता नहीं की। मजदूर नेता कामरेड उमाशंकर ने सवाल उठाया कि "आखिर सरकार और प्रशासन की क्या मजबूरी है? किसके दबाव में मजदूर नेताओं से बात तक नहीं की जा रही है। मजदूरों ने लगाया गंभीर आरोप धरने को संबोधित करते हुए कामरेड हबीब खान और कामरेड उमाशंकर ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार "अराफात और कोटा के भूमाफिया" के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, "मजदूर अपनी मेहनत का बकाया वेतन मांग रहे हैं, किसी भीख नहीं। हम लाल झंडे के क्रांतिकारी सिपाही हैं और संघर्ष में जीत हासिल करके ही लौटेंगे।"मजदूरों ने किसान आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर एक साल 13 दिन चले आंदोलन से केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था। उन्होंने चेतावनी दी कि जेके मजदूरों की लड़ाई अब 11 महीने पूरे होने वाली है और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोटा की आम जनता लामबंद हो रही है। आने वाले दिनों में और तेज होगा आंदोलन मजदूर नेताओं ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सभी शर्तें लागू कर बकाया वेतन भुगतान नहीं हुआ तो धरना और तेज होगा। गुरूवार को मानव श्रृंखला के बाद आने वाले दिनों में मुख्य सड़क जाम करने की योजना है। धरने को इन नेताओं ने किया संबोधित गुरूवार को 325 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड केदार जोशी, कामरेड राजू देवी, कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया। प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में कामरेड कालीचरण सोनी, रामभरोस, मोहम्मद मंसूरी, अब्दुल सलाम, बने सिंह, सीताराम, मांगीलाल, गणेश प्रसाद, तुलसीराम, ओमप्रकाश पाल, हनुमान सिंह, गुलाब शंकर, बच्चन जयसवाल, लटूरलाल सहित सैकड़ों मजदूर और महिलाएं शामिल रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा- "बकाया वेतन मिले बिना धरना नहीं उठेगा। मुख्य रोड जाम करने की चेतावनी सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बाद भी देरी से मजदूर आक्रोशित हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश लागू करवाकर बकाया भुगतान करवाया जाए। बैरवा ने चेतावनी दी कि अगर वार्ता नहीं हुई तो मुख्य रोड जाम होगा।4