शंकरपुर में पैक्स चुनाव के पहले दिन उमड़ा उत्साह, अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन शुरू शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। नामांकन के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। पूरी प्रक्रिया बीडीओ तेज प्रताप की कड़ी निगरानी में संपन्न कराई जा रही है। पहले दिन का गणित: 7 दावेदारों ने ठोंकी ताल नामांकन के पहले दिन कुल 7 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें चुनावी घमासान की शुरुआती झलक देखने को मिली: अध्यक्ष पद: कुल 03 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सदस्य पद: कुल 04 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। पंचायत वार स्थिति: सोनवर्षा और मौरा कवियाही में हलचल आज मुख्य रूप से दो पंचायतों में चुनावी सरगर्मी सबसे अधिक रही: सोनवर्षा पंचायत: यहाँ अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। मौरा कवियाही पंचायत: इस पंचायत से सदस्य पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। "नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर कर्मियों की तैनाती है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। पहले दिन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।" — तेज प्रताप, बीडीओ, शंकरपुर समर्थकों का उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह से ही समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। जैसे ही उम्मीदवार नामांकन कर बाहर निकले, समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मुस्तैदी दिखी।
शंकरपुर में पैक्स चुनाव के पहले दिन उमड़ा उत्साह, अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए नामांकन शुरू शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है। नामांकन के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। पूरी प्रक्रिया बीडीओ तेज प्रताप की कड़ी निगरानी में संपन्न कराई जा रही है। पहले दिन का गणित: 7 दावेदारों ने ठोंकी ताल नामांकन के पहले दिन कुल 7 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसमें चुनावी घमासान की शुरुआती झलक देखने को मिली: अध्यक्ष पद: कुल 03 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सदस्य पद: कुल 04 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की। पंचायत वार स्थिति: सोनवर्षा और मौरा कवियाही में हलचल आज मुख्य रूप से दो पंचायतों में चुनावी सरगर्मी सबसे अधिक रही: सोनवर्षा पंचायत: यहाँ अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। मौरा कवियाही पंचायत: इस पंचायत से सदस्य पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। "नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर कर्मियों की तैनाती है ताकि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। पहले दिन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।" — तेज प्रताप, बीडीओ, शंकरपुर समर्थकों का उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सुबह से ही समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। जैसे ही उम्मीदवार नामांकन कर बाहर निकले, समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मुस्तैदी दिखी।
- सुपौल सीईओ आनंद कुमार मंडल पर डॉक्टर अमन कुमार के द्वारा लगाए गए पंजी 2 में जमीन हेरा फेरी करने के आरोप को बताया गलत है करेंगे कानूनी कार्रवाई। जहां खबर को आज बुधवार दोपहर 2:00 बजे खबर को कवरेज किया गया है। साथ ही मौके पर सुपौल सीईओ आनंद कुमार मंडल ने कहा कि अगर कोई सबूत है तो न्यायालय एवं विभाग को दे और विभाग मेरे ऊपर कार्रवाई करेंगे1
- राजद नेता धीरेन्द्र यादव सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत अन्तर्गत बराही गांव पहुंच कर शांति भोज में हुए शामिल परिजन को दिया सांत्वना।1
- मेरे सामने पीलर ढलाई हो गया 💞🥰1
- simari bakhtiyarpur anumandali aspataal mein karypali ek Sahi time per nahin aata Hai bina time aata hai isliye marijon ka pareshani ke Sama karna padta hai1
- Post by Jitendra Kumar1
- Post by User39294
- Post by User39294
- Post by Sachin Kumar1
- Post by Shejad Alarm1