Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिग ब्रेकिंग ---छबडा। एसडीएम को बापचा के लोगों ने अवेध तरीके से फ्लाईएश बाहर भेजने के मामले में ज्ञापन सौंपा हे।💫🫥🔜 खोज न्यूज
खोज न्यूज
बिग ब्रेकिंग ---छबडा। एसडीएम को बापचा के लोगों ने अवेध तरीके से फ्लाईएश बाहर भेजने के मामले में ज्ञापन सौंपा हे।💫🫥🔜 खोज न्यूज
More news from Jhalawar and nearby areas
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- Post by Ramniwas Prajapati1
- अशोकनगर जिला जनसुनवाई मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह आवेदकों की समस्याओं को सुन रहे हैं एवं निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। #Jansunwai #AshokNagar1
- Post by राजेश पाटीदार1
- कोटा,, 302 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से जे के मजदूरों को भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले 18 फ़रवरी 2025 से चल रहा जिला कलेक्ट्रेट सामने जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। धरना का. हबीब खान का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व चल रहा है। लगातार धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ की भागीदारी बनी हुई है। संघर्ष मे महिलाओ के शामिल होने से जे के मजदूरों ओर यूनियन नेताओं को ताकत मिली है धरना स्थल से जानकारी देते हुए का. अली मोहम्मद ने बताया की आज धरने का 302 वा दिन है सरकार के खिलाफ मजदूरों ओर महिलाओ मे बकाया वेतन भुगतान करने मे की जा रही देरी को लेकर गुस्सा ओर आक्रोश बढ़ता जा रहा है धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. उमाशंकर का. पुष्पा खींची,का. सतीश चंद, का. कालीचरण, का. हनुमान सिंह,व ने मजदूर नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द तमाम मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान किया करो अन्यथा हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करने कोमजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी। 302 वे दिन धरने मे मजदूरों की उपस्थिति के बारे मे बताते हुए का. महावीर प्रसाद ने कहा की धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 302 वे दिन 624 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए शामिल है. धरने मे का. केदार जोशी, मदन मोहन शर्मा, लटूरलाल, शिशुपाल सिँह, छितर लाल, गिरजाशंकर पांडे, गणेशप्रसाद, शिवकुमार, रामफुल, अनीसा, रेशमा देवी, कैलाशी बाई, निर्मला बाई सहित सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर ओर सीटू के कार्यकर्ता एवं महिलाए 11 महीनो से बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने डटे हुए है आखिर कब होगा मजदूरों के साथ न्याय।4
- सीटू कार्यकर्ताओं ने 4 श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन -कोटा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली -इटावा में यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर की नारेबाजी इटावा/कोटा। केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर 2025 को लागू की गई चार मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के खिलाफ सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के राष्ट्रीय आह्वान पर राजस्थान में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। कोटा जिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जबकि इटावा में निर्माण मजदूरों ने श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर और नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक ये संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। कोटा में विशाल रैली और प्रदर्शन सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर कोटा जिले में जिला कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा प्रदर्शन हुआ। सीटू महामंत्री comrade उमाशंकर, comrade हबीब खान और comrade नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कारियों ने रैली निकालकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। इटावा में प्रतियां जलाईं, लाल झंडा फहराया इटावा में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर और महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नेतृत्व में क्षेत्र के निर्माण मजदूरों और कार्यकर्ताओं ने सीटू बैनर तले प्रदर्शन किया। उन्होंने चार श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर जोरदार नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से इन संहिताओं को तुरंत रद्द करने की मांग की। यूनियन अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर ने कहा कि सरकार द्वारा ये मजदूर विरोधी संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, तब तक सीटू का आंदोलन जारी रहेगा। इटावा में प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल इटावा में प्रदर्शन करने वालों में अमोलक चंद, भोजराज नागर, शंकरलाल, बबलू शेरावत, राकेश कुमार, प्रेम पेटर, सुरेश कुमार, संजय महावर, सोनू, रामफुल सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। मजदूरों के अधिकारों पर हमला सीटू यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों के पक्ष में 2019-2020 में लाए गए चार श्रम संहिताओं से 44 केंद्रीय श्रम कानूनों में से 29 को समाप्त कर दिया। इनके लागू होने से बेरोजगारी बढ़ेगी, शोषण बढ़ेगा, काम के घंटे अधिक होंगे, स्थायी रोजगार खत्म होगा, यूनियन बनाने और हड़ताल का अधिकार छिनेगा, वेतन कम होगा तथा पेंशन, ग्रेच्युटी, बोनस, प्रॉविडेंट फंड, बीमा और असंगठित क्षेत्र के लाभ समाप्त हो जाएंगे। सीटू ने इसका लगातार विरोध किया, लेकिन सरकार ने 21 नवंबर 2025 को इन्हें लागू कर दिया।4
- पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को मिली जान से मारने की धमकी के बाद कुशवाह समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन1
- अशोकनगर वरिष्ठ नागरिक हमारे मार्गदर्शक होते हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह आज कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शंकरपुर मगरदा अशोकनगर में संचालित अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों से वृद्धाश्रम के संचालन एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1