हरदा रहटगाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता - अंधे क़त्ल का 72 घंटे में हुआ खुलासा घटना का विवरणः दिनांक 10/10/25 को सुबह लगभग 08 बजे रहटगाँव पुलिस को सूचना मिली की वनक्षेत्र बडझिरी बोबदा रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव रोड किनारे पड़ा हुआ है, सूचना की तस्दीक हेतु रहटगांव थाना प्रभारी मनोज दुबे अपने बल के साथ मौके पर रवाना हुए और मर्ग जांच प्रारम्भ की | प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नर्मदापुरम से FSL अधिकारी को बुलाया जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया | मर्ग जांच करते मृतक की पहचान बिच्छापुर निवासी दयाराम मौर्य उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई, मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित हुए जिनके समक्ष मर्ग जांच की आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश पतारासी के प्रयास शुरू किये गए। घटना पर से थाना रहटगांव में मर्ग क्र 39/25 धारा 194 BNSS का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। शव के पोस्टमोर्टम से स्पष्ट हुआ की मृतक की हत्या कर उसे जलाया गया है। पुलिस कार्यवाहीः- घटना की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर FSL से मौके एवं शव का निरीक्षण करवाया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक भी घटनास्थल पहुंचे और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए । मृतक की पहचान वहां उपस्थित एक व्यक्ति द्वारा की गई , आधार कार्ड व परिजनों द्वारा पहचान की पुष्टि की गई | अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु थाना रहटगांव, थाना टिमरनी एवं साइबर सेल हरदा का विशेष दल गठित कर कार्यवाही शुरू की गई, मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया की मृतक को अंतिम बार सलीम उर्फ़ सल्लाम पिता शब्बीर शाह निवासी लाइन पार टिमरनी के साथ दिनांक 09/10/25 को देखा गया था, उसके बाद से ही वो लापता था। साक्ष्य एवं मृतक के परिजनों के कथनों के आधार पर प्रथम दृष्टया सलीम उर्फ़ सल्लाम पिता शब्बीर शाह को हत्या का आरोपी पाया गया जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते बताया की उसका मृतक के साथ पैसो का लेन देन था, मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था जिससे तंग होकर आरोपी ने मृतक को योजना बनायीं और उसे बहला फुसलाकर शादी के लिए लड़की दिखाने,बाइक से जंगल की तरफ ले गया जहां मृतक को उसने नशा करवाया और मौका देखकर डंडे से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को मिटाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकाल दयाराम के ऊपर डालकर आग लगा दी। पुलिस द्वारा प्रकरण में थाना रहटगांव में अपराध क्र 302 धारा 103(1), 238 BNS का पंजीबद्ध कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया है। रहटगांव पुलिस द्वारा अंधे क़त्ल का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी कर व्यावसायिक दक्षता का परिचय दिया गया । विशेष भूमिका एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रहटगाँव मनोज दुबे, उनि अजय रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सोलंकी, सउनि भूपेंद्र वाडिवा, प्र.आर. देवेन्द्र सूरमा, प्र.आर. बुदेश जोठे,प्र. आर. प्रदीप रघुवंशी, आर.कमलेश परिहार, आर.चालक सोनू, आर. चालक संजू, आर. मुकेश धुर्वे, आर. महेंद्र रघुवंशी, आर. ब्रजेश चौहान ,आर. राकेश पटेल, कैलाश की आरोपी की धरपकड़ एवं अंधे क़त्ल के खुलासे में विशेष भूमिका रही ।
हरदा रहटगाँव पुलिस को मिली बड़ी सफलता - अंधे क़त्ल का 72 घंटे में हुआ खुलासा घटना का विवरणः दिनांक 10/10/25 को सुबह लगभग 08 बजे रहटगाँव पुलिस को सूचना मिली की वनक्षेत्र बडझिरी बोबदा रोड पर किसी अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव रोड किनारे पड़ा हुआ है, सूचना की तस्दीक हेतु रहटगांव थाना प्रभारी मनोज दुबे अपने बल के साथ मौके पर रवाना हुए और मर्ग जांच प्रारम्भ की | प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नर्मदापुरम से FSL अधिकारी को बुलाया जाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करवाया गया | मर्ग जांच करते मृतक की पहचान बिच्छापुर निवासी दयाराम मौर्य उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई, मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित हुए जिनके समक्ष मर्ग जांच की आवश्यक कार्यवाही कर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश पतारासी के प्रयास शुरू किये गए। घटना पर से थाना रहटगांव में मर्ग क्र 39/25 धारा 194 BNSS का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। शव के पोस्टमोर्टम से स्पष्ट हुआ की मृतक की हत्या कर उसे जलाया गया है। पुलिस कार्यवाहीः- घटना की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर FSL से मौके एवं शव का निरीक्षण करवाया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक भी घटनास्थल पहुंचे और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए । मृतक की पहचान वहां उपस्थित एक व्यक्ति द्वारा की गई , आधार कार्ड व परिजनों द्वारा पहचान की पुष्टि की गई | अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) टिमरनी द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु थाना रहटगांव, थाना टिमरनी एवं साइबर सेल हरदा का विशेष दल गठित कर कार्यवाही शुरू की गई, मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह पाया गया की मृतक को अंतिम बार सलीम उर्फ़ सल्लाम पिता शब्बीर शाह निवासी लाइन पार टिमरनी के साथ दिनांक 09/10/25 को देखा गया था, उसके बाद से ही वो लापता था। साक्ष्य एवं मृतक के परिजनों के कथनों के आधार पर प्रथम दृष्टया सलीम उर्फ़ सल्लाम पिता शब्बीर शाह को हत्या का आरोपी पाया गया जिसने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते बताया की उसका मृतक के साथ पैसो का लेन देन था, मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था जिससे तंग होकर आरोपी ने मृतक को योजना बनायीं और उसे बहला फुसलाकर शादी के लिए लड़की दिखाने,बाइक से जंगल की तरफ ले गया जहां मृतक को उसने नशा करवाया और मौका देखकर डंडे से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को मिटाने के लिए बाइक से पेट्रोल निकाल दयाराम के ऊपर डालकर आग लगा दी। पुलिस द्वारा प्रकरण में थाना रहटगांव में अपराध क्र 302 धारा 103(1), 238 BNS का पंजीबद्ध कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया है। रहटगांव पुलिस द्वारा अंधे क़त्ल का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी कर व्यावसायिक दक्षता का परिचय दिया गया । विशेष भूमिका एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी रहटगाँव मनोज दुबे, उनि अजय रघुवंशी, सउनि ब्रजमोहन सोलंकी, सउनि भूपेंद्र वाडिवा, प्र.आर. देवेन्द्र सूरमा, प्र.आर. बुदेश जोठे,प्र. आर. प्रदीप रघुवंशी, आर.कमलेश परिहार, आर.चालक सोनू, आर. चालक संजू, आर. मुकेश धुर्वे, आर. महेंद्र रघुवंशी, आर. ब्रजेश चौहान ,आर. राकेश पटेल, कैलाश की आरोपी की धरपकड़ एवं अंधे क़त्ल के खुलासे में विशेष भूमिका रही ।
- https://youtu.be/yMdiiPubr6M?si=waWYaY7IjuRkdUn9 Narsinghpur गोटेगांव में बस संचालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, छेत्र में फैली सनसनी,परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप1
- केक काट कर मनाया जिलाध्यक्ष रामसनेही पाठक जी का जन्मदिन1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- 📰📰1
- श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन भव्यता व अनुशासन के साथ ऐतिहासिक रूप से संपन्न श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण विधि समारोह पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं भव्यता के साथ अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री परमानंद विश्वकर्मा जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा जी के यशस्वी, दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह में देशभर से पधारे संगठन के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक एकता, सामाजिक उत्थान, भावी योजनाओं एवं समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर सार्थक विमर्श किया गया। शपथ ग्रहण विधि के माध्यम से नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का संकल्प लिया। माननीय नेतृत्व की संगठनात्मक क्षमता, स्पष्ट दृष्टिकोण एवं समाज के प्रति प्रतिबद्धता ने इस आयोजन को सामान्य से हटकर ऐतिहासिक, प्रेरणादायी एवं अनुकरणीय बना दिया। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन एकजुट, सशक्त एवं लक्ष्यबद्ध होकर समाज हित में निरंतर कार्य कर रहा है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन आने वाले समय में संगठन को नई दिशा, नई ऊर्जा एवं नया संकल्प प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। ऐसे सुव्यवस्थित, भव्य एवं सफल आयोजन के लिए माननीय राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा समस्त आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।1
- Post by हिमांचल आठिया (पत्रकार)1
- सागर के कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला मुख्य आरोपी नीलेश पटेल कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में। पुलिस ने आरोपी को बाजार में पैदल घुमाकर वारदात की तस्दीक कराई।1
- https://youtu.be/mWrZq1n-rAk?si=wqnLEPQzBlAVgZLb Narsinghpur "हमारा बरमान,स्वच्छ बरमान" अभियान की कहानी जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की जुबानी1