Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kaha ka video hai ye
User6791
Kaha ka video hai ye
More news from Panna and nearby areas
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1
- एक्सपोज़र विजिट मे गए अजयगढ़ के सरपंच,सचिव,व रोजगार सहायक अजयगढ़:-शासन के द्वारा दूसरी जिलों की ग्राम पंचायतो मे हो रहे अच्छे कार्यों की प्रगति को जनपद पंचायत राजनगर की ग्राम पंचायत धवाड़ व बमीठा का विजिट किया गया।अजयगढ़ से गए दल के द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत बमीठा पहुंचकर वहाँ बने हुए पंचायत भवन का निरिक्षण कराया गया।इसके बाद सभी को ग्राम धवाड़ का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर पंचायत के द्वारा बनाये गए रेन वाटर हार्बेस्टर का निरीक्षण कराया गया। पंचायत मे पदस्थ अधिकारियो के द्वारा किये गए कार्यों के बारे मे विस्तार से बताते हुए विभिन्न चर्चाये भी की गई।इस दौरान जनपद पंचायत से पीसीओ नवल पटेल व प्रीती मिश्रा के साथ साथ लगभग 20 ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक साथ मे रहे।3
- IPL ऑक्शन का कड़वा सच 😳 Green 25 करोड़… Conway ZERO! IPL अब नाम नहीं, रोल खरीदता है 🔥 #IPLAuction #CricketUpdate #IPLTruth #IndianCricket1
- महाराजा छत्रसाल 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पांच मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने जीते अपने मुकाबला देखिए खबर में ।1
- चित्रकूट अब तक एक भी अलावा की व्यवस्था नहीं की है1
- जंगली सुअर का शिकार कर ले जा रहे दो आरोपी पिता-पुत्र को वन विभाग की टीम ने पकड़ा रिपोर्ट - पुष्पेंद्र रैकवार1
- बांदा में लगेगा आस्था का महाकुंभ बांदा आगमन परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 16जनवरी से 20जनवरी 2026 तक हनुमान कथा का आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी1
- *उपार्जन केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी* ------------ कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अमानगंज के प्रभारी समिति प्रबंधक एवं उपर्जान केन्द्र प्रभारी रामशरण तिवारी को नोटिस जारी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र अमानगंज में तुलाई कार्य में अव्यवस्थाओं के संबंध में जारी नोटिस में उल्लेखित है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा शासन की उपार्जन नीति अनुसार पंजीकृत पात्र कृषकों की उपज का नीति अनुसार उपर्जान न करने के साथ ही किसानों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। गत 16 दिसम्बर को कृषकों के उपज उपार्जन में व्यवधान भी हुआ और किसानों को चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर जारी किए गए नोटिस का स्पष्ट कारणों सहित तीन दिवस में समक्ष में जवाब चाहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही व दुराचरण तथा दण्ड प्रक्रिया के तहत दोषी मानकर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन क्षेत्रीय कार्यालय सागर द्वारा भी धान भण्डारण के दौरान हुई अनियमितताओं के संबंध में पं. श्री छोटेलाल रावत वेयरहाउस (गोदाम संचालक) अमानगंज भारती रावत को गोदाम नंबर 20 की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए निर्देशित किया गया है अन्यथा गोदाम में मैपिंग नहीं की जाएगी और न ही गोदाम में किसी प्रकार का स्कंध भण्डारण किया जाएगा। भविष्य में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।1