पत्नी निकली पति की हत्या की कातिल प्रेमी शाहरुख से कराई हत्या रविकांत मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी शाहरुख गिरफ्तार पत्नी से कर रही पुलिस पूछताछ धौलपुर - रविकांत मर्डर केस का खुलासा बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान के बाद कर दिया है। इस निर्मम हत्याकांड को मृतक की पत्नी रजनी ने अपने आशिक शाहरुख से कराया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।
पत्नी निकली पति की हत्या की कातिल प्रेमी शाहरुख से कराई हत्या रविकांत मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी शाहरुख गिरफ्तार पत्नी से कर रही पुलिस पूछताछ धौलपुर - रविकांत मर्डर केस का खुलासा बुधवार को कोतवाली थाना पुलिस ने अनुसंधान के बाद कर दिया है। इस निर्मम हत्याकांड को मृतक की पत्नी रजनी ने अपने आशिक शाहरुख से कराया है। कोतवाली पुलिस ने हत्या आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था। युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था।
- धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके में गत 15 दिसंबर को नौकरी देने के नाम पर बहन भाई को घर बुलाने और भाई को डॉक्युमेंट की फोटो कॉपी कराने के बहाने बाहर भेजकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरएसी के जवान को पुलिस ने 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से महिला के वस्त्र बुरका में गिरफ्तार किया था.पुलिस ने आज बुधवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं. पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि एएसआई दिनेश चंद्र ने आरोपी आरएसी का बर्खास्त जवान रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह ठाकुर उम्र 58 साल निवासी सामौर,हाल निवास पोखरा पुरा थाना कोतवाली धौलपुर को धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से पॉक्सो न्यायाधीश ने आरोपी जवान को 14 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं.लोक अभियोजक मिश्रा ने बताया कि अनुसन्धान अधिकारी ने मामले में सभी कार्रवाई पूरी कर ली हैं.4
- 28.12.2025 को एक मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को जूते और चप्पल से बुरी तरीके से एत्मादपुर थाना क्षेत्र चौराहे पर जमकर पीटा जो प्रेमिका है वह गलत तरीके से पत्रकारिता का नाम बदनाम करने पर तुली हुई थी और एक शख्स जिसका नाम जीतू है उसके संग मिलकर ठगी करने का काम भी करती थी जिसके उपरांत पुलिस ने एक वर्ष पहले उस महिला को जेल भेजा था उसके बाद वह जेल से रिहा होने के बावजूद भी नहीं मानी और जीतू नामक शख्स के संग इसी तरीके से ठगी का काम करती रही जीतू की पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को एत्मादपुर चौराहे पर जमकर चप्पल और घुसो से पीटा अपनी पत्नी को देख जीतू वहां से फरार हो गया और महिला ने अपने पति की प्रेमिका को पकड़ कर बुरी तरीके से पीटने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो सोरों से वायरल हो रहा है नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- मर्सिडीज से गमला चोरी! योगी बोले—“पकड़ते तो तमाशा बनता, CCTV दिखाकर बुलाया” भारत तक न्यूज़ #cmyogi #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- पेट दर्द होने पर हॉस्पिटल आए युवक के पेट से निकले 9 टूथब्रश और औजार1
- Post by TALIM Ali1
- Post by Mueskh1
- धौलपुर पुलिस एडवाइजरी नव वर्ष 2026 सेलिब्रेशन पर शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात, धौलपुर पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी धौलपुर जिले में अगर आप नए साल मनाने के जोश में हुड़दंग करते पाए गए तो की जायेगी सख्त कार्यवाही, ऐसे लोगों पर पुलिस की रहेगी सख्त नजर नववर्ष 2026 के प्रारंभ में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जिले में पुलिस बल को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया है। आमजन न्यू ईयर पर सेलिब्रेट करने सड़कों पर निकलते है, इसको देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था पुख्ता की गई है। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस हेतु एडवाइजरी जारी की गई है, सभी आमजन से अपील है कि एडवाइजरी का पालन करें। ड्रंक & ड्राइव और रश ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी, अभय कमांड सेंटर एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही। सभी थानों एवं चौकियों के पुलिस बल सहित अतिरिक्त जाप्ता सड़कों पर रहकर व्यवस्था संभालेगा, साथ ही सघन चैकिंग भी की जाएगी। आज 31 दिसंबर की रात में होटलों, ढाबों समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें, क्षेत्र में फिक्स पिकेटस पर तैनात रहेगी पुलिस, मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी, आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी। ध्वनि प्रदूषक/विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, घाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की गई है। पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी,शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही। अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9530411842-9530411843 पर, डायल हंड्रेड 112/100 या संबंधित पुलिस थाने में दे सकते है|1
- धौलपुर: पत्नी ने ही प्रेमप्रसंग के चलते अपने ही पति की रच डाली हत्या की साजिश, युवक के ब्लाइंड मर्डर का सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई निर्मम हत्या, प्रेमी द्वारा पति को शराब पिलाकर नशे में ले आया था शेरगढ़ किले के जंगलों के पास , पत्थर से सिर कुचलकर शेरगढ़ किले के जंगलमें फेंक दिया था प्रेमी ने पति को, सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी1
- वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया। ब्लॉक प्रमुख के बेटे की फॉर्च्यूनर कार ने कॉलेज के बाहर एक छात्र की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक कार के नीचे फंसकर करीब 700 मीटर तक घिसटती चली गई। भारत तक न्यूज़ #Varanasi #RoadAccident #Fortuner #Student #LatestNews #upnews #breakingnews1