जौनपुर में नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार जौनपुर। थाना महराजगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष महराजगंज के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0-03/2025 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 भादवि) तथा मु0अ0सं0-170/2024 (धारा 467, 468, 471, 420, 406, 506 भादवि) में वांछित अभियुक्त भोलानाथ सिंह पुत्र धनवन्त सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना गोला बाजार, जनपद गोरखपुर, हाल पता गौतम गार्डन कॉलोनी, शिवपुर, थाना शिवपुर, जिला वाराणसी को बदलापुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी से जुड़े कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से धनराशि ऐंठता था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा धन की मांग किए जाने पर सतर्क रहें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक देव कुमार चौबे एवं कांस्टेबल शिवांशु ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जौनपुर में नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार जौनपुर। थाना महराजगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष महराजगंज के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0-03/2025 (धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 भादवि) तथा मु0अ0सं0-170/2024 (धारा 467, 468, 471, 420, 406, 506 भादवि) में वांछित अभियुक्त भोलानाथ सिंह पुत्र धनवन्त सिंह, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना गोला बाजार, जनपद गोरखपुर, हाल पता गौतम गार्डन कॉलोनी, शिवपुर, थाना शिवपुर, जिला वाराणसी को बदलापुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी से जुड़े कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से धनराशि ऐंठता था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा धन की मांग किए जाने पर सतर्क रहें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक देव कुमार चौबे एवं कांस्टेबल शिवांशु ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- ब्रेकिंग लखनऊ संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाई.. महानगर पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने निशातगंज में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.. यातायात व्यवस्था सुचारु करने के उद्देश्य से प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया.. सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया गया.. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई..1
- सारी खुदाई एक तरफ1
- Post by Raj Rathor1
- प्रयागराज में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में महिलाओं ने चुराए 14 लाख का जेवर1
- bahut purani line hai faisla Ho nahin Sakta bnavat ke vasulon per khushbu a nahin Sakta bnavat ke phoolon per jab bhi khushbu aane ka sambhavna Banega virginal ke vasulne per Radhe Radhe1
- समर्थक बृजेन्द्र कुमार #SherlynChopra #PanchayatChunav2026 #ग्रामप्रधान2026 #mauaima__प्रयागराज #अफजल #पूरेलीला #brijendrapatil #brijendrapatel #UPPanchayatElection #mauaima #brijendrakumar #DhruvRathee #Chamatkar #parati #pardhan #2026pardan #PhotoEditingChallenge #pardhanichunav #PardhanJi1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- बेंजामिन नेतन्याहू का ईरान के लोगों को संदेश-- "ईरान के बहादुर लोगों, अब समय आ गया है कि तुम अपनी आजादी के लिए खड़े हो जाओ। मैं तुम्हारे साथ हूँ, और इज़राइल के लोग तुम्हारे साथ हैं।"1