**आजमगढ़ जिले के अंबारी में शहीदाने करबला के सम्मान में निकला चेहल्लुम का जूलूस।** खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी गांव स्थिति रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंजुमन हुसैनिया की तरफ से शहीदाने करबला के सम्मान में चेहल्लुम का जूलूस अकीदत के साथ निकाला गया। इसके पूर्व मजलिस आयोजित की गई। मजलिस में उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर इस्लाम ने जिस पाक और सच्चे धर्म को दुनिया में फैलाया था। उसे ही बचाने के लिए उनके नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी कर्बला में शहीद हो गए । जुलूस में अलम, दुल दुल और इमाम हुसैन का ताबूत शामिल रहा। चेहल्लुम के जूलूस के साथ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान मौलाना सैय्यद शकील फ़राज़ लब बैक या हुसैन नारा लगाते चल रहे थे। जुलूस जब अंबारी माहुल रोड पर पहुंचा तो वहां अज़ादारो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान काफी संख्या में स्त्री और पुरूषों ने करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन करबला में किया गया गया।
**आजमगढ़ जिले के अंबारी में शहीदाने करबला के सम्मान में निकला चेहल्लुम का जूलूस।** खुरासन रोड। आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी गांव स्थिति रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंजुमन हुसैनिया की तरफ से शहीदाने करबला के सम्मान में चेहल्लुम का जूलूस अकीदत के साथ निकाला गया। इसके पूर्व मजलिस आयोजित की गई। मजलिस में उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर इस्लाम ने जिस पाक और सच्चे धर्म को दुनिया में फैलाया था। उसे ही बचाने के लिए उनके नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी कर्बला में शहीद हो गए । जुलूस में अलम, दुल दुल और इमाम हुसैन का ताबूत शामिल रहा। चेहल्लुम के जूलूस के साथ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान मौलाना सैय्यद शकील फ़राज़ लब बैक या हुसैन नारा लगाते चल रहे थे। जुलूस जब अंबारी माहुल रोड पर पहुंचा तो वहां अज़ादारो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान काफी संख्या में स्त्री और पुरूषों ने करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन करबला में किया गया गया।
- Faraz AzmiPhulpur, Azamgarh💐on 21 August
- *UP:* मथुरा में वकीलों ने डीएम कार्यालय से सड़क तक प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइन रोड को एक घंटे से जाम कर रखा है। वे अपनी माँगों को लेकर ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। यह प्रदर्शन शनिवार रात प्रशासन द्वारा 100 से अधिक वकीलों के चैंबरों पर चलाए गए बुलडोजर के विरोध में हो रहा है। प्रशासन का कहना है कि ये चैंबर कलेक्ट्रेट की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके बनाए गए थे।1
- भदोही ब्रेकिंग स्लग- गोपीगंज में चोरी की वारदात एंकर- कोतवाली से चंद दूरी पर एक ही रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ दिए। स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप, प्रिंटर और करीब 35 हजार रुपये नगद, जबकि पास की कॉटन यार्न दुकान से 2 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है।1
- Post by Suyash Kumar Mishra Ashu1
- मिर्ज़ापुर में दुबई के मेला1
- Post by Sarvar Ali2
- लोकेशन : अमृतसर,पंजाब दिनांक : 6 दिसंबर पीटेक्स मेले में वरुण सरीन नामक व्यक्ति ने मुस्लिम स्वामित्व वाली नॉनवेज दुकानों की पहचान की और दुकानों पर “हलाल” लिखने का निर्देश दिया। उसने दुकानदारों पर कलमा पढ़कर हलाल भोजन परोसने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।1
- Post by Santosh Kumar1
- अस्पताल गेट पर इंसानियत टूट गई- मध्य प्रदेश के सतना में सड़क हादसे में कमलेश रावत का पैर टूट गया। उन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं। एंबुलेंस के बाहर उल्टी करने के दौरान उसके छीटें गाड़ी पर पड़ गये अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेशर्म ड्राइवर ने मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस को धुलवाया एंबुलेंस संचालक जवाब-तलब किया गया है1